Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 14 अप्रैल,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 14 अप्रैल, 2021

 बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 14 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Nationalization of Bank


Q1. बैंक राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर किस वर्ष में हुआ? 

(a) 1990

(b) 1980

(c) 1979

(d) 1984

(e) 1974


Q2. 1969 में बैंकिंग राष्ट्रीयकरण होने पर भारत का प्रधान मंत्री कौन था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) राजीव गांधी 

(c) इंदिरा गांधी

(d) पीवी नरसिम्हा राव

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q3. बैंक राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(a) छह

(b) सात

(c) नौ

(d) ग्यारह 

(e) आठ 

Q4. वर्ष 1969 में भारत में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? 

(a)14

(b)15

(c)21

(d)19

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. भारत में बैंकिंग विनियमन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

(a)1947

(b)1949

(c)1948

(d)1946

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. 1993 में किस राष्ट्रीयकृत बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया था?

(a) न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(b) पंजाब और सिंध बैंक

(c) इंडियन ओवरसीज बैंक

(d) लुधियाना बैंक

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? 

(a)1957

(b)1949

(c)1955

(d)1947

(e)1935

Q8. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(a)1 जनवरी 1947

(b)1 जनवरी, 1948

(c)1 जनवरी, 1950

(d)1 जनवरी, 1949

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. 1969 में इनमें से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था? 

(a) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 

(b) विजया बैंक

(c) पंजाब और सिंध बैंक

(d) आंध्र बैंक

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया गया?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका से पैसे उधार लेने के लिए    

(b) आईएमएफ दिशानिर्देशों का पालन करना 

(c) भारत सरकार को ऋण वितरण का अधिक नियंत्रण प्रदान करने के लिए

(d) विश्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करना 

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:


S1.Ans(b)

Sol. In April 1980, the second phase of nationalization came into effect and 6 more banks were nationalized.

S2.Ans(c)

Sol. Indira Gandhi was the Prime Minister of India when Banking Nationalization was done in 1969. 14 banks were nationalized on July 19, 1969.

S3.Ans(a)

Sol. In April 1980, the second phase of nationalization came into effect and 6 more banks were nationalized.

S4.Ans(a)

Sol. 14 banks were nationalized on July 19, 1969. Indira Gandhi was the Prime Minister of India when Banking Nationalization was done in 1969. 

S5.Ans(b)

Sol. The Banking Regulation Act has been passed in India in 1949.

S6.Ans(a)

Sol. The Government of India nationalized New Bank of India in 1980. Punjab National Bank acquired New Bank of India in 1993.

S7.Ans(c)

Sol. The Government of India nationalized the Imperial Bank of India in the year 1955 with the Reserve Bank of India taking a 60% stake and name was changed to State Bank of India.

S8.Ans(d)

Sol. The Reserve Bank of India was nationalized with effect from 1st January, 1949 on the basis of the Reserve Bank of India Act, 1948.

S9.Ans(a)

Sol. United Bank of India was nationalized in 1969. Total 14 banks were nationalized on July 19, 1969.

S10.Ans(c)

Sol. Banks were nationalized to give the government of India more control of credit delivery.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 14 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 14 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1