Latest Hindi Banking jobs   »   आज की IBPS RRB PO 2020...

आज की IBPS RRB PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा की Last Year’s Exam Analysis से तुलना

आज की IBPS RRB PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा की Last Year's Exam Analysis से तुलना | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Comparison Of Today’s IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis From The Last Year’s Exam

IBPS RRB PO Analysis: आज 12 सितंबर को  IBPS RRB PO prelims 2020 का पहला दिन है, जिसमें परीक्षा का आयोजन 5 Shifts में होने वाला है. हम यहाँ previous year IBPS RRB PO Prelims analysis की इस वर्ष की परीक्षा से तुलना कर रहे हैं, जिससे आपको यह समझने में मदद मिले कि कितना बदलाव हुआ है.  IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2019 में परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम था और 2020 की शिफ्ट -1और शिफ्ट – 2  के लिए परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. इस स्थान पर 2019 और 2020 के विश्लेषण में अंतर का पता लगाएं, जो उम्मीदवारों की समीक्षाओं के आधार पर किया गया है जो BPS RRB PO 2020 की पहली और दूसरी शिफ्ट में उपस्थित हुए हैं.

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 

परीक्षा हॉल से बाहर आने वाले उम्मीदवारों की समीक्षा के आधार पर, 2020 परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से माध्यम स्तर(Easy to Moderate level) का है, जबकि पिछले साल यह मध्यम स्तर की परीक्षा थी. नीचे दोनों वर्ष के लिए अच्छे प्रयासों की संख्या दी गई है.

Subject Good Attempts 2019 Good Attempts 2020
Reasoning Ability 28-33 29 – 34
Quantitative Aptitude 24-27 24 – 28
Total 56-61 53 – 59

परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर में ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है.  रीजनिंग सेक्शन में पहले की तरह पज़ल्स से प्रश्न अधिक थे. क्वांट सेक्शन में, पिछले वर्ष की तुलना में  कोई ख़ास परिवर्तन नहीं हुआ है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी डेटा इंटरप्रिटेशन  और अरिथमेटिक प्रॉब्लम्स के प्रश्न अधिक हैं. 1st Shift में Syllogism का कोई सवाल नहीं था जबकि 2nd Shift में 5 सवाल थे. IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण के बारे में अधिक जानकारी के लिए Adda247  के साथ बने रहें. 

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

Register Yourself for IBPS RRB Mains Preparation 2020

आज की IBPS RRB PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा की Last Year's Exam Analysis से तुलना | Latest Hindi Banking jobs_3.1