Latest Hindi Banking jobs   »   ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ (World Press...

‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ (World Press Freedom Index) 2020 में भारत 142वें स्थान पर

'विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक' (World Press Freedom Index) 2020 में भारत 142वें स्थान पर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

India Ranks 142nd in World Press Freedom Index 2020

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) की ओर से 2020 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स को जारी किया गया है। Reporters Without Borders ने 180 देशों और क्षेत्रों के पत्रकारों के लिए स्थिति का मूल्यांकन किया है और 2020 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में परिणामों का संकेत दिया है। 2020 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में कहा गया है कि दुनिया पत्रकारिता के लिए निर्णायक दशक में प्रवेश कर रही है जो संकटों से जुड़ी है, और यह इसके भविष्य को प्रभावित करेगी।


विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 के मुख्य निष्कर्ष (Key findings of the World Press Freedom Index 2020):

• नॉर्वे ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020 में टॉप किया है। नॉर्वे इस बार भी लगातार चौथे साल शीर्ष पर रहा। नॉर्वे के शीर्ष पर रहने अलावाफिनलैंडडेनमार्कस्वीडन और नीदरलैंड भी सूचकांक के टॉप 5 रैंकर के रूप में सामने आए। उत्तर कोरिया ने तुर्कमेनिस्तान की जगह लेते हुए अंतिम स्थान प्राप्त किया और इसलिए सूचकांक में 180 वें स्थान पर रहा।
• भारत सूचकांक में 142 वें स्थान पर रहा, जबकि पाकिस्तान और चीन को क्रमशः 145 वें और 177 वें स्थान पर रहे।
अगर क्षेत्रवार परिणामों की बात जाएतो यूरोप मीडिया स्वतंत्रता के लिए सबसे अनुकूल महाद्वीप के रूप में कायम हैइसके बाद अमेरिका और अफ्रीका को स्थान मिला।




यह भी देखें –

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *