Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC PCS Prelim Exam 2020: UPPSC...

UPPSC PCS Prelim Exam 2020: UPPSC परीक्षा विश्लेषण, UPPSC Question Paper PDF और अपेक्षित कट ऑफ यहाँ देखें

UPPSC PCS Prelim Exam 2020: UPPSC परीक्षा विश्लेषण, UPPSC Question Paper PDF और अपेक्षित कट ऑफ यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

UPPSC PCS Prelim Exam 2020: Download UPPSC Question Paper PDF, Check Expected Cut Off with exam pattern in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा (Uttar Pradesh Public Service Commission) आयोग ने 11 अक्टूबर, 2020 को UPPSC PCS 2020 prelims परीक्षा आयोजित की है. कुल मिलाकर परीक्षा मध्यम स्तर की थी. यहाँ हम आपको UPPSC PCS 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का सम्पूर्ण विश्लेषण और समीक्षा ( UPPSC PCS 2020 prelims exam  complete analysis and review ) प्रदान करेंगे. जो कि दो पेपर – GS पेपर I और GS पेपर II के लिए आयोजित की गई थी. UPPSC PCS prelims exam के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए category-wise expected cut off की जांच कर सकते हैं.


 UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा का विषय-वार विश्लेषण 2020 (Topic-wise Analysis of UPPSC PCS Prelim Exam 2020)

  • Art & Culture, History of India- 25 Questions
  • Indian Polity & governance- 20 Questions
  • Geography- 20 Questions
  • Economy & Social Issues- 10 Questions
  • Environment & Ecology- 20 Questions
  • Science- 15 Questions
  • Current Affairs- 40 Questions
  • Total- 150 Questions


Download UPPSC PCS Prelims Question Paper PDF 2020

यहाँ दिए गये UPPSC PCS 2020 Question Paper को Download करें और इससे आपको 11 Oct 2020 को हुई परिक्षा के पैटर्न और नेचर को समझने में मदद मिलेगी. यदि आप आगामी UPPSC PCS exam की भी तैयारी कर रहे हैनं, तो भी आपको इस पेपर से तैयारी करने में मदद मिलेगी .  

Download PDF of UPPSC PCS Prelims  2020 Question Paper- 1

Download PDF of UPPSC PCS Prelims  2020 Question Paper- 2

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग direct और कभी-कभी मुश्किल सवालों के लिए जाना जाता है. इस बार कुछ विषयों से सीधे प्रश्न थे. यदि आप हाल की recent schemes और initiatives से गुजरे हैं तो करेंट अफेयर्स के प्रश्न अधिकतर आसान और प्रत्यक्ष थे.

Topic-wise Analysis of UPPSC PCS Prelim Exam 2020 : UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का टॉपिक-वाइज विश्लेषण

  • Art & Culture, History of India- 25 Questions
  • Indian Polity & governance- 20 Questions
  • Geography- 20 Questions
  • Economy & Social Issues- 10 Questions
  • Environment & Ecology- 20 Questions
  • Science- 15 Questions
  • Current Affairs- 40 Questions
  • Total- 150 Questions


UPPSC PCS Prelim 2020 Good Attempts : UPPSC PCS Prelim 2020 अच्छे प्रयास

11 अक्टूबर को आयोजित UPPSC  PCS prelim exam मध्यम स्तर की थी. पिछले रुझानों और पेपर पैटर्न को देखकर- हम कह सकते हैं कि यदि आपने एक्यूरेसी के साथ 120 से अधिक प्रश्न हल किए हैं, तो आपको अपनी मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

Paper Good Attempts
GS Paper I 122-128
     GS Paper II
 72-76

UPPSC PCS Prelims Expected Cut Off 2020 : अपेक्षित कट- ऑफ 

यदि आप इस साल के UPPSC PCS Question Paper का विश्लेषण करने तो, आप देखेंगे कि यह बहुत ही  factual और direct है. इस साल, Current Affairs के questions ही पेपर में dominated रहे और अगर हम इसे पिछले साल से compare करें, तो पेपर बहुत ही scoring था, यानी cut-off ज्यादा होनी चाहिए. हम यहाँ UPPSC Prelims 2020 के expected cut-off दे रहे हैं :

Category

UPPSC Expected Cut Off

General

120-128

OBC

120-128

ST

105-112

SC

100-108


UPPSC PCS Exam Pattern 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पैटर्न 2020

Paper Questions Marks Duration
Paper-1 General Studies I 150 200 marks 2 Hours(9.30-11.30 am)
Paper-2 CSAT 100 200 marks 2 Hours(2.30- 4.30 pm)