IBPS PO 2020 Apply Online: जैसे की आप सभी जानते हैं 5 अगस्त को Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS PO Recruitment2020 notification जारी किया था, उम्मीदवार बेसब्री से IBPS PO Recruitment का इंतज़ार कर रहे थे. उसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज समाप्त हो रहा हैं. 26 अगस्त 2020 IBPS PO Online Apply 2020 की अंतिम तिथि है. इस वर्ष IBPS Probationary Officers 2020 recruitment के तहत 1417 vacancies जारी की गई हैं. कसी भी परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए.
IBPS PO 2020 Notification PDF Out : IBPS PO परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @ ibps.in
IBPS PO Last Date : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
5 अगस्त को IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन के बाद IBPS PO apply online link एक्टिवेट कर दिया गया था. यह लिंक 26 अगस्त 2020 यानी बुधवार तक ही उपलब्ध है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. आप सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. कई बार यह देखा गया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को serve issues या over load की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. तो इस अवसर को अपने हाथ से जाने न दें.
IBPS PO 2020 : कैसे करें आवेदन?
We are depicting simple steps to apply online for the examination, do follow these and apply immediately befor IBPS PO Last date.
IBPS PO online apply 2020 : कैसे करें ऑनलाइन आवेदन:
- आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं या ऊपर दिए गए “direct link ” पर क्लिक करें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर CRP PO/MT पर क्लिक करें.
- फिर apply for Recruitment Process for Probationary Officers/ Management Trainees X लिंक पर क्लिक करें.
- फिर आप ऑनलाइन आवेदन पेज पर पहुँच जायेंगे जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- जब आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड को नोट कर लें, इससे आपको log in करना होगा.
- सभी आवश्यक जानकारी जैसे basic details, शिक्षा योग्यता आदि दर्ज करें.
- अपने फाइनल आवेदन Review करें और अपने IBPS PO 2020 आवेदन को सबमिट करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
IBPS PO 2020 Online Application Fees:आवेदन शुल्क
- Rs. 175/- for SC/ST/PWBD candidates.
- Rs. 850 /- for all others
Important Dates of IBPS PO 2020
SNo | Event | Dates |
1 | Online registration | 5 August 2020 |
2 | Last date of online registration | 26 August 2020 |
3 | Admit Card | October 2020 |
4 | IBPS PO 2020 Exam | 3 October, 11-12 October |
5 | Result Declaration | October/November 2020 |
6 | Mains Exam | 28 December 2020 |
7 | Interview | January/February 2021 |
8 | Allotment | April 2021 |
Also read;
- IBPS PO 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करें?
- IBPS PO 2020 : कैसे शुरू करें IBPS PO परीक्षा की तैयारी?
- IBPS PO 2020 : क्या ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं?
IBPS PO Online Application Handwritten Declaration
“I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
उपर्युक्त हाथ से लिखित घोषणा(hand written declaration) उम्मीदवार के स्वयं के हाथ से लिखी हुई और अंग्रेजी भाषा में ही होनी चाहिए और न ही CAPITAL LETTERS में होना चाहिए. यदि यह किसी और द्वारा या किसी अन्य भाषा में लिखा गया है, तो आवेदन पत्र को वैध नहीं माना जाएगा और इसे अस्वीकार कर दिया जाएगा.
Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates
Frequently Asked Questions
Ans. IBPS PO 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू हुई थी.
Ans. 26 अगस्त 2020
Ans. 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच की आयु के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते है.
Ans. योग्य उम्मीदवार ऊपर दिए गए direct link से या आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.