Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains 2019-20 : स्कोरकार्ड...

IBPS PO Mains 2019-20 : स्कोरकार्ड जारी, Check Your Marks Now

IBPS PO Mains 2019-20 : स्कोरकार्ड जारी, Check Your Marks Now | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (institute Of Banking Personnel and Selection) IBPS PO-IX मेंस परीक्षा सफल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का स्कोरकार्ड जारी कर दिया  है जिन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. स्कोरकार्ड का डायरेक्ट लिंक ऑफिसियल साईट में जारी कर दिया गया है.  IBPS ने 4000+ रिक्तियों के लिए 30 नवंबर 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी. मेंस में चुने गए सभी छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनका स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया था. जिसे अब जारी कर दिया गया है. हम आपकी सुविधा के लिए स्कोर कार्ड देखने का सीधा लिंक प्रदान कर रहे हैं.

Click Here to Check IBPS PO Mains 2019-20 Scorecard for Candidates Shortlisted for Interview

स्कोर कार्ड का लिंक शाम तक अपडेट कर दिया जायेगा


IBPS PO Mains 2020 Cut-off

Category Cut Off Marks (out of 225)
GENERAL 71.25
EWS 65.88
OBC 70.25
SC 55.63
ST 38.13
HI 41
OC 46.13
VI 70.50
ID 45.88





IBPS PO 2019-20 फाइनल रिजल्ट 

IBPS PO CWE-IX के लिए फाइनल रिजल्ट 1 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में IBPS 1 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी करता है. फाइनल रिजल्ट मेंस और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा. फाइनल रिजल्ट में मेंस और इंटरव्यू के एंड 80:20 के अनुपात में जोड़े जायेंगे..

Frequently Asked Questions

Q. CRP-PO CWE-IX के लिए रिक्तियों की कुल संख्या क्या थी?
Ans. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, CRP-PO IX के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 4000+ है
Q. IBPS PO का final result कब जारी किया जाएगा?
Ans. अनुमान है कि IBPS PO फाइनल रिजल्ट 1 अप्रैल, 2020 को जारी करेगा.
Q. फाइनल मेरिट सूची में मेंस और इंटरव्यू के अंको का क्या अनुपात होगा?
Ans. final merit list के लिए मेंस परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों का अनुपात 80:20 है.

If you are preparing for SBI Clerk Mains 2020, then check the best test series and online class for preparation:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *