Latest Hindi Banking jobs   »   BPSC CCE Apply Online 2020 :...

BPSC CCE Apply Online 2020 : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 27 दिसम्बर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा

 

BPSC CCE Apply Online 2020 : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 27 दिसम्बर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

BPSC 66th Combined Competitive Examination apply online link | BPSC 66th CCE online apply 2020 

BPSC ने 16 सितम्बर को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विभिन्न विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए BPSC Recruitment notification 2020 जारी किया था, BPSC 66th Combined Competitive Examination PRELIMS 2020 ( संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा) परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा.  BPSC 66th CCE 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर 2020 को शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020. इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. 

BPSC 66th Recruitment 2020 notification : संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अभी करें apply online, देखें परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, आवेदन शुल्क , रिक्तियां

Exam Name BPSC 66th Combined Competitive Examination (CCE) 2020
Conducting Body Bihar Public Service Commission, BPSC
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
Exam Level Bihar Govt Job
Exam Mode Offline
Language English and Hindi
Selection Process
  • Prelims
  • Mains
  • Interview
Age Limit 20 to 37 years
Official Website www.bpsc.bih.nic.in

BPSC Online Registration : BPSC भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

BPSC ने BPSC 66th CCE PRELIMS 2020online registration प्रक्रिया को शुरू कर दिया है उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. BPSC 66th 2020 application form का लिंक हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध करा रहें हैं. 

How to Apply for BPSC 66th Recruitment 2020:आवेदन कैसे करें

बीपीएससी 66 वीं भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2020 से शुरू होने जा रही है. बीपीएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 है. पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. लिंक नीचे दिया गया है.

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. 
  • लिंक “BPSC Civil Services Prelims Exam 2020” पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए “Online Registration” पर क्लिक करें
  • एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पेज “Apply Online” पर क्लिक करें (पहली बार पंजीकरण या नए पंजीकरण के लिए)।
  • उम्मीदवारों को “First Screen” में सभी अनिवार्य जानकारी दर्ज करने है और फिर अगली स्क्रीन में move करने के लिए “SUBMIT” पर क्लिक करें.
  • फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. 
  • future purpose के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लें.

BPSC Application fees : BPSC bharti 2020 के लिए आवेदन शुल्क 

बीपीएससी 66 वीं भर्ती 2020 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

  • For General Category- Rs.600/-
  • For SC/ST/EBC/BC/EWS- Rs.150/-

BPSC  66th Combined (Preliminary) Competitive Examination date : संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा तिथि 

आपको बता दें कि BPSC ने नोटिफिकेशन के साथ ही संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि भी जारी कर दी थी, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा. उम्मीदवार exam date से सम्बन्धित ऑफिसियल नोटिस नीचे दिए गए लिंक की मदद से  पढ़ सकते हैं. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

BPSC CCE Apply Online 2020 : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 27 दिसम्बर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *