Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC PCS Mains Result 2018 जारी...

UPPSC PCS Mains Result 2018 जारी : इंटरव्यू राउंड के लिए 2669 उम्मीदवारों का चयन

UPPSC PCS Mains Result 2018 जारी : इंटरव्यू राउंड के लिए 2669 उम्मीदवारों का चयन | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UPPSC PCS Mains Result 2018 Declared: 2669 Successful for Interview

UPPSC PCS 2018 Mains Result– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh public service ) ने Uppsc pcs 2018 mains result जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार बेसब्री से Uppsc pcs  mains result 2018 का इंतज़ार कर रहे थे. Uppsc mains result 2018 में सफलता प्राप्त करने वाले 2,669 उम्मीदवारों को अगले राउंड इंटरव्यू के  लिए बुलाया जायेगा. Uppsc pcs 2018 Interview के बाद 984 उम्मीदवारों का फाइनल रूप से चयन होगा. उम्मीदवार Uppsc 2018 mains result को UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ में जा कर देख सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक की मदद से भी आप अपना UPPSC PCS मेंस 2018 रिजल्ट देख सकते हैं. 

Click Here To Check Your Result

UPPSC Result 2018 देखने के लिए स्टेप्स

  • यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएँ.
  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन या सूचना बुलेटिन पर क्लिक करें.
  • UPPSC mains result 2018 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • future reference के लिए परिणाम(result) सहेजें.
  • अंतिम परिणाम जैसे cut-off marks, obtained score, final result की घोषणा के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.


यह भी देखें – 

UPPSC 2018: Interview

Interview schedule  को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.  आगे की घोषणा की जाएगी और executive officer class-1 / assistant city commissioner के एक पद और accountant urban development के तीन पदों के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा, उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के जाँच करते तहना चाहिए. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *