Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Result 2019 For...

RBI Grade B Result 2019 For Grade B (DR), (DEPR) and (DSIM) Declared: रिजल्ट PDF यहाँ से डाउनलोड करें.

RBI Grade B Result 2019 For Grade B (DR), (DEPR) and (DSIM) Declared: रिजल्ट PDF यहाँ से डाउनलोड करें. | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Grade B Result 2019 For Grade B (DR), (DEPR) and (DSIM) Declared : Direct Link to Download Result PDF

RBI Grade B Result 2019 in hindi: Reserve Bank of India ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट rbi.org.in पर  RBI Grade B (DR) (GEN), (DEPR) and (DSIM) result 2019 जारी कर दिए हैं. जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. उम्मीदवार  RBI Grade B  2019 Result की जाँच  RBI official website की मदद से कर सकते हैं या आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं. आप RBI Grade B Result pdf डाउनलोड करके अपने रोल नंबर की जाँच कर सकते हैं. हमने आप सभी की मदद के लिए यहाँ लिंक उपलब्ध करा दिए हैं. आपको बता दें कि   RBI ने 199 पदों के लिए RBI Grade B notification 2019 जारी किया था, जिसके लिए परीक्षाएं Nov-Dec 2019 में आयोजित की गई थीं.

RBI Grade B Result 2019- Download PDF 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आपका इंतज़ार खत्म हो गया है. RBI ने 199 पदों के लिए RBI Grade B Result 2019 For Grade B (DR), (DEPR) and (DSIM) को घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अब नीचे दिए गए direct link से अपने परिणाम देख सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि उपर्युक्त भर्ती के चरण- II और इंटरव्यू के लिए मार्क शीट और श्रेणी वार कट-ऑफ अंक(category wise cut – off marks) को RBI की ऑफिसियल वेबसाइट रिजल्ट के जारी होने के 15 दिनों के अन्दर जारी कर दिया जायेगा. 

Check RBI Grade B (DR) General Result 2019

Check RBI Grade B (DEPR) General Result 2019

Check RBI Grade B (DSIM) General Result 2019

RBI Grade B Result 2019 की जांच कैसे करें?

  • आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
  • Opportunities section पर जाएं.
  • वहां आपको  रिजल्ट सेक्शन में Result of Officers in Grade B दिखाई देगा, उस पर क्लीक करें. 
  • आपको तीनों पदों के रिजल्ट के लिंक मिल जाएगा.
  • उस पद पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया था और परीक्षा में बैठे थे. 
  • अपना रोल नंबर और नाम जांचें.
जिन उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है उन्हें Adda247 की तरफ से शुभकामनाएं और जो सफल नहीं  हुए हैं उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं आपको आगे भी मौके मिलेंगे. आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में फोकस करें. 

RBI Grade B Result 2019- FAQs

Q. When will RBI Grade Result 2019 declared?

Ans. It is declared on 19 October on its official website.


Q. Where to check RBI Grade Result 2019?

Ans. rbi.org.in or here through Direct link

Q. How to check RBI Grade Result 2019?

Ans. Visit the official website, and check the result section.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *