Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 नवम्बर | Coding-Decoding

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 नवम्बर | Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं  के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 20 November, 2020 की क्विज़ Coding-Decoding based questions पर आधारित है…

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Human photo Report Delay’ को ‘pa ch ga mo’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Delay Village Result Time’ को ‘ta ha cu pa’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Human photo Funds Delay’ को ‘ga ch sh pa’ के रूप में लिखा जाता है और 

‘Result Time Absence’ को ‘ha cu va’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q1. ‘photo’ के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) sh

(b) ch

(c) ha 

(d) pa

(e) va

Q2. ‘Absence Human Report’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है? 

(a) va mo ch 

(b) ch ga mo

(c) mo ga va 

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. ‘ha’ किसके लिए कूटबद्ध किया गया है?

(a) Absence

(b) Village

(c) या तो ‘Result’ या ‘Time’  

(d) Delay

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. ‘Report’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है?

(a) ch 

(b) pa

(c) cu

(d) ga

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘Time Human photo Result’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) ch ga ha cu

(b) ha cu ga sh

(c) ch ha ga mo 

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

“Saving hurt happy life” को “ao me mh uv” के रूप में लिखा जाता है,

.

“Defend complete protest saving” को “de mh te ge” के रूप में लिखा जाता है,

.

“Happy defend good life” को “te ao uv ce” के रूप में लिखा जाता है,

“Life today protest chance” को “de ye we ao” के रूप में लिखा जाता है. 

Q6. What is the possible code for “good way complete” के लिए संभावित कूट हो सकता है?

(a) ce me ge

(b) pe me ge

(c) ce te mh

(d) pe ce ge 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि “Saving today defend” को “ye mh te” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो “Chance”  के लिए क्या कूट होगा? 

(a) xe

(b) we

(c) ce

(d) de

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q8. “Protest” के लिए क्या कूट है? 

(a) de

(b) te

(c) ao

(d) uv

(e) None of these

Q9. दी गई कूटभाषा में “me” के लिए क्या कूट है? 

(a) life

(b) good

(c) hurt

(d) chance

(e) today

Q10. यदि “Life give happy” को “uv ao re” के रूप में लिखा जाता है, तो “Give” के लिए क्या कूट है? 

(a) ye

(b) uv

(c) re

(d) te

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘that books are good’ को ‘ma co he mx के रूप में लिखा जाता है,

‘pen are good’ को ‘mx he kl’ के रूप में लिखा जाता है,

‘good is a better option’ को ‘mx mh la sa ox’ के रूप में लिखा जाता है,

‘books is option of pen’ को  ‘kl mh co ze ox’ के रूप में लिखा जाता है,. 

 

Q11. दी गई कूटभाषा में ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) Good

(b) is

(c) a

(d) better

(e) या तो (c) या ( d)

Q12. ‘option’ के लिए क्या कूट है?

(a) kl

(b) ox

(c) mh

(d) ze

(e) या तो ( b) या (c)

Q13. दी गई कूट भाषा में, ‘a better option’ के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कूट है?

(a) la sa mh

(b) sa la ox

(c) ox sa mh

(d) या तो (a) या (b)

(e) mx mh la

Q14. ‘co’  के लिए कौन-सा कूट प्रयुक्त हुआ है?

(a) books 

(b) are

(c) that

(d) Good

(e) या तो (a) या (c)

Q15. दी गई कूटभाषा में ‘that’ के लिए क्या कूट है?

(a) ma

(b) he

(c) co

(d) mx

(e) mh


Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:

  SOLUTIONS:


SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 नवम्बर | Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1