Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO/AE 2020 प्रीलिम्स परीक्षा- रीजनिंग...

LIC AAO/AE 2020 प्रीलिम्स परीक्षा- रीजनिंग सेक्शन के लिए Important Topic

LIC AAO/AE 2020 प्रीलिम्स परीक्षा- रीजनिंग सेक्शन के लिए Important Topic | Latest Hindi Banking jobs_2.1



LIC ने AAO Assistant Engineers की भर्ती के लिए 218 रिक्तियां जारी की थी. हमें उम्मीद है कि स्टूडेंट्स प्रीलिम्स परीक्षा की प्रिपरेशन में पूरा फोकस कर रहे होंगे. आज कल के competitive exam में बढ़ते स्तर को देखते हुए, किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं. पर अगर आप स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ते हैं तो आप सक्सेस जरुर होते हैं. 
बैंकिंग क्षेत्र की विभिन्न परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक स्कोरिंग सेक्शन है. बिना इस सेक्शन में अच्छा स्कोर किये आप बैंकिंग परीक्षा क्रैक नहीं कर सकते हैं. आज-कल इस सेक्शन में सबसे अधिक वेटेज पज़ल्स का है. यह सेक्शन आपकी तर्क क्षमता की जाँच करता हैं, इस सेक्शन में 35 प्रश्न होते हैं, जिन्हें 20 मिनट में solve करने होंगे. इस लेख में हम आपको बताएँगे कि आप रीजनिंग सेक्शन में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, साथ ही किन important topics में आपको फोकस करना चाहिए.

Also Read,

रीजनिंग के  important topics

  • बैठने की व्यवस्था(seating arrangements)
  • पज़ल्स(Puzzles)
  • दिशा निर्देश(Direction) and 
  • न्याय (Syllogism) 
  • अल्फा न्यूमेरिक सीरीज(Alphanumeric Series) and 
  • डाटा पर्याप्तता और विविध प्रश्न(Data Sufficiency and Miscellaneous questions)
  • इनपुट-आउटपुट(Input-output)
  • लॉजिकल रीजनिंग(Logical Reasoning)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood relation)
  • क्रम और स्तम्भ (order and ranking)
  • असमानता( Inequality)

अब सबसे पहले आपको सभी टॉपिक्स के बेसिक्स क्लियर करने चाहिए, जिससे आपको प्रश्नों को समझने में मदद मिले की वास्तव में प्रश्न में पूछा क्या गया है और उत्तर क्या हो सकता है. इसके बाद ट्रिक्स सीखें. रीजनिंग में अच्छी पकड़ बनाने के लिए जरुरी है कि आप अधिक से अधिक प्रैक्टिस करते रहें. आप अपने doubts क्लियर करने के लिए adda247 की भी मदद ले सकते हैं. 

Also Read,


रीजनिंग की प्रिपरेशन के लिए टिप्स 

पिछले वर्ष के पेपर: पिछले वर्ष के पेपर अवश्य देखें, क्योंकि वे परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करते हैं. कम से कम 5-7 वर्षों के प्रश्न पत्र के माध्यम से तैयारी करने पर आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं.



मॉक और स्पीड टेस्ट: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि किसी भी कीमत पर आप तार्किक क्षमता को याद करके हल नहीं कर सकते हैं. स्पीड टेस्ट फुल लेंग्थ  के साथ-साथ सेक्शन-वाइज में भी आता है, जिनका अभ्यास जरुर करना चाहिए. आप adda247 की मदद से भी अपनी प्रैक्टिस के लिए मदद ले सकते हैं. यह टाइम मैनेजमेंट के साथ speed और Accuracy बनाए रखने में भी मदद करता है.

प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें: एक सही स्ट्रेटेजी बनायें और उसके साथ आगे बढ़ें. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, कोडिंग डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फाबेट, मशीन इनपुट आउटपुट, आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जो परीक्षा में आते हैं. इन पर फोकस करें.


स्तर: पिछले कुछ वर्षों से देखा गया है कि बैंकिंग परीक्षाओं का स्तर निरंतर बढ़ रहा है. इस लिए आपको एक बार पिछले वर्षों के पेपर का स्तर देख कर उससे कठिन स्तर के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. जितना संभव हो उतना अभ्यास करें और मॉक और सेक्शनल टेस्ट के प्रयास के दौरान होने वाली  गलतियों पर ध्यान केंद्रित करें. 


ट्रिक्स: रीजनिंग सेक्शन प्रश्नों को कम समय में हल करने की ट्रिक्स की मांग करता है. इंटरनेट पर उपलब्ध YouTube वीडियो और अन्य तकनीकों की मदद से आप नए टिप्स सीख सकते हैं, जिससे आप समस्याओं से आसानी निपट सकें. यह आपके समय और ऊर्जा की बचत करेगा. 

Check the list of best books of Reasoning for PO 2019 Exam 
Sr. No. Reasoning Books Check The Book In English Check The Book In Hindi
1
Ace Reasoning
Click Here Click Here
2 A Complete Book on Puzzles & Seating Arrangement Click Here Click Here
3 Bank Publications PRIME (Puzzle + DI) Combo Click Here Click Here
4 The Cracker Mains Exams Book Click Here Click Here

Register here to get study materials and regular updates!!



You May Also like to practice:

LIC AAO/AE 2020 प्रीलिम्स परीक्षा- रीजनिंग सेक्शन के लिए Important Topic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: