Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2020 :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2020 : Check Your Marks Here

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2020 : Check Your Marks Here | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Assistant prelims scorecard 2020 : भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 स्कोरकार्ड जारी कर दिया हैं. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 व 15 फरवरी 2020 को किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स RBI की ऑफिसियल साईट में जा कर अपने स्कोर कार्ड की जाँच कर सकते है. हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए  direct link दे रहे हैं, जिससे आपको अपना scorecard देखने में किसी तरह की असुविधा न हो.

RBI इस वर्ष  926 रिक्त पदों पर असिस्टेंट की भर्ती करने वाला है. जबकि मेंस परीक्षा में लगभग 12000 स्टूडेंट्स बैठने वाले हैं. RBI ने पहले ही 3 मार्च को RBI असिस्टेंट 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया था. अब RBI असिस्टेंट मेंस 2020 का आयोजन आगामी 29 मार्च को किया जाना है.



RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Scorecard 2020: Timeline

स्कोरकार्ड देखने की शुरुआत 14th March 2020
स्कोरकार्ड देखने की अंतिम तिथि  13th June 2020


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Scorecard 2020: मार्क्स जांचने के चरण

  • RBI की ऑफिसियल साईट में जाएं.
  • RESULTS सेक्शन में इन्टर करें.
  • Marksheet of Preliminary examination for Recruitment of Assistant held on February 14 and 15, 2020 पर क्लिक करें.
  • IBPS का webpage प ओपन हो जायेगा.
  • Registration no. और password दर्ज करें.
  • Login में क्लिक करें.
  • आपकी Marksheet स्क्रीन पर दिखाई देगी.


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2020: Frequently Asked Questions



Q1: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स के अंकों की जांच कैसे कर सकता हूं?
Answer: आपके स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने का सीधा लिंक ऊपर दिया गया है. आप यहाँ दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Q2: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मार्क्स को देखने के लिए क्या आवश्यक हैं?
Answer: अंक देखने के लिए Registration No/ रोल नंबर और पासवर्ड / DOB (DD-MM-YY) की आवश्यक होगी.

Q3: RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 परीक्षा कब होगी आयोजित?
Answer: RBI असिस्टेंट मेंस 2020 का आयोजन 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा0.

Q4: कितने उम्मीदवारों ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 को क्वालिफाई किया है?
Answer: लगभग 12,000 उम्मीदवारों ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 में सफलता प्राप्त की है.

Q5:RBI असिस्टेंट 2020 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
Answer: RBI असिस्टेंट 2020 भर्ती में 926 रिक्तियां हैं.





यह भी देखें :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *