Latest Hindi Banking jobs   »   Bank PO परीक्षा 2020 के लिए...

Bank PO परीक्षा 2020 के लिए कैसे करें तैयारी, कैसे बनाएं Study Plan?

Bank PO परीक्षा 2020 के लिए कैसे करें तैयारी, कैसे बनाएं Study Plan? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Study Plan For Cracking Bank PO Exam: किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक बेहतर स्ट्रेटेजी की आवश्यकता होती है. जब हम प्रोबेशनरी ऑफिसर के बारे में बात करते हैं, तो यह बैंकिंग क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित पोस्टों में से एक है. बैंक PO परीक्षा के लिए प्रतियोगिता बहुत tough होती है, तो PO परीक्षा में सफलता प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं है. लेकिन, जहाँ चाह है वहां राह है. हमारे पास आप सभी के लिए बैंक PO परीक्षा के लिए एक रणनीति है या कहें एक स्टडी प्लान है जो इस वर्ष की परीक्षा में आपके लिए अत्यधिक सहायक हो सकता है.

Bank PO परीक्षा जैसे IBPS PO, SBI PO, IBPS RRB PO आदि प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में  प्रोबेशनरी ऑफिसर के चयन करने के लिए आयोजित की जाती है. वेतन और प्रोफ़ाइल के कारण बैंक PO एक आकर्षक नौकरी है. यदि आपका उद्देश्य एक प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना है, तो कुछ प्रमुख भर्ती प्रक्रियाओं के लिए तैयारी शुरू कर दें, जैसे:

You may also like to check:

Bank PO परीक्षा का ढांचा

Bank PO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. प्रीलिम्स चरण क्वालीफाईंग नेचर का होता है, लेकिन अगले चरण में पहुचने के लिए आपको इस परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करनी पड़ेगी. मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. हम इस पोस्ट में आपको PO का परीक्षा पैटर्न प्रदान कर रहे हैं, जो SBI और IBPS PO भर्ती के लिए समान है वही IBPS RRB PO का पैटर्न थोड़ा भिन्न है.

Bank PO Prelims Exam Pattern

IBPS PO और SBI PO के लिए
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total 155 200

For IBPS RRB PO:

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 40
Total 80 80

Bank PO Main Exam Pattern

For SBI PO and IBPS PO:
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total
155 200
इसके अलावा IBPS PO और SBI PO मुख्य परीक्षा में क्रमश: 25 अंक और 50 अंकों की English Language का पेपर Descriptive होगा.

IBPS RRB PO के लिए:

S. No. Name of the Test Medium of the exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Ability Hindi/English 40 50 Composite time of 120 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 50
3. General Awareness Hindi/English 40 40
4.a English Language English 40 40
4.b Hindi Language Hindi 40 40
5. Computer Knowledge Hindi/English 40 20
Total 200 200
4a और 4b में से, उम्मीदवारों को एक का चयन करना होगा.  

Bank PO Exam स्टडी प्लान

इसके विस्तृत क्षेत्र के कारण, आपको यह समझने की आवश्यकता है कि PO परीक्षा की तैयारी कैसे की जानी चाहिए. साथ ही, आमतौर पर कई छात्र तैयारी करने में पीछे रह जाते हैं जिसके कारण वे परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते. सही मार्गदर्शन और रणनीति के साथ, आप PO परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

अपने दिमाग शांत  रखें: दिमाग को शांत रखें और प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लक्ष्य के लिए तैयार रहें. एक शांत दिमाग के साथ ही आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, अपने लक्ष्य से भटके नहीं. लक्ष्य निर्धारित कीजिये और उसके अनुसार कार्य कीजिये.

परीक्षा पैटर्न को जाने और समान क्षेत्रों पर ध्यान दें: एक बार अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आपको PO परीक्षा के पैटर्न को देखना चाहिये. दोनों परीक्षाओं अर्थात SBI और IBPS के लिए प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का पैटर्न समान है जबकि IBPS RRB PO परीक्षा का पैटर्न थोडा भिन्न है. इस भर्ती में संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग समान क्षेत्र हैं. तो आप उसके अनुसार अपनी रणनीति बना सकते हैं.

पाठ्यक्रम या सिलेबस : सभी खण्डों के पाठ्यक्रम पर एक नज़र अवश्य डालिये, यह आपको उन टॉपिक को जानने में मदद करेगा जिनसे इन परीक्षाओं में प्रश्न  पूछे जाते हैं.

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र: बेसिक टॉपिक्स पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के बाद आपको पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का प्रयास करना चाहिए और उनका गहराई से अभ्यास करना चाहिए ताकि आप उन आम प्रश्नों से अवगत हो सकें जो आमतौर पर परीक्षा में पूछे जाते हैं, यह आपको पैटर्न की पहचान करने में भी सहायता करेगा.

रणनीति: परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पीछे वर्षों के प्रश्नपत्रों को जानने के बाद आप प्रत्येक खंड की रणनीति बनाने के लिए तैयार हैं. आपको इसके प्रत्येक खण्ड के लिए एक टाइम स्लॉट बनाना होगा और निर्धारित समय में उस खंड में दिए गए प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना होगा.

मॉक टेस्ट: आप मॉक टेस्ट को बिलकुल भी नहीं छोड़ सकते हैं, इसका अभ्यास करना बेहद ही आवश्यक है. मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आप वास्तविक परीक्षा के वातावरण से अवगत हो सकते हैं, आप जान सकते हैं कि आपको कौन से विषयों में अधिक अध्यन करने की आवश्यकता है, अंतत: आप यह भी जान सकते हैं कि आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य कहाँ खंडे हैं. मॉक टेस्ट का अभ्यास आपकी गति, सटीकता और समय प्रबंधन को बेहतर करने में सहायता करता है, जो वास्तविक परीक्षा के दौरान काफी सहायक होते हैं.

रिवीजन : आपने परीक्षा से पहले जिस जिस विषय का अध्ययन किया है उसका कम से कम 3-4 बार रिवीजन करें, ताकि आप परीक्षा में आत्मविश्वाश  और बेहतर तैयारी के साथ उपस्थित हो सकें.

GA के लिए: मुख्य परीक्षा में सामान्य जागरूकता खंड प्रचलित है. हालांकि, वे छात्र जो फाइनल मेरिट लिस्ट  में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, उन्हें इस खंड की तैयारी अवश्य करनी चाहिए. क्योंकि यह एक ऐसा खंड है जो आपको कम समय में अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता करेगा इसके अलावा यह खंड इंटरव्यू राउंड में भी आपके लिए सहायक हो सकता है.

कंप्यूटर अवेयरनेस: एक आकांक्षी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. इसमें आपको कंप्यूटर के आधारभूत प्रयोग एवं कार्यों फुल फॉर्म का अध्ययन करना होगा.

Descriptive परीक्षा: SBI PO और IBPS PO में, आपको बहुवैकल्पिक प्रश्नों के 4 खण्डों के बाद आपको वर्णात्मक परीक्षा में भी उपस्थित होना होगा.

Bank PO परीक्षा आमतौर पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है. तो, हम उम्मीदवारों को ऑनलाइन पढने और अभ्यास करने की सलाह देते हैं. रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता को ट्रिक्स के साथ हल कीजिये. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट, स्पीड और एक्यूरेसी पर भी कार्य कीजिये. यह परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आपके लिए बहित अधिक सहायक होगा.

Also check:

Register here to get study materials and regular updates!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *