Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक...

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk  Prelims  परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

 आज 15 OCTOBER, 2020 की क्वांट क्विज Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI  Based questions  पर आधारित है… 


Q1. यदि पांच क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 33 है, तो सबसे छोटी विषम संख्या कौन-सी है? 
(a) 27
(b) 31
(c) 29
(d) 23
(e) 33
Q2. एक 50 विद्यार्थियों की कक्षा में लड़कों का औसत भार 40 किग्रा है जबकि लड़कियों का औसत भार 35 किग्रा है। कक्षा में लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए यदि कक्षा का औसत भार 38 किग्रा है।  
(a) 10 
(b) 30 
(c) 20 
(d) 40
(e) 15
Q3. तीन वर्ष पूर्व, एक कंपनी के पांच कर्मचारियों की औसत आयु 54 वर्ष थी। एक नए कर्मचारी को शामिल करने के बाद वर्तमान औसत आयु 52 वर्ष है। नये कर्मचारी की आयु ज्ञात कीजिए।  
(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 22 वर्ष
(e) 27 वर्ष
Q4. जब एक संख्या को x से बदला जाता है, तो चार संख्याओं के औसत में 1 की वृद्धि होती है और जब एक अन्य संख्या को x से बदला जाता है, तो चार संख्याओं के औसत में 1 की कमी होती है। दोनों संख्याओं का अंतर क्या है?
(a) 6
(b) 8
(c) 16
(d) 4
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. तीन वर्ष पहले, पिता और उसके बेटे की औसत आयु 36 वर्ष थी। माँ की वर्तमान आयु बेटे की आयु के दोगुने से 3 वर्ष कम और 3 वर्ष बाद माँ की आयु का 4 वर्ष पहले पिता की आयु से अनुपात 24: 25 है। तो, परिवार की वर्तमान औसत आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 39 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) 41 वर्ष 
(e) 43 वर्ष
Q6.  रितु, पायल और साक्षी का वर्तमान वेतन 3 : 5 : 7 के अनुपात में है। अगले वर्ष, उनके वेतन में क्रमशः 20%, 25% और 30% की वृद्धि होती है, तो अगले वर्ष उनके वेतन का अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 72 : 125 : 182
(b) 125 : 72 : 182
(c) 182 : 125 : 72
(d) 21 : 53 : 123
(e) 3  : 8  :   11
Q7. एक निश्चित राशि को A, B और C के बीच क्रमश: 2 : 3 : 4 के अनुपात में बांटा जाना था, लेकिन गलती से क्रमश: 7 : 2 : 5 के अनुपात में बाँट दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, B को 40 रूपए कम प्राप्त होते हैं। बाँटी गयी कुल राशि कितनी है? 
(a) Rs. 210
(b) Rs. 270
(c) Rs. 230
(d) Rs. 280
(e) Rs. 320
Q8. मिश्रण P और मिश्रण Q में क्रमशः 3: 7 और 1: 4 के अनुपात में शराब और पानी है। शराब का पानी से 1: 3 अनुपात प्राप्त करने के लिए दोनों मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए? 
(a) 2:3
(b) 1:1
(c) 2:1
(d) 1:2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. पहली और दूसरी संख्या का अनुपात 9:10 है तथा पहली और तीसरी संख्या का अनुपात 3: 4 है। यदि सभी तीनों संख्याओं का औसत 62 हो तो दूसरी और तीसरी संख्या का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
(e) 16
Q10. एक स्थान का 25 दिनों में औसत तापमान 15°C रिकॉर्ड किया गया। बाद में यह पाया गया कि चार दिनों का औसत तापमान 14°C था, जो गलती से 16.5°C रिकॉर्ड किया गया था। उस स्थान का समान समयावधि में वास्तविक औसत तापमान ज्ञात कीजिये। 
(a) 14.8°C
(b) 14°C
(c) 14.4°C
(d) 14.6°C
(e) 14.2°C
Direction (11 -15): दिए गए पाई चार्ट में दो अलग-अलग वर्षों (2016 और 2017) में पाँच गाँव की जनसंख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है। डेटा को ध्यानपूर्वक से पढ़ें और प्रश्नों के उत्तरदीजिए-
   
Q11. वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में गाँव E की जनसंख्या में हुआ वृद्धि प्रतिशत ज्ञात करें?
(a) 7.5%
(b) 8.5%
(c) 11.5%
(d) 12.5%
(e) 10.5%
Q12. वर्ष 2017 में गाँव B की कुल जनसंख्या का वर्ष 2016 में B और C की मिलाकर कुल जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 8 : 15
(b) 9 : 11
(c) 9 : 17
(d) 9 : 16
(e) 9 : 19
Q13. वर्ष 2017 में गाँव D की जनसंख्या और वर्ष 2016 में गाँव D की जनसंख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 112
(b) 110
(c) 108
(d) 104
(e) 112
Q14. दिए गए दोनों वर्षों में गाँव C की औसत जनसंख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 240
(b) 300
(c) 250
(d) 320
(e) 360
Q15. वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में गाँव C की जनसंख्या में हुआ कमी प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 43.75%
(b) 44.75%
(c) 47.25%
(d) 48.75%
(e) 50.25%

SOLUTIONS:

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 15 OCTOBER , 2020- Average, Ratio & proportion और Pie Chart DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB 15 OCTOBER 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *