Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 05th and 06th...

Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 05 और 06 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. कैबिनेट ने राष्ट्रपति और सांसदों के वेतन में 30% की कटौती को दी मंजूरी, MPLAD निधि भी 2 साल के लिए की गई निलंबित
Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद सदस्‍य को 1 अप्रैल, 2020 से मिलने वाले भत्तों और पेंशन में एक वर्ष के लिए 30% की कटौती करने वाले संसद सदस्‍य वेतन, भत्‍ते और पेंशन अधिनियम 1954 में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद सहित संसद के सभी सदस्य (सांसद) के वेतन में नोवेल कोरोनवायरस के प्रभाव के कारण 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सभी राज्य के राज्यपालों ने स्वेच्छा से कोरोनोवायरस महामारी और अर्थव्यवस्था में अपेक्षित गिरावट के मद्देनजर 30 प्रतिशत वेतन कटौती का फैसला किया है।

2. IIT-रूडकी ने तैयार किया कम कीमत वाला ‘प्राण-वायु’ पोर्टेबल वेंटिलेटर 

Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IIT-रूडकी ने AIIMS-ऋषिकेश के सहयोग से ‘प्राण-वायु’ नामक एक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है, जिसे केवल 25,000 रु. में तैयार किया जा सकता है। वेंटिलेटर, सांस में दिक्कत में  वाइड डिग्री के लिए उपयोगी होगा और यह सभी आयु वर्ग के रोगियों, विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए प्रयोग किया जा सकत है। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • आईआईटी-रुड़की के निदेशक: अजीत के चतुर्वेदी
  • आईआईटी-रुड़की का मुख्यालय: रुड़की, उत्तराखंड
3. आईएएस एसोसिएशन ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए ‘caruna’ पहल की कि शुरूआत 
Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
सिविल सेवा अधिकारियों के एसोसिएशन ने कोरोनावायरस से लड़ने में सरकार के प्रयासों में सहयोग करने और और इन्हें पूरा करने के लिए ‘Caruna’ नामक एक पहल शुरू की है। इस पहल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और अन्य राज्य सेवाओं में लगे अधिकारी शामिल हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UBER के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: दारा खोस्रोशाही.

राज्य समाचार

4. तेलंगाना में लोगों को सैनिटाइज करने के लिए लगाई गई ‘V Safe Tunnel’ 
Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
तेलंगाना में लोगों को सैनिटाइज करने के लिए ‘V Safe Tunnel’ स्थापित की गई है। इस सैनिटाइजिंग टनल को राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसमें स्प्रे के रूप में पानी में घुलनशील बहुलक और आयोडीन का संयोजन शामिल है और जिसे SARS और Ebola. जैसे वायरस के खिलाफ प्रभावी माना जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री: के चंद्रशेखर राव; राज्यपाल: तमिलिसाई सौन्दर्यराजन.

    नियुक्तियां

    5. माधबी पुरी बुच को सेबी में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में 6 महीने का मिला विस्तार
    Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) में पूर्णकालिक सदस्य (Whole Time Member) के रूप में शामिल माधबी पुरी बुच के कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। माधबी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य बनने वाली पहली महिला और सेबी में बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल होने वाली निजी क्षेत्र की पहली महिला हैं।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • सेबी के अध्यक्ष: अजय त्यागी; मुख्यालय: मुंबई.

      योजनाए एवं समितियाँ

      6. COVID-19 से संबंधित प्रतिक्रिया गतिविधियों के समन्वय के लिए सशक्त समूह का गठन 

      Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      भारत सरकार ने निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ COVID-19 से संबंधित प्रतिक्रिया गतिविधियों के समन्वय के लिए एक सशक्त समूह का गठन किया है। यह समूह जो COVID-19 से संबंधित प्रतिक्रिया गतिविधियों के लिए निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ का समन्वय करेगा, उसकी अध्यक्षता NITI आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत करेंगे।

      रक्षा समाचार

      7.     IAF ने की ‘ऑपरेशन संजीवनी’ की शुरूआत 
      Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
       भारतीय वायु सेना (IAF) ने ‘ऑपरेशन संजीवनी’ की शुरूआत की है और COVID 19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के रूप में परिवहन विमान (transport aircraft) C-130J के माध्यम से मालदीव को 6.2 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की है।

      पुरस्कार

      8. पेटा इंडिया ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से किया सम्मानित 

      Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पशु अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था PETA India द्वारा ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। लॉकडाउन से न केवल लोग बल्कि जानवरों भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुए है। मुख्यमंत्री ने पशुओं की भुखमरी समस्या को देखते हुए राज्य के पशुओं का भरण-पोषण करने के लिए राहत कोष से 54 लाख रुपये मंजूर किए।


      खेल समाचार

      9. दिवंगत कोबे ब्रायंट बनेंगे नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फ़ेम के सदस्य   

      Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
       दिवंगत कोबे ब्रायंट को नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फ़ेम के सदस्य के रूप में चुना गया है। उन्हें उनकी पात्रता ( eligibility) के पहले वर्ष में हॉल ऑफ फेम के सदस्य के रूप में चुना गया है। कोबे ब्रायंट, 18-बार  NBA ऑल स्टार, अब 9-सदस्यीय वर्ग का हिस्सा बन गये हैं, जिसमें कई ऑल-स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं।

        महत्वपूर्ण दिन

        10. इंटरनेशनल डे ऑफ कोन्सिएनस: 5 अप्रैल 

        Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
        संयुक्त राष्ट्र द्वारा 5 अप्रैल को International Day of Conscience (अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस) के रूप में घोषित किया गया है। यह दिन लोगों को आत्म-चिंतन करने और अपनी अंतरात्मा की सुनकर सही रास्ते पर चलने के लिए चिन्हित किया गया है। 5 अप्रैल, 2020, को पहला संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस मनाया गया।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

        • अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड पीस एंड लव (FOWPAL), 2000 में संयुक्त राज्य अमेरिका में डॉ हांग, ताओ-टेज़ द्वारा स्थापित किया गया था.
        11. इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस: 6 अप्रैल
        Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
        संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 6 अप्रैल को खेल में प्रगति और शांति बनाए रखने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस अर्थात इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2020 में, COVID-19 महामारी से संबंधित वैश्विक घटनाक्रमों का जवाब देने के लिए खेल और शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के स्वास्थ्य लाभ, विशेष रूप से वर्तमान समय में अनिश्चितता और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दे रहा है।

        12. राष्ट्रीय समुद्री दिवस: 5 अप्रैल

        Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
        भारत में हर साल 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस 57 वां वर्ष राष्ट्रीय समुद्री दिवस का मनाया गया। पहली बार 5 अप्रैल, 1919 के दिन सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लि. (Scindia Steam Navigation Company Ltd.) का पहला स्टीम शिप ‘एसएस लॉयल्टी’ (SS Loyalty) मुंबई से लंदन की पहली समुद्री यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में उतारा गया था, जिसकी स्मृति में 5 अप्रैल, 1964 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • विश्व समुद्री दिवस हर साल सितंबर के अंतिम सप्ताह में गुरुवार को मनाया जाता है.
        • इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस 24 सितंबर, 2020 को मनाया जाएगा.
        • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के अनुसार, “Sustainable shipping for a sustainable planet” को 2020 के  विश्व समुद्री विषय के रूप में चुना गया है.

        निधन

        13. तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले बिल विदर का निधन 

        Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
        अमेरिकी गीतकार, गायक, गिटारवादक और 3 बार के ग्रैमी पुरस्कार के विजेता बिल विदर का निधन। उनका जन्म 4 जुलाई, 1938 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के स्लैब फोर्क के कोयला-खनन शहर में हुआ था। उन्होंने 9 एल्बमों बनाए थे, जिसमे उनका पहला एल्बम जस्ट एज़ आई एम (1971) और आखिरी एल्बम वॉचिंग यू वॉचिंग मी (1985) शामिल है’।

          Weekly Current-Affairs One-Liners : 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020, Download PDF

          Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 23 मार्च से 29 मार्च 2020 तक

          जानिए, 21 दिन के Lockdown को Useful बनाने के Top 5 Tips

          Daily GK Update 05th and 06th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
          Watch Current Affairs Video of 05th & 06th April 2020

           
           
          Register here to get study materials and regular updates!!

          All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

          Leave a comment

          Your email address will not be published. Required fields are marked *