Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 16 सितम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 16 सितम्बर 2020: World Bank, Engineer’s Day, Japan, Euromoney Awards, International Day of Democracy

Current Affairs Quiz 16 सितम्बर 2020: World Bank, Engineer's Day, Japan, Euromoney Awards, International Day of Democracy | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 16 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – World Bank, Engineer’s Day, Japan, Euromoney Awards, International Day of Democracy आदि पर आधारित हैं




Q1. निम्नलिखित में से कौन “My Life In Design”  पुस्तक के लेखक हैं?
(a) ट्विंकल खन्ना
(b) गौरी खान
(c) शमिता शेट्टी
(d) सुसान खान
(e) मीरा कपूर

Q2. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक सिंघवी
(b) देवेंद्र सिंह
(c) अनिल शर्मा
(d) राजेश खुल्लर
(e) अंशुल गर्ग

Q3. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर कितनी रहने का अनुमान जताया गया है?
(a) -10%
(b) -11%
(c) -9%
(d) -8%
(e) -12%

Q4. भारत में इंजीनियर दिवस किस दिन को मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 13 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 12 सितंबर
(e) 11 सितंबर

Q5. निम्नलिखित में से किसे जापान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) योशिहिदे सुगा
(b) नाटो कान
(c) योशीहाइड सुगा
(d) तारो एसो
(e) युकिओ हातोयामा

Q6. हाल ही में राजनेता चनेश राम राठिया का COVID-19 के कारण निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मंत्री थे?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
(e) उत्तराखंड

Q7. हाल ही में समीर कुमार खरे को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) World Bank
(b) IMF
(c) AIIB
(d) ADB
(e) UNESCO

Q8. यूरोमोनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा वर्ष 2020 के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुने विजेता का नाम बताइए।
(a) रजनीश कुमार
(b) दीपक पारेख
(c) रवनीत गिल
(d) आदित्य पुरी
(e) उदय कोटक

Q9. हर साल _____________ पर विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
(a) 11 सितंबर
(b) 12 सितंबर
(c) 13 सितंबर
(d) 14 सितंबर
(e) 15 सितंबर

Q10. निम्नलिखित में से किस देश को हाल ही में आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के निकाय, यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑन स्टेट ऑफ़ वीमेन का सदस्य चुना गया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) भारत
(e) पाकिस्तान

Q11. भारत में ______ की जयंती मनाने के लिए हर साल इंजीनियरिंग दिवस मनाया जाता है।
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(c) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
(d) सतीश धवन
(e) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Q12. हाल ही में भारत के साथ मिलकर किस देश ने द्विपक्षीय 2 + 2 अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित की?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
(e) यूनाइटेड किंगडम

Q13. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok के अमेरिकी संचालन के लिए बोली लगाई थी?
(a) Microsoft
(b) Oracle
(c) Google
(d) Walmart
(e) Alphabet Inc

Q14. ____________ को पुनः राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है।
(a) के. रहमान खान
(b) पी. जे. कुरियन
(c) हरिवंश नारायण सिंह
(d) मनोज झा
(e) नजमा हेपतुल्ला

Q15. S&P ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार, वित्त वर्ष 22 में भारत की जीडीपी दर __________रहने का अनुमान जताया गया है।
(a) 6%
(b) 7%
(c) 7.5%
(d) 6.5%
(e) 7.8%

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 07 सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

Solutions

S1. Ans.(b)
Sol.  Interior designer Gauri Khan has authored her first book titled “My Life In Design”, which will be published by Penguin Random House India in 2021.

S2. Ans.(d)
Sol. A 1988 batch IAS officer, Rajesh Khullar has been appointed as Executive Director at World Bank in Washington DC.

S3. Ans.(c)
Sol.  S&P Global Ratings has projected the GDP of India to contract by 9% in the fiscal year 2020-21 (FY21).

S4. Ans.(a)
Sol. In India, the Engineer’s Day is celebrated on September 15 every year, since 1968, to recognise the contribution of engineers’ in the development of the nation.

S5. Ans.(c)
Sol. Japan’s Chief Cabinet Secretary, Yoshihide Suga, has been  elected as the new Chief of country’s ruling, Liberal Democratic Party (LDP)  and Prime Minister designate of Japan.

S6. Ans.(c)
Sol. Veteran Congress leader and former Chhattisgarh minister Chanesh Ram Rathiya has passed away due to COVID-19. He was 78.

S7. Ans.(d)
Sol. Sameer Kumar Khare has been appointed Executive Director of the Asian Development Bank (ADB). He is a 1989-batch IAS officer of Assam-Meghalaya cadre.

S8. Ans.(d)
Sol. Aditya Puri, MD of HDFC Bank has been conferred the Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020.

S9. Ans.(e)
Sol. International Day of Democracy is observed globally on 15th September every year. The International Day of Democracy provides an opportunity to review the state of democracy in the world.

S10. Ans.(d)
Sol. India has been elected as a member of the United Nation’s Commission on Status of Women, a body of the Economic and Social Council (ECOSOC). India will be a member of United Nation’s Commission on Status of Women for four years, 2021 to ‘25.

S11. Ans.(c)
Sol. The day marks the birth anniversary of the engineering pioneer of India, Sir Mokshagundam Vishweshvaraya, (popularly known as Sir MV). Sir MV was regarded as the “Father of Modern Mysore”.

S12. Ans.(a)
Sol. India and the United States held a bilateral 2+2 Inter-sessional meeting in virtual mode. During the meeting, both sides reviewed the progress and developments in bilateral ties in defence, security, and foreign policy areas.

S13. Ans.(b)
Sol. Oracle Corp. won the bidding for the U.S. operations of the video-sharing app TikTok.

S14. Ans.(c)
Sol. NDA candidate Harivansh has been re-elected as the Deputy Chairman of Rajya Sabha.

S15. Ans.(a)
Sol. For the FY22 (2021-22), S&P expects GDP growth of 6%. For the FY23 (2022-23), GDP is projected at 6.2%. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *