Latest Hindi Banking jobs   »   सूरज की तरह चमकने के लिए,...

सूरज की तरह चमकने के लिए, जलना है जरुरी – A. P. J. Abdul Kalam

सूरज की तरह चमकने के लिए, जलना है जरुरी – A. P. J. Abdul Kalam | Latest Hindi Banking jobs_2.1
If you want to shine like a sun, first burn like a sun. – A. P. J. Abdul Kalam

जीवन में सफलता के  लिए कड़ा संघर्ष बहुत जरुरी है.  आप जितना ज्यादा संघर्ष करेंगे, आपकी सफलता उतनी ही बढ़ी होगी. इस लिए आप अगर बुलंदियों को छूना चाहते हैं  तो आपको संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना  चाहिए. मनुष्य को महान उसका संघर्ष बनता है. इसलिए एक बुद्धिमान व्यक्ति जो जीवन में कुछ बड़ा करने की चाहत रखता है वो निरंतर संघर्ष करता रहता है. एक महान व्यक्ति थोड़ा सा पा कर खुश नहीं होता है, वह छोटी-छोटी  सफलताएँ पाने के बाद भी संघर्ष जारी रखता हैं. 


अगर जीवन में सफलता एक सीढ़ी की तरह है, जिसमें हर स्टेप एक सफलता है, तो एक बुद्धिमान व्यक्ति उस सीढ़ी में तब तक स्टेप्स चढ़ता रहता है, जबतक वह सबसे ऊँचे मुकाम में नहीं पहुँच जाता. वह सिर्फ एक या  दो स्टेप्स में खुश नहीं होता है. वह संघर्ष करता रहता है उस सीढ़ी के आखरी मुकाम तक पहुँचाने का.  महान वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने कहा भी है कि –

“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो.”

अर्थात जितना ज्यादा बढ़ा मुकाम चाहिए, उतना आपको संघर्ष की भट्ठी में खुद को जलाना भी होगा. आपको खुद को उस सफलता के  लायक बनाना होगा. अगर आप जीवन में सफलता  के शिखर में पहुँचाना चाहते है तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. 

इस समय देश में lockdown है. सभी लोग घर में रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में भी जो जीवन में सफलता पाना चाहते हैं. ऐसे लोग इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्य के प्रति तत्पर होंगे. बैंक या सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स इस मुश्किल समय का सदुपयोग करके खुद को बेहतर बना रहे होंगे. अगर आप भी जीवन में सफलता के मुकाम को छूना  चाहते हैं, तो अभी आज से ही संघर्ष शुरू कर दीजिये और एक दिन ऐसा आएगा जब सफलता आपके कदम चूमेगी. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *