Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO, क्लर्क और SO रिजल्ट...

IBPS PO, क्लर्क और SO रिजल्ट रिजर्व लिस्ट प्रोविजनल अलॉटमेंट Delayed

IBPS PO, क्लर्क और SO रिजल्ट रिजर्व लिस्ट प्रोविजनल अलॉटमेंट Delayed | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS PO, Clerk and SO Result Delayed:
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 2018 की भर्ती प्रक्रिया के रिजर्व लिस्ट के तहत Provisional Allotment के रिजल्ट में देरी होने के बारे में नोटिस जारी की है, IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि सभी पदों के लिए रिजल्ट एक साथ जारी करता है जिसमें देरी की बात इस नोटिस के माध्यम से की गई है.   नोटिस ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जारी की गई है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट 1 अप्रैल 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे, क्योंकि पिछले कई वर्षों से IBPS अपना रिजल्ट 1 अप्रैल को ही जारी कर रहा था, लेकिन अब NOVEL Coronavirus के प्रभाव को देखते हुए संगठन ने इस प्रक्रिया में देरी की सूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार रिजल्ट  की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक नोटिस की जांच कर सकते हैं:


IBPS PO, Clerk और SO रिजल्ट 2020 Delayed ऑफिसियल नोटिस

ऑफिसियल नोटिस में IBPS ने क्या कहा है?



“Due to the unforeseen circumstances, i.e., COVID-19 Pandemic, the declaration of results of Provisional Allotment under Reserve Lists of CRP –PO/MT -VIII, CRP- CLERKS- VIII and CRP –Specialist Officers- VIII shall be postponed until further orders. The notifications dated 01.04.2019 with respect to expiration of Reserve List on 31.03.2020 for all the above mentioned common recruitment processes shall be accordingly modified and the validity date shall be informed in due course.
Please follow official IBPS website www.ibps.in for all further notifications.”



हम जानते हैं कि उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इन्तेजार होगा और कहीं न कहीं इस नोटिस के बाद उनकी बेचैनी और बढ़ गई होगी. पर टेंशन लेने की जरुरत नहीं. क्योंकि हालत सुधारते ही IBPS रिजल्ट जल्द से जल्द जारी कर देगा. 


Register here to get study materials and regular updates!!



Practice With:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *