Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 23 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Seating Arrangement, Inequalities, Data Sufficiency पर आधारित है…
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक परिवार में, आठ सदस्य, अर्थात- R, E, X, B, Y, J, P और O हैं, जो एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। यहाँ तीन पीढ़ियाँ हैं जिसमें दो विवाहित युगल हैं एवं केवल दो महिला सदस्य हैं। B, O का नाना है और X के ठीक दाएं बैठा है। B की पुत्री, B के विपरीत बैठी है। R, P का दामाद है, जो J की माँ है। E, R का भाई है जो O का पिता है। E, X का पैटरनल अंकल है, जो P का ग्रैंडसन है। Y का भाई J है, जो अविवाहित है। J, O का मैटरनल अंकल है और Y के ठीक बाएँ बैठा है। Y, X की माँ है एवं B की केवल दो संतान हैं। R, Y का निकटतम पड़ोसी है। P, अपने किसी भी ग्रैंडसन के आसन्न नहीं बैठी है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह अविवाहित है।
Q1. X का पिता कौन है?
(a) P
(b) B
(c) R
(d) J
(e) E
Q2. Y की माँ के बाएँ से दूसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) X
(b) B
(c) R
(d) J
(e) E
Q3. निम्नलिखित में से कौन O के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) B
(c) R
(d) J
(e) E
Q4. R के बाईं ओर से गिने जाने पर R और E के मध्य कितने सदस्य बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से J का पिता कौन है?
(a) O
(b) X
(c) E
(d) R
(e) B
Directions (6-10): इन प्रश्नों में प्रतीक #, ©, π, $ और% नीचे दिए गए विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किए जाते हैं:
‘A# B’ का अर्थ ‘A, B’ से छोटा है
‘A © B’ का अर्थ ‘A, B’ से बड़ा है
‘A π B’ का अर्थ ‘A, B से या तो छोटा या बराबर है’
‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B से या तो बड़ा या बराबर है’
‘A % B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटे न ही बड़ा है’
निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, यह ज्ञात कीजिए कि निष्कर्ष I और II में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य हैं। उत्तर दीजिये।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q6. कथन: L $ M % Q © S # T π P
निष्कर्ष: I. P©M II. P π Q
Q7. कथन: W # H π I % C $ H © S
निष्कर्ष: I. W#S II. C$W
Q8. कथन: W % X © Y π Z © R % L
निष्कर्ष: I. W© L II. X π R
Q9. कथन: A # N % O π T π H # E
निष्कर्ष: I. H % O II. H©N
Q10. कथन: P © V % T # D # M $ F
निष्कर्ष: I. D ©V II. P © T
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं –
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b) यदि कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेले प्रयाप्त नहीं है
(c) यदि या तो कथन I अकेले या कथन II अकेले पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(e) यदि दोनों कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q11. पंक्ति में बाएं छोर से सोनाली का स्थान क्या है?
I. गौरी और सोनाली के मध्य 4 छात्र हैं. भावना गौरी के दायें से छठे स्थान पर है.
II. गिनी, सोनाली के बाएं से छठे स्थान पर और बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है.
Q12. P और Q के मध्य कितने छात्र बैठे हैं?
I. P, R के दायें से पांचवें स्थान पर और S के बाएं से छठे स्थान पर है. Q, R के दायें से छठे स्थान पर है.
II. 25 छात्रों की एक पंक्ति में, P बाएं छोर से पांचवें स्थान पर और Q दायें छोर से 20वें स्थान पर है.
Q13. G, H, I, J और K में से किसे तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?
I. G को H से 1 अंक कम प्राप्त हुआ है और K से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.
II. I और J को G से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.
Q14. N, Q से किस प्रकार संबंधित है?
I. C, Q की पुत्री है, जो D की माँ भी है.
II. B, C का भाई है और N, D की पत्नी है.
Q15. A, B, C, D और E में से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं?
I. D को A से अधिक और C से कम अंक प्राप्त हुए हैं. तथा, B को A से अधिक और E से कम अंक प्राप्त हुए हैं.
II. E को C से कम और B और D से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. A को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं.
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE