Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 22 February 2020:...

Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 22 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा: जाने कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम, किन स्थानों का करेंगे दौरा
Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी 2020 को अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ भारत की दो दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समृद्ध व विविधतापूर्ण संस्कृति से रूबरू होने के लिए आगरा का ताजमहल, साबरमती आश्रम और राष्ट्रपति भवन सहित कुछ प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे।

    2. जीएसआई ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में खोजा सोने का भंडार 
    Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    भारतीय भू-गर्भ सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के भंडार की खोज की है। इस सोने के भंडार का अनुमान लगभग 3000 टन से अधिक लगाया गया है जो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर है। सोन पहाड़ी में सोने का भंडार लगभग 2,943.26 टन होने का अनुमान है, जबकि हरदी इलाके में इसके लगभग 646.16 किलोग्राम होने का अनुमान है।

    अंतरराष्ट्रीय समाचार

    3. आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने चुनाव में हार के बाद दिया इस्तीफा 

    Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    आयरलैंड के प्रधान मंत्री लियो वराडकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वराडकर नई सरकार के कमान संभालने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे, जबकि देश के तीन मुख्य दलों के बीच चुनाव के बाद गठबंधन पर बातचीत जारी हैं “आयरलैंड संविधान के अनुसार, प्रधान मंत्री और सरकार जब तक अपने कर्तव्यों का पालन करती है, जब तक चुनी गई नई शपथ नहीं ले लेती है।

    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • डबलिन आयरलैंड की राजधानी है।
    • माइकल डी हिगिंस आयरलैंड के राष्ट्रपति हैं।
    • आयरलैंड की आधिकारिक मुद्रा- यूरो
    4. बांग्लादेश में भाषा आंदोलन के शहीदों की याद में मनाया गया “शहीद दिवस”
    Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    बांग्लादेश में बांग्ला भाषा आंदोलन में जान गवाने वालों शहीदों की याद में 21 फरवरी को “शहीद दिवस” के रूप में मनाया गया है जिसे ‘अमर एकुशे’ के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन हर साल भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।

    Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

    नियुक्तियां

    5. एसीसी ने अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री का सलाहकार किया नियुक्त  

    Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारियों अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया सलाहकार नियुक्त किया है। इन सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियां संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर की गई हैं। दोनों 1983 बैच के IPS अधिकारी हैं, जिसमे भास्कर खुल्बे पश्चिम बंगाल कैडर, जबकि अमरजीत सिन्हा बिहार कैडर से हैं।

      खेल समाचार

      6. दूरसंचार विभाग ने 5G हैकथॉन कार्यक्रम किया लॉन्च 
      Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) ने भारत सरकार के सहयोग से शिक्षाविदों और उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर टेलिकम्‍युनिकेशन कार्यक्रम ‘5G Hackathon’ शुरू किया है। 5 जी हैकाथॉन का उद्देश्य देश में 5जी प्रौद्योगिकी के अनुकूल समाधानों की पहचान करने तथा उन्हें बढ़ावा देने के लिए केंद्रित अत्याधुनिक विचारों को सूचीबद्ध करना है, जिन्हें व्यावहारिक 5 जी उत्पादों और समाधानों में परिवर्तित किया जा सकता है।

      विविध

      7. नई दिल्ली में भारत के प्राचीन भोजन पर एक प्रदर्शनी का किया जा रहा है आयोजन
      Daily GK Update 22 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

      नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में ‘हिस्‍टोरिकल गैस्‍ट्रोनोमिका-इंडस डायनिंग एक्‍पीरियंस’ पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह भारत के प्राचीन खाने के इतिहास पर आधारित एक अनूठी प्रदर्शनी है जो हमें पिछले 5000 से अधिक सालों की यात्रा कराती है।