बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए रीजनिंग सेक्शन में पकड़ बहुत आवश्यक है. इसलिए अगर आप आगामी
SBI PO भर्ती में सफल होना चाहते हैं तो बिना किसी देरी के आपको इस सेक्शन के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इस वर्ष कोरोना के चलते SBI PO भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुए है. पर उम्मीद है कि
COVID 19 के खतरे के कम होते ही,
नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.
अगर आप इस आगामी परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर देने चाहिए, क्योंकि आप जैसे करोड़ों स्टूडेंट्स SBI PO परीक्षा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में परीक्षा में कम्पटीशन बहुत अधिक देखने को मिलेगा. बहुत से उम्मीदवारों ने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर चुके होंगे. अगर आप भी अपना नाम सक्सेस होने वाले स्टूडेंट के रूप में दर्ज करना चाहते हैं तो आपको लाखों स्टूडेंट को पीछे छोड़ना होगा. हम आपकी तैयारी में मदद देने के लिए रीजनिंग की स्ट्रेटेजी यहाँ दे रहे हैं.
Also Read,
SBI PO तार्किक क्षमता की तैयारी
रीजनिंग सेक्शन के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स की लिस्ट बहुत लम्बी है, पर कुछ टॉपिक्स जो मुख्य रूप से बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाते हैं हम यहाँ बताएँगे. आप SBI PO के previous years के पेपर भी देख सकते है. जिससे आपको प्रश्नों को समझने में मदद मिलेगी साथ ही परीक्षा का स्तर भी समझने में मदद मिलेगी. important topics के साथ आपको अन्य टॉपिक्स की भी तैयारी करनी चाहिए, SBI हर साल प्रश्नों में कुछ नए बदलाव से साथ उपस्थित होता है. ऐसे में आपको मुश्किल से मुश्किल समय के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. सबसे पहले हम आपकी मदद के लिए यहाँ महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट दे रहे हैं –
रीज़निंग एबिलिटी महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements)
- पज़ल्स (Puzzles)
- असमानता (Inequalities)
- न्याय (Syllogism)
- इनपुट-आउटपुट ( Input-Output)
- डाटा पर्याप्तत ( Data Sufficiency )
- रक्त सम्बन्ध (Blood Relations)
- क्रम और स्तम्भ ( Order and Ranking)
- अल्फ़ा न्यूमेरिकल (Alphanumeric Series)
- दिशा निर्देश ( Distance and Direction)
- Verbal Reasoning
पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था
बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन का पज़ल्स और बैठक व्यवस्था महत्वपूर्ण टॉपिक्स है. बैठक व्यवस्था कई प्रकार की होती है जैसे: रैखिक(linear), गोलाकार(circular), त्रिकोणीय(triangular), आयताकार(rectangular) और कभी-कभी हेक्सागोनल भी, पज़ल्स में फ्लोर, टेबुलर रूप, रक्त संबंध, आदि और कई variables परीक्षा के कठिनाई स्तर को बढ़ाने के लिए शामिल किये जाते हैं. SBI PO परीक्षा में पज़ल्स और बैठक व्यवस्था से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, 35 में से 15 से अधिक प्रश्न इस टॉपिक से हो सकते हैं.
कोडिंग डिकोडिंग : यह तार्किक क्षमता का एक आसन टॉपिक माना जा सकता है, इसलिए इसके प्रश्नों को परीक्षा में कभी भी न छोड़ें. इससे 3-5 प्रश्न हो सकते है इसका अभ्यास करने के लिए अगर आप ट्रिक्स सीखना चाहते हैं तो adda247 app अभी डाउनलोड करें.
रक्त -सम्बन्ध : इस परीक्षा में रक्त संबंध से 1-3 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. यह एक आसान टॉपिक है अगर आपने अपने concepts क्लियर कर लिए है तो इस टॉपिक के सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही कम समय में दे सकते हैं. रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित कभी-कभी पजल या बैठने की व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. इसके लिए एक बार अपना concept क्लियर कर लें.
असमानता : यह टॉपिक अधिक से अधिक आपके प्रैक्टिस की मांग करता है. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए यह टॉपिक भी imporatant है.इसके प्रश्न कई प्रकार से पूछे जा सकते है पर अगर आपने अच्छे से तैयारी की है तो आप आसानी से उत्तर दे सकते हैं. इस टॉपिक से 3-5 प्रश्न हो सकते हैं.
डाटा पर्याप्तता : डाटा पर्याप्तता पर आधारित प्रश्नों में 2 या 3 कथन हो सकते हैं, जो प्रश्नों के कठिनाई स्तर पर आधारित होते हैं. इस विषय पर कुल 3-5 प्रश्न होंगे, जिसे आप आसानी से हल कर सकते हैं.
दिशा निर्देश : विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से अभ्यास करें. इसके लिए आप Adda247 या bankersadda की भी मदद ले सकते हैं. इसके3-5 प्रश्न परीक्षा में हो सकते हैं. इसलिए अच्छी तरह से अभ्यास करें कि सभी प्रकार के प्रश्नों को आप हल कर सकें.
Also read,
न्याय-वाक्य – लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के रीजनिंग सेक्शन में इस टॉपिक से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में 3-5 प्रश्न हो सकते हैं. जिनके माध्यम से आपकी तार्किक शक्ति का टेस्ट किया जाता है. इस लिए इसे अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर में इतनी समस्या नहीं होती है.
SBI Clerk Prelims परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- प्रैक्टिस पर अधिक से अधिक ध्यान दें. इससे आपकी एक्यूरेसी बेहतर हो जाएगी और प्रश्न हल करते समय टाइमर का प्रयोग करें . आप Adda247 app से पजल का अभ्यास कर सकते हैं.
- पहले उन प्रश्नों को हल करें, जिन्हें पढ़ने और समझने की आप कुशल हो.
- आपको पता होना चाहिए कि शुरू में किस प्रश्न को हल करना है और किसको बाद के लिए छोड़ दिया जा सकता है, इससे आपको अन्य प्रश्नों के लिए अपना समय बचाने में सहायता मिलेगी.
- आसान प्रश्न पहले करें. लेकिन हल करने में ज्यादा समय बर्बाद न करें. जैसा कि आप जानते हैं कि एक समय में केवल एक प्रश्न को ऑन-स्क्रीन दिखाया जाएगा.
- बिना घबराए, शांति और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें.
- समय देखते रहें. क्लर्क परीक्षा के लिए रीजनिंग प्रश्नों का अभ्यास करते समय हमेशा समय और गति पर ध्यान दें.
- सेकंड के भीतर प्रश्नों को हल करने के लिए रीज़निंग ट्रिक्स को समझने की कोशिश करें. इससे आपको अपना समय बचाने में सहायता मिलेगी.
- सेक्शन-वाइज टेस्ट दें. रीज़निंग टेस्ट देने से आपको अपने परफोर्मेंस और अपने कमजोर बिंदुओं पर काम करने का मौका मिलेगा.
Practice With,