Latest Hindi Banking jobs   »   Highest Peaks in India : भारत...

Highest Peaks in India : भारत के टॉप 10 सबसे ऊँचे पर्वतों की लिस्ट

Highest Peaks in India : भारत के टॉप 10 सबसे ऊँचे पर्वतों की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Highest Peaks in India: List of Top 10 Mountain Peaks in India

India is a very diverse country अर्थात भारत विविधताओं  से बार हुआ देश है. एक तरफ ऊंचे परवर तो दूसरी तरफ विशाल समुद्र है. यहाँ कि विविधता सिर्फ सांस्कृतिक( culturally) और भाषाई(lingually ) रूप से, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से भी बहुत सी विविधताओं को अपने आप में समेटे हुए है. घाटियों, पहाड़ों, नदियों, वनस्पतियों और जीवों सहित प्राकृतिक भूभाग आपको दुनिया के सभी देशों वातावरण से परिचित करा सकता है. एक तरफ राजस्थान का मरुस्थल है जहाँ तापमान 50 डिग्री से ऊपर चला जाता है तो दूसरी तरफ है बर्फ से ढकी हुई चोटियाँ जहाँ का तापमान हमेशा जीरो डिग्री से भी नीचे वर्ष भर रहता है. इन्हीं पहाड़ों में कुछ ऊँचे पर्वत ऐसे भी हैं जो दुनियां के सबसे ऊँचें पर्वतों में से एक है, जिनका जिक्र हम यहाँ कर रहे हैं. यह आपके general knowledge के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई बार competitive exam में इससे सम्बंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं. 

भारत दुनिया की कुछ सबसे ऊंची पर्वत चोटियों( highest mountain peaks) का घर है.  हिमालय पर्वत की अधिकांश चोटियाँ (Himalaya mountain peaks) काराकोरम पर्वतमाला(Karakoram ranges), गढ़वाल हिमालय (Garhwal Himalaya)और कंचनजंगा(Kanchenjunga) में स्थित हैं. भारत की अधिकांश ऊँची चोटियाँ(Most of the highest peaks in India) भारत के सिक्किम और उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं. नीचे इस लेख में, हम भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों का विवरण प्रदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – 

कंचनजंगा भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है(Kanchenjunga is the highest mountain peak in India) और 8,586 मीटर (28,169 फीट) की ऊँचाई के साथ दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची चोटी(3rd highest peak in the world) है. यह सिक्किम में हिमालय श्रृंखला में भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित है. अनामुडी भारत के पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी(Anamudi is the highest peak in the Western Ghats) है और दक्षिण भारत की सबसे ऊँची जगह भी है.

Highest Mountain Peaks in India : भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटियाँ

Mountain Peak Height (in meters) Important Point
Kangchenjunga 8586 The highest peak in India & the third highest summit in the World.
 It is Also known as the ‘five treasures of snow’
Nanda Devi 7816 Second-highest peak in India. The Nanda Devi National Prak, located
in vicinity to the peak, consists of the best high altitude flora and
fauna. It is the highest peak located entirely in India
Kamet 7756 The third highest peak in the country but not as accessible as
others due to its location. It is located near the Tibetan Plateau
Santoro Kangri 7742 It is located near the Siachen Glacier, one of the longest glaciers in the world.
Saser Kangri 7672 Located in Jammu and Kashmir, it is a group of five majestic mountain peaks
Mamostrong Kangri 7516
  • It is located near a remote area of Siachen Glacier
  • It is the 48th independent peak in India
Rimo 7385
  • The Rimo is a part of the Great Karakoram ranges.
  • Rimo is the 71st highest peak in the world.
Hardeol 7151
  • This peak is also known as the ‘Temple of God’
  • It is one of the oldest summits in the Kumaon Himalaya
Chaukamba 7138 It is a part of the Gangotri Group of ranges which includes a total of four peaks
Trisul 7120 The name of this mountain peak is taken from the weapon of Lord
Shiva. It is one of three mountain peaks located in the Kumaon Himalaya
in Uttrakhand.


1. Kangchenjunga Peak : कंचनजंगा चोटी

  • ऊंचाई: 8586 मीटर
  • स्थान : सिक्किम

भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कंचनजंगा है जो दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी है. यह हिमालय के इस चोंटी की ऊँचाई समुद्र तल से 8,586 मीटर (28,169 फीट) है, इसे कंचनजंगा
हिमालय कहा जाता है जो पश्चिम में तामूर नदी(Tamor River) और तीस्ता नदी(Teesta River) तक
फैला हुआ है. कंचनजंगा पर्वत, पूर्वी नेपाल और भारत के सिक्किम में स्थित
है.

2. Nanda Devi : नंदा देवी चोटी

  • ऊंचाई: 7816 मीटर
  • स्थान : उत्तराखंड

नंदा देवी भी दुनिया की सबसे ऊँचीं पर्वत चोटी
में से एक है और यह भारत की दूसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी(Second-highest peak in India) है. यह पूरी तरह
से भारत में स्थित सर्वोच्च चोटी है क्योंकि कंचनजंगा भारत और नेपाल के
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित है.

यह भी देखें – 

3. Kamet : कामेट चोटी

  • ऊंचाई: 7756 मीटर
  • स्थान : उत्तराखंड

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में
जसकर पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कामेट है. यह गढ़वाल हिमालय की
दूसरी सबसे ऊँचीं पर्वत चोटी है. कामेट पर्वत चोटी, तीन प्रमुख पर्वत
चोटियों से घिरा हुआ है और यह तिब्बत के पास स्थित है.

4. Saltoro Mountains : साल्तोरो कांगड़ी चोटी

  • ऊंचाई: 7742 मीटर
  • स्थान : जम्मू और कश्मीर

साल्तोरो  पर्वत श्रृंखला
की सबसे ऊंची चोटी साल्तोरो कांगरी है, जो काराकोरम की एक उप श्रृंखला भी है. साल्तोरो पर्वतमाला,
ग्रेट कराकोरम के केंद्र में स्थित है और दुनिया के सबसे लंबे ग्लेशियरों
सियाचिन ग्लेशियर(Siachen Glacier) के निकट स्थित है. यह दुनिया की 31वीं सबसे ऊंची पर्वत
चोटी है.

5. Saser Kangri : ससेर कांगड़ी

  • ऊंचाई: 7,672 मीटर
  • स्थान : जम्मू और कश्मीर

ससेर कांगड़ी पाँच राजसी पर्वत चोटियों का
समूह( group of five majestic mountain peaks) हैं. यह इन पाँचों में सबसे ऊँची पर्वत चोटी है. यह जम्मू और कश्मीर
राज्य के ससेर मुज़्तघ श्रृंखला में स्थित है. यह भारत की 5 वीं सबसे ऊंची
चोटी है और दुनिया भर में यह 35 वीं सबसे बड़ी चोंटी है. 

6. Mamostrong Kangri : ममस्तोंग कांगड़ी चोटी

ऊंचाई: 7516 मीटर

स्थान : जम्मू और कश्मीर

ग्रेट काराकोरम रेंज की
उप-श्रृंखला रिमो मुस्ताग का सबसे ऊँचा पर्वत ममोस्तोंग कांगरी है. सियाचिन ग्लेशियर के थूथन से लगभग 30 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित है. ममोस्तोंग कांगरी दुनिया की 48वीं
सबसे ऊँची चोटी है और भारत की छठी सबसे ऊँची चोटी है.

यह भी पढ़ें – 

7. Rimo : रिमो चोटी:

  • ऊंचाई: 7385 मीटर
  • स्थान : जम्मू और कश्मीर

काराकोरम रेंज की रिमो मुज़ताग़ उपश्रेणी के उत्तरी ओर स्थित रिमो पर्वत का समूह है. रिमो पर्वत श्रृंखला में चार चोटियाँ हैं, जिसमें से रिमो I उनमें सबसे ऊँची चोटी है. यह उत्तर-पूर्व के रिमो पर्वत और काराकोरम
दर्रा के उत्तर पूर्व में स्थित है, जो मध्य एशिया का सबसे महत्वपूर्ण
व्यापार मार्ग है.

8. Hardeol : हरदौल चोटी

  • ऊंचाई: 7151 मीटर
  • स्थान : उत्तराखंड

हरदौल को “भगवान का मंदिर(Temple of God)”
भी कहा जाता है मंदिर के उत्तरी तरफ स्थित कुमाऊँ हिमालय की प्रमुख
पर्वत चोटी में से एक है और नंदादेवी की सुरक्षा करता है, ऐसा वह के लोगों का मानना है. यह उत्तराखंड में
पिथौरागढ़ जिले की मिलम घाटी में स्थित है.

9. Chaukamb : चौखंबा चोटी

  • ऊंचाई: 7138 मीटर
  • स्थान : उत्तराखंड

चौखम्बा पर्वत चोटी  उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में
स्थित पहाड़ों के समूह में सबसे ऊंची चोटी है, गंगोत्री
समूह की चार चोटियाँ हैं और चौखम्बा I उन चार चोटियों में सबसे ऊँची है. चार बड़ी चोटियों के एक दूसरे के साथ मिलने के कारण इसका नाम चौखम्बा पर्वत रखा
गया है.

10. Trisul : त्रिसूल चोटी

  • ऊंचाई: 7120 मीटर
  • स्थान : उत्तराखंड

 त्रिसूल I इस समूह का सबसे ऊँचा शिखर है. पर्वत का नाम हिंदू देवता शिव के अस्त्र त्रिशूल पर रखा गया है. त्रिशूल
पर्वत शिखर, नंदा देवी मंदिर के पास स्थित हैं. त्रिसूल की ऊंचाई 7,120
मीटर है.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *