Latest Hindi Banking jobs   »   NTA NEET result 2020 जारी :...

NTA NEET result 2020 जारी : एनटीए नीट परीक्षा परिणाम @nta.nic.in, यहां देखें अपना Result | direct link

 

NTA NEET result 2020 जारी : एनटीए नीट परीक्षा परिणाम @nta.nic.in, यहां देखें अपना Result | direct link | Latest Hindi Banking jobs_2.1
 National Eligibility cum Entrance Test (NEET 2020 result) | NEET 2020 result | subject-wise NEET percentile 

NTA NEET Result 2020 : National Testing Agency (NTA) ने  National Eligibility cum Entrance Test (ug) result 2020 को जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बेसब्री से इस रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक(Union Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज सुबह ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की थी कि आज शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी किया जायेगा.   नीट यूजी रिजल्ट 2020 (NEET ug result 2020) को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in और परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर जारी किया जायेगा. जो उम्मीदवार NEET 2020 exam में बैठे थे और रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं वो हमारे साथ बने रहें, हम उम्मीदवारों की मदद के लिए NTA NEET result 2020 direct link यहाँ उपलब्ध करा देंगे. 

 NTA NEET result 2020 direct link

इससे पहले 12 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का परिणाम जारी होने वाला था, लेकिन उसे किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था. आपको बता दें कि NEET परिणाम  तीन सेक्शन और ओवरऑल स्कोर में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार होता है. इस रॉ स्कोर को बाद में पर्सेंटाइल स्कोर में बदल दिया जाता है, यह इस लिए क्योंकि NEET के प्रश्न पत्रों के कई सेट होते हैं. 26 सितम्बर को Answer key जारी की जा चुकी है.

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से ANSWER KEY और रिजल्ट से सम्बंधित नोटिस को भी पढ़ सकते हैं – 

Total 720 marks की होती है ये परीक्षा

आपको बता दें नीट का आयोजन 13 सितम्बर को राष्ट्रीय स्ट्रा पर किया गया था. जिसके लिए देश भर से 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. कुल रजिस्ट्रेशन से  85 – 90 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. यह पेपर कुल 720 अंकों का होता है. जिसमें सही उत्तर पर 4 अंक और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक गलत उत्तर पर आपके प्राप्त अंकों से 1 अंक कम की जायेगा. 

The Supreme Court gave permission to the students to take the exam

जैसे कि हम पहले बता चुके हैं  कि पहले परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी होना  था पर कुछ उम्मीदवार जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन के चलते परीक्षा में बैठ नहीं  पाए थे, इस लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन बच्चों को जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन के चलते 13 सितंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे परीक्षा की इजाजत दी. जिसके बाद रिजल्ट की नई डेट 16 अक्टूबर निर्धारित की गई. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 14 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया गया जो परीक्षा नहीं दे पाए थे. अब आज परीक्षा का रिजल्ट जारी होने  वाला है. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *