Latest Hindi Banking jobs   »   29th July 2020 Daily GK Update:...

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 29 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Rafale, IMF, IRCTC, Aditya, AIIB, Acculi Labs, Stuart Broad आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. भारत पहुंचा पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • Rafale jets arrived in India: फ्रांस में निर्मित पांच राफेल मल्टी-रोल कॉम्बैट जेट का एक बेड़ा भारत पहुँच चुका है। 
  • राफेल जेट्स ने फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डो के मेरिग्नैक एयरबेस (Merignac airbase) से 7,000 किमी की दूरी तय करने के बाद अंबाला के वायुसेना बेस पर लैंड किया। 
  • भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद दो सुखोई 30 एमकेआई विमानों ने उनकी आगवानी की और उनके साथ उड़ते हुए अंबाला तक आए।

2. भारत ने बांग्लादेश को दिए 10 ब्रॉड-गेज रेलवे इंजन

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • भारत द्वारा बांग्लादेश को 10 ब्रॉड-गेज रेल इंजन सौंप गए है। इन रेल इंजनों पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में ईस्टर रेलवे के गेड स्टेशन से रवाना किया गया, जबकि दूसरी ओर उन्हें दर्शन स्टेशन पर प्राप्त किया गया। 
  • भारत ने बांग्लादेश में अंतर-राज्य और अंतराष्ट्रीय दोनों प्रकार की आवाजाही की सुविधां प्रदान करने के उद्देश्य इन इंजनो को सौंपा है। 
  • इंजन बांग्लादेश में यात्रियों की संख्या बढ़ाने और मालगाड़ी के परिचालन को बेहतर बनाने में सहायता करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सहयोग व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिसा है। 
  • वर्तमान में पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश से जोड़ने वाले दोनों देशों के बीच चार परिचालन रेल संपर्क हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका.
  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
3. विस्तृत दवा और चिकित्सा उपकरण पार्कों की स्थापना के लिए योजनाओं का हुआ शुभारंभ
29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने देश में थोक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के पार्कों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चार योजनाओं का शुभारंभ किया हैं। 
  • फार्मास्युटिकल विभाग द्वारा चार योजनाएँ तैयार की हैं, जिनमें दो-दो विस्तृत दवा और चिकित्सा उपकरण पार्कों के लिए (bulk drugs and medical devices) हैं। 
  • ये योजनाएं भारतीय दवा की क्षमताओं के विकास की दिशा में काम करेंगी और आयात पर भारत की निर्भरता को कम करके इसे आत्मनिर्भर बनाएंगी।
चार योजनाओं की प्रमुख विशेषताएं हैं:
  • यह योजना दिशानिर्देश के जारी करने की तारीख से 120 दिनों की अवधि के लिए खुली रहेगी.
  • इसके बंद होने के बाद 90 दिनों के भीतर चयनित आवेदकों को अनुमोदित कर दिया जाएगा.
  • आवेदन केवल एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे और योजना के लिए कुल वित्तीय परिव्यय 6,940 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
  • बल्क ड्रग पार्क को बढ़ावा देने की योजना का उद्देश्य देश में 3 बल्क ड्रग पार्क की स्थापना करना है। एक विस्तृत दवा पार्क के लिए अधिकतम अनुदान-सहायता को 1,000 करोड़ रुपये तक सीमित किया गया है.
  • चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना का उद्देश्य 5 वर्ष की अवधि के लिए, अधिकतम 28 चयनित आवेदकों को बिक्री करने पर, वित्तीय प्रोत्साहन देकर चार लक्षित अनुभागों में चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।  
  • प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं का लक्ष्य 53 विस्तृत दवाओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिसके आयात पर भारत गंभीर रूप से निर्भर है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

4. IMF ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4.3 बिलियन डॉलर का सबसे बड़ा COVID-19 ऋण किया मंजूर  

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund IMF) ने दक्षिण अफ्रीका में आपातकालीन सेवाओं के लिए 4.3 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है, जो विश्व में किसी भी देश को कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए मंजूर की गई है सबसे अधिक राशि है। 
  • दक्षिण अफ्रीका 4,50,000 से अधिक मामलों के साथ इस महाद्वीप का सबसे अधिक प्रभावित देश है। 
  • दक्षिण अफ्रीका में महामारी से एक चुनौतीपूर्ण समस्या उत्पन्न हो रही है। 
  • विकास में भारी कमी आने के कारण, जरुरी सरकारी खर्चों के बावजूद पिछले एक दशक में आर्थिक गतिविधियां कमजोर हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप उच्च बेरोजगारी, गरीबी और आय असमानता है। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IMF का मुख्यालय: वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • IMF के प्रबंध निदेशक: क्रिस्टालिना जॉर्जीवा.
  • IMF के मुख्य अर्थशास्त्री: गीता गोपीनाथ.
  • IMF के सदस्य: 189 देश.
  • दक्षिण अफ्रीका की राजधानी: केपटाउन, प्रिटोरिया, ब्लोमफोंटीन.
  • दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा: दक्षिण अफ्रीकी रैंड.
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति: सिरिल रामाफोसा.

बैंकिंग समाचार

5. IRCTC और SBI कार्ड ने मिलकर सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) और SBI कार्ड द्वारा RuPay प्लेटफॉर्म पर एक नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। 
  • इस कार्ड का लॉन्च केंद्रीय रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। 
  • इस नए कार्ड को रेल यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। 
  • नया RuPay क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक से लैस है जो उपयोगकर्ताओं को पीओएस मशीनों पर स्वाइप करने के बजाय मशीनों पर कार्ड टैप करके अपने लेनदेन को पूरा करने में सक्षम बनाएगा।

पुरस्कार

6. पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले MoES राष्ट्रीय पुरस्कारों का हुआ ऐलान

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा “पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय राष्ट्रीय पुरस्कार” के विजेताओं की घोषणा की गई है। 
  • MoES द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों का उद्देश्य पृथ्वी प्रणाली विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में प्रख्यात वैज्ञानिकों/इंजीनियरों द्वारा किए गए प्रमुख वैज्ञानिक योगदान को सम्मानित करना है। 
  • साथ ही, इसका लक्ष्य महिला एवं युवा शोधकर्ताओं को पृथ्वी प्रणाली विज्ञान की मुख्यधारा में आने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
Sr.No.
पुरस्कार
विजेता
1
लाइफ टाइम उत्कृष्टता पुरस्कार
प्रोफेसर अशोक साहनी
2
वातावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
डॉ. एस सुरेश बाबू
3
भू-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
एन. वी. चलापति राव
4
समुद्र प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
डॉ. एम. ए. आत्मानंद
5
महिला वैज्ञानिक के लिए डॉ. अन्ना मणि राष्ट्रीय पुरस्कार
डॉ. लिदिता डी. एस. खांडेपारकर
6
यंग रिसर्चर अवार्ड
डॉ. इंद्र सेखर सेन
7
समुद्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
डॉ. वी. वी. एस. एस. शर्मा 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री: हर्षवर्धन.

7. भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नौका “आदित्य” ने जीता गुस्ताव ट्रवे अवार्ड 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नौका आदित्य ने इलेक्ट्रिक बोट्स और बोटिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित Gustave Trouve Award जीता है। 
  • इस नौका को शुल्क यात्री सेवा के लिए तैयार की जाने वाली नौकाओं की श्रेणी में दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बोट घोषित किया गया है। 
  • नवलत बोट्स की आदित्य, एक सौर उर्जा-संचालित यात्री नौका है जो इलेक्ट्रिक समुद्री प्रणोदन के भविष्य की सर्वश्रेष्ट कहानियों में से एक है। 
  • यह फेरी केरल राज्य जल परिवहन विभाग (KSWTD) की है और जो जनवरी 2017 से अलप्पुझा जिले में वैक्कोम-थ्वानक्वाक्वाडु मार्ग पर चल रही है।

रैंक और रिपोर्ट

8. HRD मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा पर भारत रिपोर्ट- जून 2020 की जारी 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” द्वारा डिजिटल शिक्षा पर भारत रिपोर्ट-2020 जारी की गई है। 
  • डिजिटल शिक्षा पर भारत रिपोर्ट, 2020 में छात्रों के लिए दूरस्थ शिक्षा और सभी के लिए शिक्षा की सुविधा के लिए सरकार की ओर से की गई विभिन्न पहलों की जानकारी शामिल हैं। 
  • कुछ पहलें इस प्रकार हैं: दीक्षा प्लेटफॉर्म, स्वयं प्रभा टीवी चैनल, ऑनलाइन MOOC कोर्स, ऑन एयर – शिक्षा वाणी, दिव्यांगों के लिए NIOS द्वारा विकसित “DAISY, ई-पाठशाला” आदि।

बैठक एवं सम्मलेन

9. AIIB के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5 वीं वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5 वीं वार्षिक बैठक का आयोजन वर्चुअली (ऑनलाइन) किया गया। 
  • भारत की ओर से केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में हिस्सा लिया। 
  • गोल मेज बैठक ‘AIIB 2030-Supporting Asia’s Development over the Next Decade’ विषय पर आयोजित की गई।
  •  बैठक के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार द्वारा COVID-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों जैसे 23 बिलियन डॉलर की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKP) और 295 बिलियन डॉलर की आत्मनिर्भर भारत पैकेज (ANBP) सहित विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के अध्यक्ष: जिन लिकुन.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

10. DST ने “Lyfas COVID score” विकसित करने के लिए Acculi Labs का किया चयन 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की एक पहल COVID-19 हेल्थ क्राइसिस (CAWACH) के साथ द सेंटर फॉर आगमेंटिंग वॉर द्वारा बेंगलुरु के स्टार्टअप Acculi Labs लैब्स को चुना गया है जिसने एक कोविड रिस्क मैनजमेंट ऐप “Lyfas COVID score” विकसित किया है। 
  • Lyfas, एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन है, जिसमें जब कोई 5 मिनट के लिए मोबाइल फोन के रियर फोन कैमरे पर तर्जनी उंगली रखता है, तो नाड़ी और रक्त की मात्रा में परिवर्तन होता है और 95 बायोमार्कर एल्गोरिदम और सिग्नल प्रोसेसिंग तकनीकों के साथ इसका विश्लेषण प्राप्त होता है। 
  • साथ ही, यह शरीर की धमनी का एक इकठ्ठा रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन प्रोसेसर और स्मार्टफोन सेंसर का भी उपयोग करेगी।

खेल समाचार

11. स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट लेने वाले बने 7 वें गेंदबाज 

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 7 वें गेंदबाज बन गए है। 
  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह मुकाम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे टेस्ट के 5 वें दिन हासिल किया। 
  • क्रैग ब्रैथवेट, स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 वें टेस्ट शिकार बने। 
  • ब्रॉड यह उपलब्धि हासिल करने वाले एंडरसन के बाद इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 7 वें स्थान पर पहुँच गए है, जिसमे 800 के साथ श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन सबसे ऊपर है, इसमें शामिल अन्य खिलाड़ी हैं, शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), एंडरसन (589) ), ग्लेन मैक्ग्रा (563) और कोर्टनी वाल्श (519) हैं।

12. जेमी वर्डी ने जीता प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जेमी वर्डी (Jamie Vardy) को 2019/20 सीज़न में 23 गोल करने के लिए प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड से नवाजा गया है। 
  • उन्होंने आर्सेनल के स्ट्राइकर पियरे-एमरिक ऑबामेयांग (22 गोल), साउथेम्प्टन डैनी इंग्स (22 गोल) और मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड रेहेम स्टर्लिंग (20 गोल) को हराकर प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कार जीता है। 
  • इसी के साथ जेमी,  इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले लीसेस्टर सिटी खिलाड़ी बन गए हैं और पिछले 20 वर्षों में हैरी केन के बाद केवल दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं। 
  • मैनचेस्टर सिटी के ब्राजील के कीपर एडर्सन ने बर्नले के निक पोप को पुरस्कार के लिए नॉर्विच सिटी के खिलाफ सीजन की अपनी 16 वीं क्लीन शीट रखने के बाद गोल्डन ग्लोव पुरस्कार जीता।

13. बांग्लादेशी पेसर काजी अनिक इस्लाम पर डोपिंग के चलते लगा 2 साल का बैन

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • बांग्लादेशी तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम पर राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2018 में हुए डोप टेस्ट में फैल होने बाद 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
  • काजी, जो 2018 अंडर -19 विश्व कप में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, उन्हें उसी वर्ष एक राष्ट्रीय क्रिकेट लीग खेल के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ Methamphetamine का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। 
  • 21 वर्षीय ने खिलाड़ी ने जुर्म कबूल कर लिया। उनका दो साल का प्रतिबंध 8 फरवरी, 2019 से लागू होगा।

निधन

14. बाल कल्याण कार्यकर्ता अच्युता राव का निधन

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • बाला हक्कुला संघम के संस्थापक और अध्यक्ष पी अच्युता राव का COVID-19 के कारण निधन। 
  • वह एक प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता थे और जिन्होंने वर्ष 1984 में बाला हक्कुला संघम की स्थापना की थी। 
  • उन्हें बाल विवाह, बाल यौन शोषण की घटनाओं और बाल श्रम को रोकने में मदद करने के लिए जाना जाता है। 
  • राव ने हाल ही में तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि सरकारी स्कूलों में छात्रों को दोपहर में भोजन परोसा जाना चाहिए है क्योंकि वे महामारी के कारण बंद होने के कारण इसे प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

विविध समाचार

15. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क का किया शुभारंभ

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
  • भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने “MoES-नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क (KRCNet)” लॉन्च किया है। 
  • MoES ने MoES प्रणाली की पारंपरिक स्थितियों को शीर्ष नॉलेज रिसोर्स सेंटर (केआरसी) में बदल दिया है। 
  • इन केआरसी को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट किया जाएगा और नेट पोर्टल के साथ में एकीकृत किया जाएगा। 
  • यह पोर्टल पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) की बौद्धिक दुनिया में यह एक सिंघल पेन्टाइंट एंट्री होगी। 
  • MoES के KRCNet के शुभारंभ का लक्ष्य, इसके रखरखाव, सरल पुनःप्राप्ति और प्रसार के प्रलेखन के लिए आईएसओ प्रमाणन सुनिश्चित करने के द्वारा एक कुल गुणवत्ता प्रबंधन (टीक्यूएम) प्रणाली की स्थापना करना। KRCNet पोर्टल सब्स्क्राइब्ड नॉलेज कंटेंट को 24X7 एक्सेस प्रदान करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री: हर्षवर्धन.

16. पूर्व सांसद एवं राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर रखा गया लखनऊ में सड़क का नाम

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
  • लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर की एक सड़क और चौक का नाम मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर रखा गया है। 
  • अब चौक चौराहा को लालजी टंडन चौराहा और लखनऊ-हरदोई रोड को टंडन मार्ग के नाम से जाना जाएगा। 
  • पूर्व सांसद राज्यपाल टंडन ने लखनऊ में पार्षद बनने के बाद अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 20 जुलाई से 26 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
29 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
29th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *