Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 10 दिसंबर Quiz for...

Current Affairs 10 दिसंबर Quiz for IBPS 2020 Mains Exams: Karad Janata Sahakari Bank, ADB, NTPC, UNICEF, YuWaah.

Current Affairs 10 दिसंबर Quiz for IBPS 2020 Mains Exams: Karad Janata Sahakari Bank, ADB, NTPC, UNICEF, YuWaah. | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप IBPS 2020 Mains Exams के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 10 दिसंबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे  Karad Janata Sahakari Bank, ADB, NTPC, UNICEF, YuWaah आदि पर आधारित हैं 

  

Q1. ‘क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (CCPI) 2021’ में भारत की रैंक क्या है?

(a) 10

(b) 15

(c) 07

(d) 21

(e) 23

Q2. नेपाल और चीन द्वारा संयुक्त रूप से किए गए सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ की उचाई _____ अधिक होने का दावा किया गया है।

(a) 25 से.मी.

(b) 55 से.मी.

(c) 86 सेमी 

(d) 91 सेमी

(e) 95 से.मी.

Q3. भोपाल स्थित भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM) ने हाल ही में नर्मदा लैंडस्केप्स रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट (NLRP) के कार्यान्वयन के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन किया है?

(a) डीआरडीओ

(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज

(c) एस.बी.आई.

(d) NTPC लिमिटेड

(e) टाटा डेवलपमेंट कंपनी

Q4. भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2020 का विषय क्या है?

(a) Inclusive Innovation – Smart, Secure, Sustainable

(b) Imagine: a new CONNECTED world

(c) Digital Infrastructure towards the Digital Economy

(d) Connecting the Next Billion

(e) Make for World

Q5. किस देश ने हाल ही में UNCTAD का वर्ष 2020 का संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार जीता है?

(a) सिंगापुर

(b) जापान

(c) नेपाल

(d) चीन

(e) भारत 

Q6. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 6 दिसंबर

(b) 8 दिसंबर

(c) 7 दिसंबर

(d) 9 दिसंबर 

(e) 10 दिसंबर

Q7. निम्नलिखित में से किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) फाउंडेशन के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) ज्योति दत्ता

(b) विवेक मूर्ति

(c) अनिल सोनी

(d) सौम्या स्वामीनाथन

(e) शिवेंद्र गुप्ता

Q8. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने वर्चुअल 2020 फिट इंडिया साइक्लोथॉन लॉन्च किया है। प्रोगार्म पैन-इंडिया साइकिलिंग इवेंट का कौन सा संस्करण है?

(a) 2nd

(b) 1st

(c) 3rd

(d) 4th

(e) 5th

Q9. PwC इंडिया ने अगले 10 वर्षों में 300 मिलियन भारतीयों युवाओं के उत्थान के लिए YuWaah सहित किस संस्था के साथ साझेदारी की है?

(a) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)

(b) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)

(c) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

(d) यूएसएआईडी

(e) यूनेस्को

Q10. प्रत्येक वर्ष _________ को नरसंहार के शिकार और इसके पीड़ितों की गरिमा को चिन्हित करने और इस अपराध की रोकथाम के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

(a) 6 दिसंबर

(b) 7 दिसंबर

(c) 8 दिसंबर

(d) 9 दिसंबर 

(e) 10 दिसंबर

Q11. एशियाई विकास बैंक ने भारत में अत्याधुनिक जैव ईंधन विकास में सहायता करने के लिए तकनीकी सहायता के रूप में कितनी राशि को मंजूरी दी है?

(a) USD 2.5 मिलियन

(b) USD 1 मिलियन

(c) USD 3.5 मिलियन

(d) USD 1.5 मिलियन

(e) USD 2.0 मिलियन

Q12. मध्य प्रदेश के उन दो शहरों का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल किया गया है।

(a) उज्जैन और ग्वालियर

(b) ओरछा और इंदौर

(c) ग्वालियर और ओरछा 

(d) सांची और उज्जैन

(e) ग्वालियर और भोपाल

Q13. भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के ___________ का लाइसेंस पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं दिखाई देने के कारण रद्द कर दिया है।

(a) भारत कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड

(b) डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड

(c) ठाणे भारत सहकारी बैंक लि

(d) कराड़ जनता सहकारी बैंक लिमिटेड

(e) नागपुर नगरिक सहकारी बैंक लिमिटेड

Q14. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2020 का विषय क्या है?

(a) Your NO Counts

(b) United Against Corruption for Development, Peace and Security

(c) ACT… Help Detect Corruption Risks Today

(d) Zero Corruption – 100% Development 

(e) RECOVER with INTEGRITY

Q15. स्वीडिश पोल वाल्टर ______ और वेनेजुएला की ट्रिपल जंपर _______ को वर्ष 2020 के पुरुष और महिला विश्व एथलीट ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा गया हैं। 

(a) जोशुआ चेप्टेगी और पेरेज जेपचिर्च

(b) मोंडो डुप्लांटिस और युलिमर रोहास

(c) कार्स्टन वारहोम और ऐलेन थॉम्पसन

(d) जोहान्स वेटर और सिफान हसन

(e) रेयान क्राउजर और मैडलिन मुर्रे

करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi


Solutions

S1. Ans.(a)

Sol. India is ranked at 10th place in the ‘Climate Change Performance Index (CCPI) 2021’, released on 7th December 2020. The overall score of India is 63.98.

S2. Ans.(c)

Sol. The world’s highest mountain peak ‘Mount Everest’ has become taller by 86 cm, as per a survey conducted jointly by Nepal and China. The new height of Mt Everest, has been calculated at 8,848.86 metres, which is 0.86m more than the previous measurement done by India in 1954.

S3. Ans.(d)

Sol. NTPC Ltd., a PSU under Ministry of Power, has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Indian Institute of Forest Management (IIFM), Bhopal, for the implementation of Narmada Landscape Restoration Project (NLRP).

S4. Ans.(a)

Sol. Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated and addressed the virtual edition of the India Mobile Congress (IMC) 2020 on 8th December 2020 through video conference.The theme for IMC 2020 is “Inclusive Innovation – Smart, Secure, Sustainable”. 

S5. Ans.(e)

Sol. The Geneva-based United Nations Conference on Trade and Development  (UNCTAD) has awarded the 2020 United Nations Investment Promotion Award to Invest India, the National Investment Promotion Agency of India.

S6. Ans.(d)

Sol. International Anti-Corruption Day is observed annually on 9 December to raise public awareness for anti-corruption. 

S7. Ans.(c)

Sol. US-based Indian-origin health expert, Anil Soni, has been appointed as the first Chief Executive Officer (CEO) of the newly-created The World Health Organization (WHO) Foundation.

S8. Ans.(a)

Sol. Sports Minister Kiren Rijiju launched the second edition of Fit India Cyclothon through virtual platform on 7th December 2020. The mega cycling event will run for 25 days, beginning from 7th December till 31st December 2020.

S9. Ans.(b)

Sol. Consulting firm PwC India has collaborated with the United Nations Children’s Fund (UNICEF) and YuWaah (Generation Unlimited in India) to upskill 300 million young Indians over the next 10 years.

S10. Ans.(d)

Sol. The International Day of Commemoration and Dignity of the Victims of the Crime of Genocide and of the Prevention of this Crime is observed annually on December 9.

S11. Ans.(a) 

Sol. The Manila-based multilateral lending agency Asian Development Bank (ADB) has approved a USD 2.5 million (about Rs 18 crore) technical assistance to support advanced biofuel development in India.

S12. Ans.(c)

Sol. The historical fort cities of Gwalior and Orchha in Madhya Pradesh have been included in the list of UNESCO’s world heritage cities under its The World Heritage Cities Programme.

S13. Ans.(d)

Sol. The Reserve Bank of India has cancelled the licence of Karad Janata Sahakari Bank Ltd in Maharashtra, as it does not have adequate capital and earning prospects.

S14. Ans.(e)

Sol. The theme of International Anti-Corruption Day 2020: ‘RECOVER with INTEGRITY.’ The theme focuses on recovery through corruption mitigation and emphasizes that inclusive COVID-19 recovery can only be achieved with integrity.

S15. Ans.(b)

Sol. Swedish pole vaulter Mondo Duplantis and Venezuelan triple jumper Yulimar Rojas are the 2020 Male and Female World Athletes of the Year. They are their countries’ first recipients of the prestigious athletics award announced during the virtual awards.  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *