Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 : आखरी समय...

IBPS PO 2020 : आखरी समय में इन 5 टॉपिक्स का करें सबसे ज्यादा अभ्यास (5 most important topics for IBPS PO)

 IBPS PO 2020 : आखरी समय में इन 5 टॉपिक्स का करें सबसे ज्यादा अभ्यास (5 most important topics for IBPS PO) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

5 most important topics for IBPS PO prelims exam 2020

IBPS PO prelims preparation 2020 : IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का जल्द ही आयोजित होने वाली है. इस समय स्टूडेंट्स के पास अब ज्यादा समय नहीं है. 3 अक्टूबर 2020 से   IBPS PO prelims exam शुरू हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस समय उम्मीदवारों ने अपना पूरा सिलेबस कवर कर लिया  होगा और इस समय अपनी preparation को फाइनल टच दे रहें होंगे. यह सबसे महत्वपूर्ण समय है. स्टूडेंट को पूरा फोकस अपनी तैयारी में  रखना चाहिए, IBPS PO prelims admit card 2020 पहले ही जारी कर दिए गए हैं. 
इस समय उम्मीदवारों को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और परीक्षा में बैठने के लिए जो भी जरुरी है, करने का प्रयास करना चाहिए. हम यहाँ आपकी मदद के लिए  5 महत्वपूर्ण टॉपिक्स यहाँ बता रहें हैं. (5 most important topics for IBPS PO prelims exam 2020) उम्मीदवारों को इस आखरी समय में इन टॉपिक्स का अच्छे से अभ्यास करना चाहिए. आज कल की बैंकिंग परीक्षाओं में प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जो सबसे जरुरी फैक्टर है. वो है स्पीड और एक्यूरेसी. सिर्फ आप बेसिक्स मजबूत करके सफल नहीं हो सकते हैं. इस लिए आपको अधिक से अधिक Test series और mock test से अभ्यास करना चाहिए. जिससे आपकी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार हो सके. इन दिनों आपको किन टॉपिक्स में फोकस करना चाहिए उनका  जिक्र नीचे किया जा रहा है. यहाँ हर टॉपिक्स के 5 important topics दिए गए हैं. 

IBPS PO 2020 Important Topics : महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

यदि आप IBPS PO exam में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. IBPS PO प्रिलिम्स परीक्षा में तीन खंड होते हैं: क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग सेक्शन में 35 प्रश्न होते हैं, जबकि अंग्रेजी सेक्शन में 30 प्रश्न होते हैं. इसके अलावा, अनुभागीय कट-ऑफ की वजह से, तीनों में पकड़ बनाना अनिवार्य है-
S.No. विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समयसीमा 
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

IBPS PO prelims section wise important topics 

संख्यात्मक अभियोग्यता 

इस खंड में 35 प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का है. क्वांट अनुभाग अभ्यास और कड़ी मेहनत की मांग करता है. यहाँ कुछ विषय दिए गए हैं जिन पर आप इस खंड में अच्छा स्कोर कर सकते हैं:
आकंड़ों का विश्लेषण(DI) : IBPS PO परीक्षा में इससे 7-10 अंक के प्रश्न आते हैं. इन दिनों बैंकिंग परीक्षा के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है.
साधारणीकरण या सरलीकरण और अनुमान : इस विषय से 4-5 प्रश्न की उम्मीद की जा सकती है. जितना हो सके उतना अभ्यास करें क्योंकि यह विषय स्कोरिंग के साथ-साथ भ्रमित करने वाला भी है.
द्विघात समीकरण: इस विषय से 6 प्रश्न पूछे जाते हैं. चर के मान प्राप्त करने के लिए समीकरण हल किए जाते हैं.

नंबर सीरीज : बैंकिंग परीक्षा में इस विषय से लगभग 4 से 5 प्रश्नों के आने की संभावना है.
अन्य टॉपिक : लाभ और हानि, प्रतिशत, आयु, औसत आदि अन्य सरल विषय हैं, जो आसानी से आपको अंक दिला सकते हैं.

IBPS PO Prelims Online Test Series 2020 के साथ दें अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच


reasoning ability : तार्किक क्षमता 

इस खंड में 35 प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का है. रीजनिंग किसी भी बैंकिंग परीक्षा का अभिन्न अंग है, इसीलिए इसके कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स का उल्लेख नीचे किया जा रहा है, जिसकी मदद से आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
पज़ल्स और बैठक व्यवस्था : इस विषय में आप आसानी से पकड़ बना सकते हैं, जिसके 10 प्रश्न पूछे जाते हैं.

कोडिंग-डिकोडिंग :  कोडिंग-डिकोडिंग IBPS PO परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.

न्याय प्रश्न (Syllogism): यह सबसे कठिन सेक्शन में से एक है, लेकिन अच्छा अभ्यास करने से इसके 4 अंक आपको बहुत कम समय में मिल सकते हैं.

इनपुट-आउटपुट: आईबीपीएस पीओ के दृष्टिकोण से, इनपुट-आउटपुट एक महत्वपूर्ण विषय है. हालाँकि, इसका कठिनाई स्तर अधिक है, लेकिन आप इस विषय को याद नहीं कर सकते. इसे समझना बहुत आवश्यक है.

अन्य : रक्त संबंध, क्रम और  रैंकिंग, असमानता, दिशा निर्देश अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जिन्हें आईबीपीएस PO 2019 परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको ध्यान में रखना चाहिए.

English Language- अंग्रेजी भाषा 

बैंक परीक्षा में एक सेक्शन अंग्रेजी भाषा है. यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि गलत जवाब देने पर आपके अंक घट जाते हैं और अन्य विषयों के मुकाबले इसमें गलती होने की ज्यादा संभावना है. इस अनुभाग में 30 प्रश्न 30 अंको के आते हैं. कुछ प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं –

Comprehension: 5-10 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं और अगर आपने अच्छे से प्रैक्टिस किया है तो आसानी से इसमें अच्छा कर सकते हैं. 

Cloze-test: इसके लिए verb और preposition का ज्ञान आवश्यक है और 5-7 अंकों के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

Error Spotting: Error spotting में व्याकरण के अच्छे ज्ञान की आवश्यकता होती है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में इस विषय से कम से कम 5 प्रश्न पूछे जाते हैं.

Para-Jumbles: Jumbled word और sentence आईबीपीएस पीओ में पूछे जाते हैं. उन्हें हल करना बहुत आसान है.

Miscellaneous: उपरोक्त वर्णित विषयों के अलावा डबल-फिलर्स, सिंगल-फिलर्स आदि अंग्रेजी अनुभाग में शामिल विषय हैं.

आशा है कि यह विस्तृत विषय विश्लेषण आईबीपीएस PO 2020 के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मदद करेगा.
शुभकामनायें !!