Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 23 मई,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 23 मई, 2021 – Product Launched by Various Banks

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 23 मई, 2021 – Product Launched by Various Banks | Latest Hindi Banking jobs_3.1

BANKING AWARENESS QUESTIONS

TOPIC – Product Launched by Various Banks



Q1. किस बैंक ने ‘IB-eNote’ नाम से एक हरित पहल शुरू की है?
(a) एसबीआई
(b) बीओआई
(c) इंडियन बैंक
(d) पीएनबी
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. किस बैंक ने ‘नम्मा चेन्नई स्मार्ट कार्ड’ लॉन्च किया है?
(a) बैंक ऑफ़ बड़ौदा 
(b)आईसीआईसीआई बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) पीएनबी
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना किस बैंक द्वारा शुरू की गई?
(a) एसबीआई
(b) बीओआई
(c) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(d) पीएनबी
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. किस बैंक ने “यूएनआई – कार्बन कार्ड” लॉन्च किया है?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) बीओआई
(c) इंडियन बैंक
(d) यूको बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. किस बैंक ने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म “डिजीगोल्ड” लॉन्च किया है?
(a) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक।
(b) पेटीएम पेमेंट्स बैंक।
(c) फिनो पेमेंट्स बैंक।
(d) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. YONO (You Only Need One एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे …………….. द्वारा पेश किया गया है।
(a) एसबीआई
(b) बीओआई
(c) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(d) पीएनबी
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. किस बैंक ने “वीयर एन पे” कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वियरेबल डिवाइस लॉन्च किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(c) एक्सिस बैंक
(d) फेडरल बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. किस बैंक ने एक नया डिजिटल भुगतान ऐप ‘DakPay’ लॉन्च किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(c)फिनो पेमेंट्स बैंक
(d) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. किस बैंक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए विशेष बचत खाता योजना फेडफर्स्ट (FedFirst) शुरू की है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b)आईसीआईसीआई बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d) फेडरल बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. किस बैंक ने पीओएस टर्मिनलों पर ‘SMS pay’ कार्यक्षमता शुरू की जो व्यापारियों को ग्राहकों से संपर्क रहित भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाती है?
(a) यस बैंक
(b)एचडीएफसी बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d)आईसीआईसीआई बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं 


Practice More Questions of BANKING AWARENESS for Competitive Exams:
ANSWER KEY
S1.Ans.(c)
Sol. Indian Bank has launched a green initiative named “IB-eNote” to enable a total paperless working environment. This tool enables processing and tracking of notes put up by various offices digitally.
S2.Ans.(b)
Sol. ICICI Bank partnered with the Greater Chennai Corporation (GCC) and Chennai Smart City Limited (CSCL) for the launch of the ‘Namma Chennai Smart Card’.
S3.Ans.(c)
Sol. Bank of Baroda (BoB) has recently launched the Atmanirbhar Women Gold Scheme as part of its Baroda Gold Loan.
S4.Ans.(a)
Sol. Union Bank of India has launched “UNI – CARBON CARD”, an HPCL co-branded credit card on the Rupay platform of NPCI.
S5.Ans.(d)
Sol. Airtel Payments Bank has launched “DigiGold”, a digital platform for customers to make investments in gold.
S6.Ans.(a)
Sol. YONO (You Only Need One) is an integrated digital banking platform offered by State Bank of India (SBI) to enable users to access a variety of financial and other services such as flight, train, bus and taxi bookings, online shopping, or medical bill payments.
S7.Ans.(c)
Sol. Axis Bank has launched a range of wearable contactless payment devices under the brand Wear N Pay.
S8.Ans.(b)
Sol. Department of Posts (DoP) and India Post Payments Bank (IPPB) have launched a new digital payment app ‘DakPay’ with a focus on transforming banking experience in the rural part of the country.
S9.Ans.(d)
Sol. Federal Bank has announced the launch of FedFirst, a special savings account scheme for children below 18 years of age. The account helps children develop healthy saving and spending habits, thereby giving them the freedom to save, spend and earn.
S10.Ans.(a)
Sol. YES BANK launched ‘SMS Pay’ functionality on POS terminals in partnership with Worldline, enabling merchants to accept contactless and remote payments from their customers.