Latest Hindi Banking jobs   »   Cyclone Nisarga : कैसे पड़ा ये...

Cyclone Nisarga : कैसे पड़ा ये नाम और किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित?

Cyclone Nisarga : कैसे पड़ा ये नाम और किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Cyclone Nisarga : आज महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान निसर्ग टकरा गया है. आज सुबह मुंबई में अलीबाग के तट से Cyclone Nisarga टकराया है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफ़ान  120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. इस समय मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मुंबई और गुजरात के अधिकांश इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया  गया है. इससे पहले कल से ही समुद्री किनारों पर जाने की पाबन्दी है साथ ही सुरक्षा  के लिए धारा 144 लगाईं गई है. 

किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित – 

महाराष्ट्र से टकराने के बाद यह तूफ़ान गुजरात के तटीय इलाकों को भी प्रभावित कर सकता है, इसी लिए लगभग  50 हज़ार लोगों को सुरक्षित जगहों में भेज दिया गया है. इसके साथ ही दमन में भी असर दिख सकता है इसलिए करीब 4000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादरा नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा. गुजरात के वलसाड, नवसारी, भरूच और सूरत में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. गुजरात के नवसारी व उसके आसपास के समंदर में तो ऊंची ऊंची लहरें भी उठनी शुरू हो गई हैं.

129 साल बाद मुंबई में आया चक्रवाती तूफ़ान 

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वायमुंडलीय विज्ञान के प्रोफ़ेसर एडम सोबेल का कहना है कि 1891 के बाद से मुंबई में कोई भी चक्रवाती तूफ़ान नहीं आया है. 1891 के बाद के बाद यह पहली बार है जब कोई चक्रवाती तूफ़ान मुंबई के समुद्र तटों से टकराया है. इसकी रफ़्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की है. 

कैसे पड़ा तूफ़ान का नाम निसर्ग?

इस तूफान का नाम निसर्ग है जो बांग्लादेश ने दिया है. निसर्ग एक बंगाली शब्द है, जिसका अर्थ है ‘प्रकृति’ है. समुद्री नामों के नामकरण की एक प्रक्रिया होती है.  चक्रवाती तूफान के नाम रखने की प्रक्रिया  2004 में शुरू हुई थी. हिंद महासागर के आठ उत्तरी देश एक साथ मिल कर हिन्द महासागर के तूफानों के नाम रखते हैं, ये आठ देश भारत, मालदीव, म्यांमार, बांग्लादेश, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका, और थाईलैंड है. ये देश 64 नामों की लिस्ट साझा करते हैं. इसमें हर देश 8 नाम देता है. आपको बता दे कि पिछली लिस्ट का अंतिम नाम अम्फान था जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तूफ़ान का रखा गया था. नई लिस्ट में पहला नाम निसर्ग था जो बांग्लादेश ने दिया है. सुझाए गए नामों के पहले अक्षर के अनुसार इन सभी नामों का क्रम रखा जाता है. 

चक्रवाती तूफान क्यों आते हैं?

समुद्र में जब गर्म हवाएं अत्यंत कम वायु दाब का क्षेत्र बनाती है, ऐसे में हवाएं बहुत तेजी से ऊपर आती है और ऊपर जा कर संघनन से बादल बनाती है. गर्म हवा के ऊपर जाने से नीचे जगह खाली हो जाती है जिसे ठंठी या नम हवा तेजी से नीचे जाती है. ऐसे में हवा बहुत तेजी से चारो तरफ घूमने लगती है. ऐसे में घने बादलों और बिचली के साथ तेज बारिश होती है. 


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें. 




You may also like to practice with:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *