Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 : क्रैक...

LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 : क्रैक करने के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटेजी

LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 : क्रैक करने के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How to prepare for LIC AAO/AE 2020 Prelims Exam

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर AAO, Assistant Engineers की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 25 फरवरी को जारी की थी.  LIC ने AAO Assistant Engineers की भर्ती के लिए 218 रिक्तियां जारी की गई हैं. इस भर्ती प्रक्रिया की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी. पर COVID 19 संकट के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया  गया है. पर उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जायेगा जिसके बाद परीक्षा की नई तिथियाँ जारी कर दी जाएँगी. कोरोना संकट के बाद भर्ती का  आयोजन जल्द से जल्द किया  जायेगा ऐसे में आपके पास तैयारी का पर्याप्त समय नहीं होगा. इस लिए आपको अपनी प्रिपरेशन अभी से कर लेनी चाहिए. हम आपकी तैयारी में मदद करने के लिए यहाँ Strategy बता रहे हैं.

यह भी देखें –
LIC AAO, Assistant Engineers 2020 नोटिफिकेशन
LIC AAO, AE recruitment 2020: वेतन, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ

किस भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरुरी है कि आप परीक्षा पैटर्न को समझें, इस लिए आपकी मदद के लिए हम यहाँ LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. 

LIC AAO & AE 2020: प्रीलिम्स परीक्षा 


Sr. No. विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समय-सीमा  परीक्षा माध्यम  न्यूनतम Qualifying Marks
1. क्वांट 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
2. रीजनिंग 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
3. English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension 30### 30 20 minutes English SC/ST/PwBD-09Others- 10
Total 100 100 60 minutes

###अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा

गत वर्ष प्रीलिम्स परीक्षा  विश्लेषण 

LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 को क्रैक करने के लिए सेक्शन वाइज स्ट्रेटेजी 

क्वांट सेक्शन –
यह सेक्शन उम्मीदवारों को सबसे कठिन लगता हैं, जिसकी मुख्य वजह है. इस सेक्शन में जटिल कैलकुलेशन की आवश्यक होती है. इसके साथ ही इस परीक्षा में सेक्शन टाइमिंग है अर्थात आपके पास 35 प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 20 मिनट का समय है. इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए जरुरी है कि आप सबसे ज्यादा अपनी speed और accuracy पर काम करें. 
  • सबसे पहले एक सेक्शनल टेस्ट लें और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में अपनी ताकत और कमजोरी को समझने की कोशिश करें.
  • डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों को हल करें क्योंकि इसमें अन्य विषयों की तुलना में अधिक वेटेज है.
  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें और इसे पूरी तरह से हल करें.
  • विश्लेषण करें कि आप कहां अच्छे हैं और किस प्रकार के प्रश्नों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. 
  • अपनी गणनाओं(कैलकुलेशन) पर काम करें, जिससे कम से कम समय में आप प्रश्नों को हल कर सकें.
  • परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए यूट्यूब चैनल से कुछ कैलकुलेशन ट्रिक्स का अभ्यास करें.



रीजनिंग सेक्शन – 

इस सेक्शन में भी 35 प्रश्न होते हैं, जिन्हें 20 मिनट में solve करने होंगे. बैंकिंग परीक्षाओं के बढ़ते स्तर की वजह से कई बार रीजनिंग के प्रश्न स्टूडेंट्स को मुश्किल में डाल देते हैं. इस लिए अधिक से अधिक अभ्यास करें और मुश्किल से मुश्किल प्रश्नों के लिए खुद को तैयार रखें.
  • आपकी पजल में पकड़ मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए, यह इए सेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है.
  • असमानता, दिशा निर्देश, न्याय, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज और अंक गणितीय प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करें. क्योंकि इनमें कम समय लगता है.
  • दैनिक रूप से प्रैक्टिस से लिए आप adda247 की मदद ले सकते हैं.

अंग्रेजी सेक्शन –


इस सेक्शन में आपको 20 मिनट में 30 प्रश्न हल करने हैं. अंग्रेजी सेक्शन के लिए यह पर्याप्त समय है. क्योंकि इस सेक्शन में किसी भी तरह के कैलकुलेशन में समय नहीं लगता हैं. अगर आपने  तैयारी की है तो आप आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अंग्रेजी सेक्शन के अंक प्रीलिम्स की मेरिट लिस्ट बनाने के लिए नहीं जोड़े जायेंगे. यह सेक्शन क्वालिफाइंग प्रकृति का है.जिसमें  क्वालिफाइंग मार्क्स SC/ST/PwBD के लिए 09, Others के लिए 10 है. अगर आप अपने बेसिक क्लियर कर लेते हैं तो आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. 

Register here to get study materials and regular updates!!

You May Also like to practice:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *