Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2020 : फाइनल...

IBPS PO Prelims 2020 : फाइनल प्रिपरेशन, प्रैक्टिस पर करें फोकस

 

IBPS PO Prelims 2020 : फाइनल प्रिपरेशन, प्रैक्टिस पर करें फोकस | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Final Week’s Preparation Strategy For IBPS PO Prelims 2020

IBPS PO 2020 Prelims exam : जैसे कि आप सभी जानते हैं कि IBPS PO exam का आयोजन आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, ऐसे में अब आप सभी उम्मीदवारों के पास अपनीं प्रिपरेशन को फाइनल टच देने के लिए मात्र 10 दिन बचे हैं. इस समय सभी उम्मीदवारों का पूरा फोकस अपनी तैयारी में होना चाहिए. आखरी समय किसी भी competitive exam के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. IBPS PO recruitment में सफल होने के लिए यह पहल स्टेप है जिसमें आपको सफलता प्राप्त करनी होगी. इसके बाद ही आपको अगले चरण यानी IBPS PO mains 2020 में बैठने का मौका होगा. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए आखरी 10 दिनों की स्ट्रेटेजी ले कर आये हैं. इसके साथ IBPS PO notification 2020 से सम्बन्धित सभी article के लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आपको किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने में कोई समस्या न हो. इसके साथ ही हम यहाँ एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या न हो.

IBPS PO Admit Card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड, direct link


यह भी देखें – 

complete Final preparation Strategy for IBPS PO Prelims 2020

IBPS PO देश की सबसे अधिक मांग वाली बैंकिंग परीक्षा है, जिसमें हर साल लाखों लोग बैठते हैं. ऐसे में इसमें सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं है. पर जैसी कि अब आके पास मात्र कुछ दिन है तो आपको इस समय ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए. आपको उन सभी टॉपिक्स का  अधिक से  अधिक जो इस परीक्षा में सबसे  अधिक पूछे जाते हैं. आपको IBPS PO important topics की तलाश कर लेनी चाहिए और उसी के अनुसार अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देना चाहिए. 

IBPS PO Exam Dates

 IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 3, 10, 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

IBPS PO Exam Preparation Tips – प्रिपरेशन टिप्स

जैसा कि आप सभी जानते हैं, केवल कुछ ही दिन बचे हैं, उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी का फाइनल रूप देना चाहिए, जिससे आप आसानी से परीक्षा में सफल हो सकें. जो उम्मीदवार IBPS PO 2020 के लिए प्रयास करने वाले हैं, उन्हें भ्रम हो रहा होगा कि इस आखरी समय में किन बिन्दुओं पर ध्यान देना चाहिए. कुछ ने पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, जबकि कुछ उम्मीदवार अभी भी  विषयों के बीच उलझे हुए हैं. यहाँ हम आपको प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं क्योंकि यह जल्द आयोजित होने वाली है.


IBPS PO exam pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न

इस समय एक बार आपको परीक्षा पैटर्न जरुर देख लेना चाहिए. IBPS PO परीक्षा का एक निश्चित पैटर्न है. प्रारंभिक चरण में तीन खंड होते हैं: अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांट. मार्गदर्शन से पहले, यहाँ IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न दिया गया है: 

S.No. विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समयसीमा 
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes


यह भी पढ़ें – 




IBPS PO परीक्षा के तीन खंडों पर समान रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि सेक्शनल कट-ऑफ के साथ-साथ प्रत्येक सेक्शन के लिए एक निश्चित समय निर्धारित(IBPS PO sectional cut off and IBPS PO timing) किया गया है. इसलिए, यदि आपको लगता है कि आप quant या रीजनिंग में अच्छे हैं और आप अंग्रेजी को नजरअंदाज करके परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं, तो आप गलत हैं. सबसे पहले, IBPS PO के सिलेबस और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखें और फिर नीचे दिए गए IBPS PO tips  का पालन करें. 

IBPS PO Prelims Online Test Series 2020 के साथ दें अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच


Quantitative Ability – संख्यात्मक अभियोग्यता 
इस सेक्शन के लिए जितना हो सके उतना अभ्यास करें. पिछले वर्ष के पेपर(IBPS PO Previous Year Paper) हल करें और मॉक अभ्यास करें ताकि आपको परीक्षा में समस्या न हो. जैसा कि केवल 15 दिन बचे हैं, आपको डेटा इंटरप्रिटेशन (DI), सरलीकरण और अनुमान(approximation) जैसे अधिकतम स्कोरिंग टॉपिक का अभ्यास करना चाहिए, किसी भी विषय को आखरी इन दिनों में एक दिन से ज्यादा न दें क्योंकि इससे आपकी कार्यक्षमता के साथ-साथ प्रेरणा में भी कमी आ सकती है. टेस्ट सीरीज और mock test से अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें. 

Reasoning Ability – तार्किक क्षमता
रीज़निंग एक बहुत ही मुश्किल सेक्शन है और इसे एक स्मार्ट तकनीक के रूप में देखा जा सकता है. बैठक व्यवस्था, पज़ल्स, असमानता जैसे कुछ सामान्य विषय हैं जो कम समय लेते हैं और आपके स्कोर को आसानी से सुधारते हैं. इस खंड में अच्छा स्कोर करने के लिए अभ्यास ही एक मात्र उपाय है. इसके अलावा, तर्क वह खंड है जिसे सीखने के बजाय विचार-मंथन(brain storming) की आवश्यकता होती है. इसलिए, जब आप तर्क के किसी टॉपिक का अभ्यास करते हैं, तो उसे हल करने के लिए सबसे आसान तरीके का उपयोग करने का प्रयास करें. यह आपको हल करने की विधि को बनाए रखने में मदद करेगा और परीक्षा में आपका समय बर्बाद नहीं होगा.
English Language – अंग्रेज़ी
अंग्रेजी अनुभाग में अच्छा करने के लिए, व्याकरण में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. IBPS PO परीक्षा में पूछे जाने वाले Comprehension, cloze-test, fillers, सामान्य विषय हैं. आप पिछले वर्ष के पेपर के माध्यम से इनकी तैयारी में मदद ले सकते हैं और परीक्षा में पूछे जाने वाले व्याकरण से संबंधित सभी नियमों को पढ़ सकते हैं। इसलिए english grammar, antonyms-synonyms, vocab के बेसिक नियमों को पढ़ें और मॉक अभ्यास करते रहें जो आपको विषय का व्यापक ज्ञान प्रदान कर सकते हैं.