Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक...

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (6) 4 October , 2020 : Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions in Hindi

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (6) 4 October , 2020 : Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Mains 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.ये क्विज़ IBPS RRB Prelims Study Plan 2020 के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं.. click here 


आज  4 October2020, की क्विज़ Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions  पर आधारित है…


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं तथा उन्हें विभिन्न राशिफल पसंद हैं – मीन, मेष, सिंह, मिथुन, वृश्चिक, कन्या, कर्क और तुला (आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
C, A के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, जो उत्तर की ओर उन्मुख है. D, मिथुन पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. E और कन्या पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल चार व्यक्ति हैं. G को वृश्चिक राशि पसंद है वह C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D और H समान दिशा की ओर लेकिन E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. F, जिसे तुला पसंद है वह C का निकटतम पडोसी है और दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. C और E के मध्य केवल दो व्यक्ति हैं, जो A का निकटतम पडोसी नहीं है. E उत्तर की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे मेष पसंद है वह उत्तर की ओर उन्मुख है और वह कर्क राशि पसंद करने वाले के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. G, B के विपरीत दिशा की ओर बैठा है, जो F के समान दिशा की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे मीन राशि पसंद है वह वृश्चिक राशि पसंद करने वाले का निकटतम पडोसी है. H एक सदस्य है. 
Q1. निम्नलिखित में से किसे मीन राशि पसंद है?
(a) D
(b) C
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन कन्या राशि पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे मेष राशि पसंद है
(b) F
(c) वह व्यक्ति जिसे कर्क राशि पसंद है
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. H को निम्नलिखित में से कौन सा राशिफल पसंद है?
(a) सिंह
(b) मिथुन
(c) मीन
(d) तुला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. G के संबंध में F की स्थिति क्या है?
(a) बायें से चौथा
(b) दायें से दूसरा
(c) ठीक बाएं
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. H के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) H पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है
(b) H, C का निकटतम पडोसी है
(c) B, H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) H को वृश्चिक राशि पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Gunjan Avni Dodo” को “Z6% M5* W12* कूटबद्ध किया जाता है”
“Laddu Kartik Priyas” को “W26* R26* Z9* कूटबद्ध किया जाता है”
“Senju Rajesh Rohit” को “Q22* H26% R12% कूटबद्ध किया जाता है”
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Enhance’ का कूट क्या है?
(a) V13*
(b) M13%
(c) X13%
(d) X13*
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Reason’ का कूट क्या है?
(a) L22*
(b) I22*
(c)  L22%
(d) L2%
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Chair’ का कूट क्या है?
(a) S24%
(b) S19%
(c) S19*
(d) I24%
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Glass’ का कूट क्या है?
(a) H15%
(b) H15*
(c) H20%
(d) H18%
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Career’ का कूट क्या है?
(a) V26%
(b) V26*
(c) I24%
(d) W9%
(e)इनमें से कोई नहीं
Direction (11-12): 
कथन: – मिनेसोटा की एक महिला पर अपने प्रेमी की घातक रूप से गोली मारने का आरोप लगाया गया है, अधिकारियों का कहना है कि एक सोशल मीडिया स्टंट था जिसका गलत तरीके से प्रयास किया गया था. 19 साल की मोनालिसा पेरेज़ को पेड्रो रुइज़ पर शूटिंग के बाद काउंटी जेल में रखा गया था क्योंकि उसने अपनी छाती पर एक किताब रखी थी, यह विश्वास करते हुए कि यह किताब उस गोली को रोक देगी. लगभग 30 दर्शकों ने देखा कि उसने उसके सीने में घातक रूप से गोली मारते हुए देखा.
Q11. उपरोक्त कथन में से निम्नलिखित में से किसको सिद्ध किया जा सकता है?
(i) उन्होंने ऐसा अपने सोशल मीडिया के फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए किया.
(ii) उन्होंने यह एक वैज्ञानिक सिद्धांत साबित करने के लिए किया.
(iii) लोग उन स्टंटों को देखने का आनंद लेते हैं जिनमें कुछ खतरे शामिल हैं.
(iv) उन्हें किताबें पसंद नहीं हैं.
(a) केवल (i) और (iii)
(b) सभी (i), (ii), (iii) और (iv)
(c) केवल (iv) और (i)
(d) केवल (i) और (ii)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए कथन के अनुरूप नहीं है?
(i) जब उस खतरनाक स्टंट का प्रदर्शन किया जा रहा था तब पेरेज का तीन साल का बच्चा भी था.
(ii) रिज़ की चाची क्लाउडिया रिज़ ने WDAY-TV को बताया कि उसके भतीजे ने उसे बताया था कि वह स्टंट करना चाहता है “क्योंकि हम अधिक दर्शक चाहते हैं, हम प्रसिद्ध होना चाहते हैं”.
(iii) ब्रिटेन में बंदूकें खरीदना बहुत आसान है. 
(a) केवल (i) और (iii)
(b) सभी (i), (ii), और (iii) 
(c) केवल (ii) और (iii)
(d) केवल (i) और (ii)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(b) यदि कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिए गए आंकड़े मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
Q13. वर्ष के किस दिन P अपनी शादी की सालगिरह मनाता है?
I. P की बहन को ठीक से याद है कि उसकी सालगिरह 20 से पहले लेकिन 17 जनवरी के बाद है।
II. P के भाई को ठीक से याद है, कि उसकी सालगिरह 18 के बाद लेकिन 21 जनवरी से पहले है।
Q14. P, Q, R, S और T में से कौन सबसे भारी है?
I. Q का भार 77 किग्रा है, जो P और R के भार के योग से कम है। S और R दोनों का भार 50 किग्रा से कम है।
II.  P का भार, S और T दोनों के भार से अधिक है, लेकिन R के भार से कम है, जो दूसरा सबसे भारी है।
Q15. 40 छात्रों की कक्षा में शीर्ष से P की रैंक क्या है?
I. A, जो कक्षा में शीर्ष से चौथे स्थान पर है, K से 24 स्थान ऊपर है, जो P से 7 स्थान नीचे है। 
II.  M, जिसका स्थान P और Z के बीच में है, आखिरी से 30वां हैं। A, P से अधिक स्कोर करता है।
SOLUTIONS:


IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (6) 4 October , 2020 : Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (6) 4 October , 2020 : Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

                                4 October, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link 

FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE 

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:

    If you are preparing for IBPS RRB Prelims Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:

     

    IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (6) 4 October , 2020 : Puzzle, Coding-Decoding और Miscellaneous questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *