Latest Hindi Banking jobs   »   Number Series Questions PDF for IBPS...

Number Series Questions PDF for IBPS RRB PO & Clerk 2020 Prelims Exams in Hindi

Number Series Questions PDF for IBPS RRB PO & Clerk 2020 Prelims Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Number Series Question- Number series या संख्या श्रृंखला सबसे important topic में से एक है और आप इसमें आसानी से good score कर सकते हैं।  आप इस टॉपिक की अच्छी practice करें क्योंकि यह गेम चेंजर साबित हो सकता है। संख्या श्रृंखला के प्रश्न आईबीपीएस आरआरबी पीओ के साथ-साथ आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (IBPS RRB PO as well as in IBPS RRB Clerk) दोनों में पूछे जाते हैं और इसके प्रश्न भी कई आते हैं यानी कि कई बार 5-7 प्रश्न आते हैं, लेकिन कभी-कभी IBPS RRB PO और IBPS RRB क्लर्क की इन दोनों ही परीक्षाओं में ये 10 प्रश्न 10 अंकों के लिए भी देखे गये हैं। आज हम इस आर्टिकल में  Number series पर discuss करेंगे और इसकी फ्री PDF भी देंगे। 




    Number Series Question and Answers

    नीचे दिए गए अनुसार विभिन्न प्रकार की संख्या श्रृंखलाएं हैं:

    Square series-  इस श्रृंखला में मूल रूप से एक निश्चित संख्या के वर्ग होते हैं और आपको progression में अगली संख्या को ढूंढना होगा यानी 4, 9, 16, 25 … 


    Cube Series- इन सीरीज़ में कुछ निश्चित संख्याओं के घन ( cubes ) होते हैं और आपको अगली संख्या को ढूंढना होगा, यानी 27, 64, 729, …  


    Two Stage Series- इस सीरीज़ में दो सीरीज़ एक साथ चलती हैं जिन्हें हल करना होता है, यानी  2, 3, 4, 6, 8, 9, ….


    श्रृंखला के अन्य प्रकार (other types of series) भी होते हैं जिनका आपको अभ्यास करना चाहिए और नीचे दिए गए संख्या श्रृंखला प्रश्न को हल करने के कुछ  tips दिए गए हैं : 


    • सबसे पहले आपको बेसिक्स सीखने की ज़रूरत होती है, जैसे  पहाड़े, वर्ग, घन और भिन्नों के मान (tables, Squares, Cubes, Fractional value) आदि   
    • हमेशा नंबर सीरीज़ को सबसे बड़ी संख्या से सबसे छोटी संख्या तक हल करना शुरू करें क्योंकि उस मामले में संभावनाएं कम होती हैं। 


    यह भी देखें – 

    नोट: किसी संख्या श्रृंखला प्रश्न पर 20 सेकंड से अधिक समय बर्बाद न करें। (Do not waste more than 20 seconds on a number series question. )

     

    Number Series Questions: Example


    Let’s Understand this topic better with Example:

    Directions (1-10) : प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गयी है और हर number series में एक पद गलत है (one number is wrong) वह गलत संख्या कौन सी है? 



    Q1. 1     3     10     36     152     760     4632

    (a) 3

    (b) 36

    (c) 4632

    (d) 760

    (e) 152

    S1. Ans.(d)

    Sol. The number should be 770 in place of 760 because X1+2, x2+2, x3+3 and so on


    Q2.   12,     12,     18,     45,     180,     1170,     ?

    (a) 12285

    (b) 10530

    (c) 11700

    (d) 12870

    (e) 9945

    S2. Ans.(a)

    Sol. The pattern is ×1.0, ×1.5, ×(1 + 1.5), ×(1.5 + 2.5), ×(2.5 + 4), ×(4 + 6.5)

    ∴ ? = 10.5 × 1170

    ? = 12285


    Q3.  67,      1091,       835,       899,      883,      ?

    (a) 889

    (b) 887

    (c) 883

    (d) 894

    (e) 896

    S3. Ans(b)

    Sol. Pattern of series – 67 + 45 = 1091

    1091 – 4= 835

    835 + 43 = 899

    899 – 42 = 883

    ? = 883 + 41 = 887


    Q. In each of the following questions a number series is given. After the series a number is given followed by (a), (b), (c), (d) and (e). You have to complete the series starting with the number given, following the sequence of the original series and answer the questions that follow the series.


    Q6. 12,  30,  120,  460,  1368,  2730

    16  (a)   (b)     (c)      (d)      (e)

    What will come in place of (d) ?

    (a) 1384

    (b) 2642

    (c) 2808

    (d) 1988

    (e) None of these

    S6. Ans. (c)

    Sol. The given series is based on the following pattern:

    30 = 12 × 6 – 7 × 6

    120 = 30 × 5 – 6 × 5

    460 = 120 × 4 – 5 × 4

    1368 = 460 × 3 – 4 × 3

    2730 = 1368 × 2 – 3 × 2

    Similarly,

    (a) = 16 × 6 – 7 × 6 = 96 – 42 = 54

    (b) = 54 × 5 – 6 × 5 = 240

    (c) = 240 × 4 – 5 × 4 = 940

    (d) = 940 × 3 – 4 × 3 = 2808

    Hence, 2808 will come in place of (d).


    हम आशा करते हैं कि आपने इन concepts को अच्छी तरह से समझ लिया है, आप नीचे दिए गए Free PDF से Practice कर सकते हैं: 



     नम्बर सीरीज़ की Questions PDFडाउनलोड करें   



    For more interesting and informative articles, stay tuned to bankersadda!


    Prepare with,

    Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

    Number Series Questions PDF for IBPS RRB PO & Clerk 2020 Prelims Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

     

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *