Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS CLERK PRELIMS 2020 : Reading...

IBPS CLERK PRELIMS 2020 : Reading comprehension में स्कोर कैसे करें?

 

IBPS CLERK PRELIMS 2020 : Reading comprehension में स्कोर कैसे करें? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Tips and Tricks to Ace Reading Comprehension in IBPS CLERK 2020

जैसे  कि  आप  सभी जानते हैं कि IBPS CLERK recruitment notification 2020 पहले ही सितम्बर जारी कर दिया गया था, जिसके बाद उन सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए जो इस वर्ष ग्रेजुएट हुए है, IBPS  ने IBPS CLERK ONLINE APPLY registration window  Re-open की थी. जिसके साथ IBPS clerk exam date 2020 जारी की गई  थी. IBPS CLERK prelims exam 2020 परीक्षा का योजना 05.12.2020, 12.12.2020, और 13.12.2020 को होने वाला है, इसके साथ ही IBPS clerk mains exam 24 जनवरी 2020 को होगा. इन दोनों ही परीक्षाओं को क्रैक करने के किये  अंग्रेजी अनुभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. English section में सबसे ज्यादा प्रश्न Reading comprehension से होते हैं, इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे  आप इस टॉपिक में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 

बहुत से उम्मीदवार अंग्रेजी सेक्शन के  reading comprehension की skills में सुधार करना चाहते होंगे. यह ENGLISH सेक्शन का  सबसे important topic है. RC topic का वेटेज सबसे अधिक होता है. स तथ्य को स्वीकार करते हैं कि Reading comprehension टेस्ट एक ट्रिकी बॉल गेम जैसा है, यह भाग सबसे ज्यादा समय लेने वाला होता है. यदि आप उस पैसेज और information के पीछे के विचार को समझने में सक्षम हैं जो दिया गया है, तो आप इस पर आधारित अधिकांश प्रश्न हल कर पाएंगे. आप कुछ ऐसी चीज़ों पर अटक सकते हैं जो आपने पहले नहीं पढ़ी हैं. बैंक परीक्षा के लिए अंग्रेजी में RC को हल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक आपकी स्ट्रेटेजी ति के साथ एक्यूरेसी और पैसेज के विचारों पर आपकी समझ है.


IBPS CLERK 2020 में Reading Comprehension कैसे solve करें


छोटी चीजों पर जोर न दें: केवल उदाहरणों को पढ़कर पैसेज के विचार समझ लेने का प्रयास न करें. पूरे पैसेज को समझें जिससे आपको  reading comprehension पर आधारित सभी प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी.



पहले प्रश्नों पर एक नज़र डालें: पैसेज को पढ़ने से पहले हमेशा प्रश्नों की जांच करें. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि पैसेज में किस भाग को ध्यान दे पढ़ना है और उत्तर देने में आसानी होगी. यह आपको reading comprehension को आसानी से समझने और आसानी से समाधान खोजने में मदद करेगा.



पैसेज को पढ़े बिना प्रश्नों को हल न करें: कुछ छात्र बेतरतीब ढंग से प्रश्नों के उत्तर खोजने की कोशिश करते हैं, वे पूरे पैसेज को नहीं पढ़ते हैं. इससे उनका समय बर्बाद होता है और अर्थ का अनर्थ कर जाते हैं.

Focus on Opening and Closing paragraphs: कभी-कभी पैराग्राफ में पूछे गए वें प्रश्नों के उत्तर क्लोजिंग और ओपनिंग पैराग्राफ पर आधारित होते हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इस पर विशेष ध्यान दें. दिए गए उदाहरणों से सटीक उत्तर दें.
यह भी देखें –


पढ़ने की गति में सुधार(Improve reading speed): पढ़ते समय अपने होंठों को न हिलाएं, यह आपको धीमा कर देता है. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन आपको स्मार्ट होने की आवश्यकता है और यह केवल अभ्यास से आता है। डेली रीडिंग की आदत आपको सटीकता के साथ दिए गए मार्ग को समझने में मदद करेगी.
Vocabulary प्रश्नों को हल करें: हर RC में antonyms और synonyms पर आधारित 1-2 सवाल हो सकते हैं. इन सवालों को हल करने की कोशिश करें क्योंकि वे उत्तर खोजने में कम समय लेते हैं। Vocabulary से संबंधित प्रश्नों से निपटने के लिए, उसका अर्थ आना बहुत आवश्यक है, अर्थ को समझने के लिए उस पंक्ति की तलाश करें, जिसमें वह शब्द है, और उसके अनुसार उसका अर्थ समझें. इस ट्रिक से आपको पूछे गए शब्द का सही synonyms / antonym प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

अधिकांश छात्र इस दुविधा में हैं कि पहले Reading Comprehension का प्रयास किया जाए या वे इसे छोड़ दें क्योंकि यह आपका सारा समय खा सकता है और यदि विषय अर्थव्यवस्था या ऐसे वाणिज्य से संबंधित विषयों पर आधारित है, जिससे अधिकांश छात्र डरते हैं ऐसे में घबराये नहीं. पिछले कुछ वर्षों की परीक्षाओं को देखें यह एक important टॉपिक है जिसे आप छोड़ नहीं सकते हैं. हाँ पर यदि आप का यह टॉपिक कमजोर है तो परीक्षा में शुरुआत इससे न करें. 


बैंकिंग परीक्षाओं में high score करने के लिए  reading comprehension  में अपनी पकड़ मजबूत करें. आप किसी भी तरह की हेल्प के लिए adda247 की मदद ले सकते हैं. हम दैनिक रूप से विभिन्न परीक्षाओं के लिए क्विज और स्टडी मटेरियल उपलब्ध करते हैं साथ ही किसी भी तरह की परीक्षा सम्बन्धी समस्या के लिए आप blogger@adda247.com के मध्यम से  संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें –