AAI releases SOP for domestic flights
पिछले 2 महीनों से देश COVID 19 के चलते lockdown है. इस समय lockdown 4.0 जारी है, जो 31 मई तक है. lockdown 4.0 में सरकार ने कुछ छूट दी है. अब एक बार फिर से देश को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी पहल में रेलू उड़ानें फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी(civil aviation minister hardeep singh puri) ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
यह भी देखें –
घरेलू उड़ानों के लिए AAI ने जारी की SOP
गुरुवार 21 मई को एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) ने हवाई यात्रा से सम्बंधित SOPs जारी की है. जिनमें निम्न बिंदु हैं –
- सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु app अनिवार्य, जिसमें हरा निशान दिखाना होगा, 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य नहीं है.
- हवाईअड्डा में सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी.
- यात्रियों और उनके सामान को संक्रमण मुक्त करने के लिए हवाईअड्डा संचालकों को टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले उचित प्रबंध करने होंगे.
- हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश करने से पहले यात्रियों को थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना होगा.
- एयरपोर्ट के कर्मचारी और यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
- फ्लाइट की उड़ान से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा, इसके साथ ही उन्हें ही एयरपोर्ट ट्रमिनल में प्रवेश की इजाजत होगी जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटे में होगी.
- यात्रियों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक करना अनिवार्य होगा.
- ट्रफिक पुलिस और CISF को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सख्ती से ट्रैफिक और कार पार्किंग की नजर रखने को कहा गया है.
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही एयरपोर्ट ट्रमिनल बिल्डिंग के सामने भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए.
- यात्रियों को सीट पर ही पानी की बोतल मिलेगी, इसके साथ ही एयरक्राफ्ट में यात्रियों को खाने की सुविधा नहीं दी जाएगी.
- एयरपोर्ट की सफाई पर जोर दिया जायेगा.
- चेक इन काउंटर को भीड़ कम करने के लिए पहले ही खोल दिया जायेगा.
- कोई यात्री बीमार होता है या कोरोना का कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो इसके लिए क्रू मेंबर को सूचित करना होगा.
- सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए.
- कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एयरपोर्ट के स्टाफ को सैनिटाइजर के साथ सभी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करानी होंगी.
- अखबार व मैगजीन टर्मिनल बिल्डिंग में नहीं होनी चाहिए.
देश के 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन AAI देखता है. जबकि देश के सबसे बड़े हवाईअड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और हैदराबाद का मैनेजमेंट निजी कंपनियां करती हैं.
घरेलू उड़ानों को 25 मई से शुरू किया जा रहा है, लेकिन दुनिया भर में कोरोना के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी भी रोक लगी हुई है.
यह भी देखें –
IBPS PO Final Result 2020 | IBPS Clerk Final Result 2020 | IBPS SO Final Result 2020 |
IBPS PO Final Cut Off | IBPS Clerk Final Cut Off | IBPS SO Cut off 2020 Out: Category-wise SO Cut-off & Marks |
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice With,