Latest Hindi Banking jobs   »   CBSE Board Exams 2020: CBSE की...

CBSE Board Exams 2020: CBSE की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द, अब NEET-JEE पर टिकीं नज़रें

CBSE Board Exams 2020: CBSE की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द, अब NEET-JEE पर टिकीं नज़रें | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Pending class 10 and 12 board exams cancelled: CBSE tells Supreme Court

CBSE ने आज घोषणा की है कि अब कक्षा 10वीं की बाकी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. केन्‍द्र और केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई (CBSE) ने उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया कि पहली से 15 जुलाई तक निर्धारित 10वीं और 12वीं क्लास की बाकी बची परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र रद्द करने का फैसला किया गया है. बताया गया है कि दसवीं की परीक्षाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैंं जबकि बारहवीं की परीक्षाएं जब हालात सामान्य होने के बाद आयोजित की जाएंगी. 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्‍यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की अध्‍यक्षता वाली पीठ को बताया कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के कार्य‍ निष्‍पादन का पिछली परीक्षा के आधार पर आकलन करने के लिए भी एक योजना बनायी गई है।

Career Planning – कैसे करें करियर प्लानिंग

अब ऐसे में जब CBSE और ICSE ने board exams को cancel  कर दिया है, तो सबकी नज़रें NEET-JEE पर टिकी हैं, क्योंकि स्टूडेंट्स HRD मिनिस्टर से इस पर क्लैरिटी चाहते हैं. COVID-19 महामारी के कारण रद्द हुईं इन परीक्षाओं से competitive exams जी JEE (Main) 2020 और NEET 2020 पर सबका ध्यान है, जो undergraduate इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में एमिशन के लिए आयोजित किए जाते हैं।

इंजीनियरिंग कोर्सेज़ के लिए Joint Entrance Examination (Main) इस साल 18-23 जुलाई को आयोजित होने वाली है, उन्हें पहले अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

अब 12वीं के छात्रों के लिए Option दिया जाएगा कि या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर marks लें या फिर कोरोना से आलात सामान्य होने पर आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठें. 

दरअसल, इससे पहले हुई मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ बैठक में बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि दसवीं कक्षा के असेसमेंट से रिजल्ट तैयार करना आसान है, लेकिन 12वीं कक्षा के मामले में इस तरह रिज़ल्ट तैयार करने में दिक्कत आएगी क्योंकि 12वीं कक्षा के आधार पर IIT, मेडिकल समेत उच्च शिक्षा में दाखिला होता है

आपको बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाओं के आयोजन में पूरी तरह से असमर्थता जताई थी. ICSE ने भी दसवी और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. बोर्ड ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से पहली से 15 जुलाई तक होने वाली बारहवीं कक्षा की बाकी परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी याचिकाओं की सुनवाई कर रहा था. 


Also Read,



 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *