Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant/ IBPS Mains 2020 के...

RBI Assistant/ IBPS Mains 2020 के लिए Reasoning Ability Quiz : 9 नवम्बर 2020 -Input-Output, Linear seating arrangement

RBI Assistant/ IBPS Mains 2020 के लिए Reasoning Ability Quiz : 9 नवम्बर 2020 -Input-Output, Linear seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, RBI Assistant / IBPS Mains 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 9 November, 2020 की क्विज़ Input-Output, Linear seating arrangement पर आधारित है…


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

आठ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि P, Q, R और S पंक्ति-1 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं तथा T, U, V और W दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, बैंगनी, पीला, संतरी, सफ़ेद और गुलाबी पसंद करते हैं, यह आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।

Q संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो Q और न ही संतरी पसंद करने वाला व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। S, W के ठीक बाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। W और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति, P के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। V, P के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख नहीं है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है। Q नीला रंग पसंद नहीं करता है। बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत स्थान पर बैठा व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। W पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है, जो उत्तर की ओर उन्मुख है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग पसंद करता है? 

(a) U

(b) T

(c) V

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति R की ओर उन्मुख है? 

(a) W

(b) U

(c) T

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. निम्नलिखित में से Q कौन-सा रंग पसंद करता है? 

(a) नीला 

(b) हरा

(c) लाल 

(d) संतरी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) V

(b) U

(c) P

(d) S

(e) R


Q5. निम्नलिखित में से कौन हरा रंग पसंद करता है? 

(a) U

(b) Q

(c) R

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

M&N (10)- M, N के 13 मीटर उत्तर में है 

M%N (15)- M, N के 18 मीटर दक्षिण में है 

M@N (8)- M, N के 11 मीटर पूर्व में है 

M#N (12)- M, N के 15 मीटर पश्चिम में है 


L@K(17), A#B(9), B%L(11), Q&A(6), K#W(5), P@Q(16),    


Q6. बिंदु P और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 11 मीटर 

(b) 12 मीटर

(c) 13 मीटर

(d) 14 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. बिंदु W के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है? 

(a) उत्तर 

(b) पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम 

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. यदि S&P(2) है, तो K और S के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 28

(b) 26

(c) 27

(d) 29 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. यदि बिंदु Y, बिंदु K के 8 मीटर दक्षिण में है, तो बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है? 

(a) उत्तर-पूर्व

(b) पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) उत्तर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 10 मीटर चलता है। बिंदु B से वह पूर्व दिशा में 8 मीटर चलता है और फिर अपने बाएं मुड़ता है तथा बिंदु C पर पहुँचने के लिए 5 मीटर चलता है। बिंदु C से वह दो बार क्रमिक रूप से दाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए क्रमशः 6 मीटर और 15 मीटर चलता है। बिंदु B और बिंदु F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?  

(a)27 मीटर

(b) √45 मीटर

(c) 20 मीटर

(d) √296 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 


एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है (सभी संख्याएँ दो-अंकीय संख्याएँ हैं और सभी, संख्या के मान के आधार पर कुछ तर्क के अनुसार व्यवस्थित हैं):


इनपुट: world 65 32 95 bottle forth 46 hollow 28 15 give comment

चरण I: 95 65 32 bottle forth 46 hollow 28 15 give comment world

चरण II: 15 95 65 32 bottle forth 46 28 give comment world hollow

चरण III:  65 15 95 32 bottle forth 46 28 comment world hollow give

चरण IV: 28 65 15 95 32 bottle 46 comment world hollow give forth

चरण V: 46 28 65 15 95 32 bottle world hollow give forth comment

चरण VI: 32 46 28 65 15 95 world hollow give forth comment bottle


चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। 

ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।


इनपुट: fire 89 amend the 28 16 bullet crowd 35 53 here 68


Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण II होगा? 

(a) 89 fire amend 28 16 bullet crowd 35 53 here 68 the

(b) 35 53 28 68 16 89 the here fire crowd bullet amend

(c) 16 89 amend fire 28 crowd bullet 35 53 68 the here

(d) 53 28 68 16 89 35 the here fire crowd bullet amend 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. चरण IV में बाएं छोर से सातवें स्थान पर कौन-सा/सी शब्द/संख्या है? 

(a) bullet 

(b) amend

(c) 35

(d) the

(e) 53


Q13. निम्नलिखित में से किस चरण का निम्न आउटपुट होगा? 

‘53 28 68 16 89 amend 35 the here fire crowd bullet’

(a) ऐसा कोई चरण नहीं है 

(b) III

(c) II

(d) V

(e) IV


Q14. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व ‘35 the here’  इसी क्रम में पाया जाता है? 

(a) चरण V

(b) चरण IV

(c) चरण I 

(d) चरण II 

(e) चरण III


Q15. चरण IV में ‘89’ और ‘bullet’ के ठीक मध्य कौन-सा तत्व है? 

(a) amend

(b) 28 

(c) here 

(d) fire

(e) इनमें से कोई नहीं  


Solutions

Solutions
(1-5):

RBI Assistant/ IBPS Mains 2020 के लिए Reasoning Ability Quiz : 9 नवम्बर 2020 -Input-Output, Linear seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

The word and number arrangement machine rearrange
the input with the logic that

In step I, it shifts the largest number to the
left-most place and the last word coming in English alphabetical series to the
rightmost place.

In step II, it shifts the smallest number to the
leftmost place and the next word (in reverse alphabetical order) to the
rightmost.

In step III 2nd largest number is shifted to the
leftmost place and so on.



Input:  fire 89
amend the 28 16 bullet crowd 35 53 here 68
Step I: 89 fire amend 28 16 bullet crowd
35 53 here 68 the
Step II: 16 89 fire amend 28 bullet crowd 35 53 68 the here
Step III: 68 16 89 amend 28 bullet crowd 35 53 the here fire
Step IV: 28 68 16 89 amend bullet 35 53 the here fire crowd
Step V: 53 28 68 16 89 amend 35 the here
fire crowd bullet
Step VI: 35 53 28 68 16 89 the here fire crowd bullet amend

S11. Ans.(e)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(a)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *