Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Interview Call Letter जारी:...

IBPS SO Interview Call Letter जारी: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link


IBPS SO Interview Call Letter जारी: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS SO Interview Call Letter 2019-20: IBPS SO इंटरव्यू कॉल लेटर 2019-20 जारी कर दिया गया है.  जिसे आप IBPS की ऑफिसियल साईट में जा कर डाउनलोड कर  सकते हैं. हम आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम बाद में फेस न करनी पड़े.  इंटरव्यू इस भर्ती का अंतिम चरण है, जिसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में जोड़े जाते हैं, इस  लिए इसमें आपको अपना  बेस्ट देने का प्रयास करना  चाहिए. आप अपने लक्ष्य से बस एक कदम दूर हैं. ऐसे में अब कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. 

Download Interview Call Letter of IBPS SO




IBPS SO इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने की Important Dates 

Commencement Date of IBPS SO Interview call letter 14 – 02 – 2020
Closure Date of IBPS SO Interview call letter 29 – 02 – 2020



IBPS SO इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के चरण

  • IBPS की ऑफिसियल साईट ibps.in पर जाएँ 
  • Interview call letter out लिंक में क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें 
  • captcha भरें 
  • submit button पर क्लिक करें.
  • आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसका प्रिंट लें और पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर लें.


IBPS विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रति वर्ष IBPS SO परीक्षा का आयोजन करता हैं. जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाती है इस वर्ष 1163+ उम्मीदवारों की भर्ती इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से की जानी है. लाखों उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. जिनमें से कुछ हजार ही इस आखरी चरण के लिए चुने गए हैं. इस समय आपको अब अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए.

IBPS SO Important Dates

इवेंट्स  तिथियाँ 
आवेदन की शुरुआत  06 नवम्बर 2019
आवेदन की अंतिम तिथि  26 नवम्बर 2019
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा  28-29 दिसम्बर 2019
IBPS SO मेंस परीक्षा  25 जनवरी 2020
IBPS SO इंटरव्यू  Call Letter शुरुआत  In a Week
IBPS SO इंटरव्यू  February 2020
अंतिम मेरिट लिस्ट  April 2020

IBPS SO (विशेषज्ञ अधिकारी) 

IBPS SO एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है:

  • आईटी अधिकारी (स्केल- I)
  • कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
  • राजभाषा अधकारी (स्केल I)
  • विधि अधिकारी (स्केल I)
  • मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
  • विपणन अधिकारी (स्केल I)


IBPS SO मेंस रिजल्ट 

IBPS SO Mains Result 2019-20 आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपकी सुविधा के लिए, हमने नीचे डायरेक्ट लिंक प्रदान किया है. उम्मीदवार जो IBPS SO मेन्स 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

IBPS SO Mains 2019 Result: Click Here



यह भी पढ़ें :

All the Best BA’ians for IBPS SO Interview!

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *