Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 22 November, 2020 की क्विज़ Puzzle, Data Sufficiency और Inequalities based questions पर आधारित है…
निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, W, U और V एक 9-मंज़िला इमारत में रह रहे हैं (जिसमें सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 9 है)। उन सभी के अलग-अलग शौक हैं अर्थात जॉगिंग, कयाकिंग, काइट फ्लाइंग, लेटरबॉक्सिंग, लॉन्गबोर्डिंग, मार्शल आर्ट्स, मेटल डिटेक्शन, मोटरस्पोर्ट्स और माउंटेन बाइकिंग। U एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे ऊपरी सम मंजिल पर नहीं रहता है और मार्शल आर्ट्स पसंद नहीं करता है। V काइट फ्लाइंग पसंद करता है। W के ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, मार्शल आर्ट्स पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या समान है। C और D के बीच में एक व्यक्ति रहता है तथा D का शौक जॉगिंग है। U और E के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं तथा E लेटरबॉक्सिंग पसंद करता है। E, चौथी मंजिल से ऊपर रहता है। A, जो लॉन्गबोर्डिंग पसंद करता है और C, जो मोटरस्पोर्ट्स पसंद नहीं करता है, के बीच में चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं। D, U के ठीक ऊपर रहता है। कयाकिंग और मोटरस्पोर्ट्स पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच में तीन व्यक्ति रहते हैं और दोनों सम मंजिलों पर रहते हैं। F मेटल डिटेक्शन पसंद करता है और छठी मंजिल पर रहता है। W और जॉगिंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है?
(a) W
(b) E
(c) B
(d) या तो (a) या (c)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q2. यदि, W को कयाकिंग पसंद करता है, तो निम्नलिखित में से कौन मोटरस्पोर्ट्स पसंद करता है?
(a) जो C के ठीक ऊपर रहता है
(b) जो चौथी मंजिल पर रहता है
(c) जो F से तीन मंजिल नीचे रहता है
(d) (a) और (b) दोनों
(e) सभी सत्य हैं
Q3. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) AE
(b) UB
(c) WF
(d) CV
(e) DA
Q4. यदि A लेटरबॉक्सिंग से संबंधित है तथा D माउंटेन बाइकिंग से संबंधित है, तो उसी प्रकार F किससे संबंधित है?
(a) कयाकिंग
(b) लॉन्गबोर्डिंग
(c) मोटरस्पोर्ट्स
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(e) या तो (a) या (c)
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म तीसरी और आठवीं मंजिल का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) C और वह जो लेटरबॉक्सिंग पसंद करता है
(b) W और वह जो जॉगिंग पसंद करता है
(c) C और W
(d) W और V
(e) F और वह जो काइट फ्लाइंग पसंद करता है
निर्देश (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न तथा I और II से अंकित दो कथन दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
(a) यदि अकेले कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि अकेले कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो अकेले कथन I में या अकेले कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दी गई जानकारी एक साथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दी गई जानकारी एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q6. छह व्यक्ति- A, B, C, D, E और F हैं, जो एक इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि इमारत में सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 और उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 है और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 6 है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। तो, निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
I. D पांचवीं मंजिल पर रहता है। A और E की मंजिलों के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं A और E दोनों छठी मंजिल पर नहीं रहते हैं।
II. C और D की मंजिलों के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। B, F के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है।
Q7. छह सदस्यों के एक परिवार में U, R के दामाद से किस प्रकार संबंधित है?
I. Q, R की पुत्री है। S, T की बहन है, जो R का पोता/पोती है। U, Q का ब्रदर-इन-लॉ है।
II. P, T का पिता है। Q का कोई सहोदर नहीं है। R, T का दादा है।
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Gulabjamuns’ के लिए क्या कूट है?
I. एक कूट भाषा में, ‘Khurma gulabjamuns barfi rasmalai’ को ‘jo bi de ka’ के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘Rasgulla are barfi’ को ‘Ka mo la’ के रूप में लिखा जाता है।
II. एक कूट भाषा में ‘rasmalai gulabjamuns sugar khurma’ को ‘de bi fu jo’ के रूप में लिखा जाता है और ‘khurma sugar milk’ को ‘Xi fu bi’ के रूप में लिखा जाता है।
निर्देश (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की बहन है’।
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की माता है’।
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का पिता है’।
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है’।
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा दर्शाता है कि ‘A, C का दादा है’?
(a) A + B – C
(b) A ÷ B – C
(c) A × B + C
(d) A ÷ B + C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा दर्शाता है कि ‘P, Q का भतीजा है’?
(a) P ÷ S – Q
(b) Q ÷ S – P
(c) Q × S + P × L
(d) Q ÷ S – P ÷ L
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र- P, Q, R, S, T, V, W और Y एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार से बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं, जबकि अन्य चार प्रत्येक चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। जो कोनों पर बैठे हैं, वे केंद्र के सम्मुख हैं और जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं, वे बाहर के सम्मुख हैं। S, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P केंद्र के सम्मुख है। Y, P और S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R किसी भी भुजा के मध्य में नहीं बैठा है और R, Y का निकटतम पड़ोसी भी नहीं है। P और V के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। V और Y एक दूसरे के निकटस्थ नहीं बैठे हैं। Y, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q11. W के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी सत्य नहीं है?
(a) Y के निकटतम बाएं
(b) S के दाएं से तीसरा
(c) Q के सामने
(d) T के बाएं से दूसरा
(e) सभी सत्य हैं
Q12 दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) YT
(b) PQ
(c) VR
(d) SV
(e) RW
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही नहीं है?
(a) W केंद्र के बाहर के सम्मुख है
(b) T, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) R और V एक-दूसरे के निकटस्थ बैठे हैं
(d) S, Y के सम्मुख है
(e) V, Y के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
निर्देश (14-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों ¥, #, ®, Ω और © का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों में किया गया है-
‘P#Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’
‘P©Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’
‘P®Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है’
‘PΩQ’ का अर्थ है कि ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P¥Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में में, दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि तीन निष्कर्षों I, II और III से कौन सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए।
Q14. कथन: W © S ¥ C ® U Ω M
निष्कर्ष:
I. W © C
II. U Ω W
III. S © M
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q15. कथन: A Ω B, B ® W, K © W
निष्कर्ष:
I. K © B
II. W ¥ A
III. A © K
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
22 November, 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE