Common Mistakes To Avoid While applying for IBPS Clerk 2020
IBPS Clerk 2020 online apply – IBPS Clerk Notification 2020 के तहत आवेदन करने की नतिम तिथि कल यानी 23 सितम्बर है. IBPS Clerk online apply प्रक्रिया 2 सितम्बर से शुरू हो गई थी. हमें उम्मीद है आप सभी ने आवेदन कर दिया है अगर नहीं किया है तो तो किसी भी बाद की परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों अभी आवेदन कर देना चाहिए. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए, क्योंकि आपकी एक गलती से आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है या भर्ती के किसी भी चरण में आपको बाहर किया जा सकता है. हम यहाँ कुछ common Mistakes बता रहें हैं जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने समय करते हैं. उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क 2020 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
IBPS Clerk 2020 Application form भरते समय इन गलतियों से बचें –
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपने अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र भर दिया है, नहीं यह आपके लिए बहुत समस्या पैदा करेगा. कई बार उम्मीदवार टालते रहते हैं और ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि(last date of application) निकल जाती है.
अगली महत्वपूर्ण बात यह होगी कि आप इस भर्ती के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद Registration Number और Password को कहीं पर लिख लें और उसे सहेज कर रखें. कई बार उम्मीदवार लापरवाही करते हैं और भूल जाते हैं. जिसकी वजह से बात में उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है.
1. सुनिश्चित करें कि आप जो मूल विवरण IBPS Clerk 2020 application form में भर रहे हैं, वह सभी सही हैं. DOB, आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम वही होना चाहिए जो 10th और 12th क्लास के दस्तावेजों( documents of 10th and 12th) पर लिखा हुआ है.
2. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी वैध आईडी प्रूफ पर लिखी होनी चाहिए, जो परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान crossed check की जाएगी.
3. आपकी मार्कशीट में आपके उत्तीर्ण होने का वर्ष समान होना चाहिए, इसमें कोई विसंगति नहीं होनी चाहिए.
4. अपने प्रतिशत से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करें और यदि आपका कुल प्रतिशत 59.99% है, तो इसे 60% न लिखें क्योंकि यह स्पष्ट रूप से IBPS क्लर्क अधिसूचना में उल्लिखित है कि इसे 59% माना जाएगा.
5.अपनी श्रेणी का चयन सही तरीके से करें क्योंकि आपका चयन इस पर निर्भर है और अंतिम रूप से जमा(final submission) होने के बाद आपको कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
6. हाल के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें. बहुत पपुरानी फोटो आपको मुश्किल में डाल सकती है.
IBPS Clerk 2020 Notification Out
Things To Remeber While Filling IBPS Clerk 2020 Application Form
नीचे कुछ चीजें दी गई हैं, जिन्हें फॉर्म भरते समय ध्यान में रखना चाहिए:
Photograph | Signature |
|
|
Left thumb impression: | Handwritten declaration: |
|
|
IBPS PO Online Application Handwritten Declaration : हस्तलिखित घोषणा पत्र
The text for the hand written declaration is as follows –
“I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
उपर्युक्त हाथ से लिखित घोषणा उम्मीदवार के हाथ से लिखने और अंग्रेजी में ही होनी चाहिए, और CAPITAL LETTERS. में नहीं होना चाहिए. यदि यह किसी और द्वारा या किसी अन्य भाषा में लिखा गया है, तो आवेदन को अमान्य माना जाएगा
Prepare with,
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- RRB, SBI, RBI and IBPS Exams 2020 live online classes for English Reasoning | Complete Bilingual Champion 2.0 Batch