Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेंस 2020 Practice Marathon-...

RBI असिस्टेंट मेंस 2020 Practice Marathon- अभी रजिस्टर करें

RBI असिस्टेंट मेंस 2020 Practice Marathon- अभी रजिस्टर करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Assistant Mains 2020 Practice Marathon
भारतीय रिज़र्व बैंक RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 29 मार्च 2020 को आयोजित कर रहा है. अब आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है. यह marathon preparation के लिए बेस्ट समय है. इस समय आपको अधिक से अधिक उन टॉपिक्स की प्रैक्टिस करनी चाहिए जो आप पढ़ चुके हैं, जिससे अगर कोई कमी रह गई है तो उसमें सुधार किया जा सके. इस समय आपको कोई नया टॉपिक नहीं शुरू करना चाहिए.

स्टूडेंट्स की फाइनल प्रिपरेशन के लिए Bankersadda टीम ने latest exam pattern के आधार पर प्रैक्टिस मैराथन डिज़ाइन किया है, जिसमें RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 परीक्षा में अपेक्षित प्रश्नों को शामिल किया गया है. इसलिए यदि आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में सफल होना चाहते हैं, तो आप इस marathon को miss नहीं कर सकते हैं. फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए आपको इस मैराथन से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए. यह मैराथन कल से शुरू हो रहा है. अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए. मैराथन के माध्यम से अपनी तैयारी को फाइनल टच देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें: –


RBI Assistant Marathon ही क्यों?

हमें पता है कि आप सोच रहे होंगे कि RBI असिस्टेंट मैराथन क्या है? तो हम बता दें कि परीक्षा से ठीक पहले  अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देने के लिए यह बहुत हेल्पफुल है. अंतिम कुछ दिनों में तैयारी को बेहतर दिशा देने के लिए यह सबसे प्रभावी तरीका है. इस मैराथन में हम आपको RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न के आधार पर सेक्शनल PDF प्रदान करेंगे. आपको बस अपना टाइमर सेट करना है और इन PDF से प्रैक्टिस करना है. इसके साथ ही Adda247, 25 मार्च 2020 को RBI असिस्टेंट मेन्स ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित करेगा, जिसके माध्यम से आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होगा. यह ऑल इंडिया मॉक टेस्ट इस मैराथन का अंतिम पड़ाव है. जिससे आप आपनी तैयारी का विश्लेषण कर सकें और अगर कुछ भी कमी रह गई हो तो उसे वास्तविक परीक्षा में सुधार सकें.  







Practice With:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *