Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 19 February 2020:...

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 19 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. दिल्ली का IGI हवाई अड्डा बना भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री हवाई अड्डा
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दिल्ली के “इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे” को भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री (प्लास्टिक रहित) हवाई अड्डा घोषित किया है। CII-ITC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को सिंगल-यूज प्लास्टिक-फ्री एयरपोर्ट के रूप में प्रमाणित किया है।
2. कपड़ा मंत्रालय ने नई दिल्ली में कला कुंभ प्रदर्शनी का किया आयोजन 
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
कपड़ा मंत्रालय ने नई दिल्ली में “कला कुंभ” प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी भौगोलिक संकेत (GI) शिल्प और भारत की विरासत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। ये प्रदर्शनियां बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री: स्मृति जुबिन ईरानी

अंतरराष्ट्रीय समाचार

3.  अशरफ गनी ने जीता अफगानिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव 

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया हैं और दूसरी बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे। अशरफ गनी ने 9,23,592 वोट एवं कुल मतों का 50.64% जीतकर राष्ट्रपति चुनाव जीता, जबकि उनसे हारने वाले अब्दुल्ला को चुनाव में 7,20,841 वोट एवं कुल मतों 39.52% हिस्सा प्राप्त हुआ।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अफगानिस्तान की राजधानी: काबुल; मुद्रा: अफगानी.

4. बांग्लादेश-नेपाल आपस में व्यापार बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर 

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
बांग्लादेश और नेपाल ने एक-दूसरे के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए, एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमति जताई हैं। बांग्लादेश, नेपाल को करीब 38 मिलियन डॉलर की वस्तुओं का निर्यात करेगा और लगभग 18 मिलियन डॉलर का माल आयात करेगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका
  • नेपाल के प्रधान मंत्री: केपी शर्मा ओली
  • नेपाल की राष्ट्रपति: बिध्या देवी भंडारी
  • नेपाल की राजधानी: काठमांडू; नेपाल की मुद्रा: नेपाली रुपया

5. विदेश मंत्री बर्लिन के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का करेंगे उद्घाटन 
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जर्मनी में 70 वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य बर्लिन-2020 में अपनी भागीदारी के जरिए भारत में वितरण, प्रोडक्शन, फिल्म निर्माण और विकास प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करना है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जर्मनी की राजधानी: बर्लिन; जर्मनी की मुद्रा: यूरो
  • जर्मनी की चांसलर: एंजेला मर्केल

व्यापार समाचार

6. NCLAT ने JSW स्टील को भूषण पावर के अधिग्रहण की दी मंजूरी

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (National Company Law Appellate Tribunal) ने JSW स्टील को 19,700 करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजना के साथ दिवालिया हो चुकी भूषण पावर एंड स्टील का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण के अध्यक्ष: न्यायमूर्ति सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय
  • राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण का मुख्यालय: नई दिल्ली
  • JSW स्टील की स्थापना: 1982
  • JSW स्टील मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • JSW स्टील के संस्थापक: सज्जन जिंदल

अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग समाचार

7. भारत ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ बना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
अमेरिका की थिंक टैंक “वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू” की रिपोर्ट के अनुसार, भारत, ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ साल 2019 में 5 वीं सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। भारत 2.94 ट्रिलियन डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

बैठक एवं सम्मलेन

8. गुजरात में कोयला क्षेत्र पर मंथन के लिए “चिंतन शिविर” का किया गया आयोजन

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
गुजरात के केवडिया में कोयला क्षेत्र पर मंथन करने के लिए “चिंतन शिविर” आयोजित किया गया। ये सत्र कोयला क्षेत्र को आगे ले जाने के उपायों पर फोकस था। सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने की और उन्होंने कहा है कि भारत वित्‍त वर्ष 2023-24 से थर्मल कोल (ताप विद्युत संयंत्रों में उपयोग आने वाला कोयला) का आयात करना बंद कर देगा

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय कोयला और खान मंत्री: प्रह्लाद जोशी
  • कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष: अनिल कुमार झा

नियुक्तियां

9. भारत में बैरी ओ फ्रेल होंगे ऑस्ट्रेलिया के नए उच्चायुक्त 
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
ऑस्ट्रेलिया ने  बैरी ओ फ्रेल को भारत में अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह हरिन्‍द्र सिद्धू का स्थान लेंगे जो 2016 से इस पद पर कार्यरत हैं।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ऑस्ट्रेलिया राजधानी: कैनबरा; मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री: स्कॉट मॉरिसन

महत्वपूर्ण दिवस

10. मिट्टी की खामियों को दूर करने के लिए 19 फरवरी को मनाया जाता है मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस 

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
हर साल 19 फरवरी को Soil Health Card Day यानि मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया जाता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य हर दो साल में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना है ताकि मिट्टी की पोषण संबंधी कमियों को दूर किया जा सके।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री: नरेंद्र सिंह तोमर.

निधन

11. मैनचेस्टर यूनाइटेड और नॉर्दन आयरलैंड के पूर्व गोलकीपर हैरी ग्रेग का निधन
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर हैरी ग्रेग का निधन। उन्होंने फरवरी 1958 में हुई हवाई दुर्घटना के बाद शेफील्ड के खिलाफ खेले एफए (फुटबॉल एसोसिएशन चैलेंज कप) मैच में जीत सहित क्लब के लिए 247 बार प्रदर्शन किया।
हैरी ग्रेग 1958 की हवाई दुर्घटना में 2 साथियों के अलावा एक बच्चे और उसकी गर्भवती मां को बचाने के लिए “हीरो ऑफ म्यूनिख” के नाम से जाने लगे थे, इस दुर्घटना में 23 लोग मारे गए थे।

12. दिग्गज महिला गोल्फर मिक्की राइट का निधन

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
प्रसिद्ध महिला गोल्फर मिक्की राइट का निधन। उनके नाम 13 प्रमुख खिताब है, जिनमें चार यूएस वीमेन ओपन खिताब और चार यूएस विमेंस पीजीए चैंपियनशिप शामिल है। 
13. जाने-माने अभिनेता एवं पूर्व सांसद तापस पाल का निधन
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का निधन। उन्होंने बंगाली सिनेमा में 22 साल की उम्र में अपने शुरुआत की और 1980 में समीक्षकों द्वारा पसंद की गई फिल्म दादर कीर्ति से लोकप्रियता हासिल की।

पुरस्कार

14. बर्लिन में 20 वें लॉरियस अवार्ड्स की हुई घोषणा, सचिन को बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट का मिला खिताब

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स एक वार्षिक पुरस्कार समारोह है, जिसमें साल के दौरान उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी और टीमों को सम्मानित किया जाता है। इन पुरस्कारों की शुरुआत 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फ़ॉर गुड फ़ाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट द्वारा की गई थी। 

खेल समाचार

15. पांच भारतीय शहरों में आयोजित किया जाएगा फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत में 2 नवंबर 2020 से शुरू होने वाले फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 के 5 मेजबान शहरों के नामों की घोषणा की। विश्व कप के ये मैच पांच शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • फीफा महिला मुख्य फुटबॉल अधिकारी: सराई बेरमैन
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष: प्रफुल्ल पटेल
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का मुख्यालय: द्वारका, दिल्ली

16. AIFF को मिली AFC के ‘ग्रासरूट चार्टर ब्रांज लेवल’ की सदस्यता

Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation – AIFF) को एशियाई फुटबॉल परिसंघ के ‘ग्रासरूट चार्टर ब्रांज लेवल’ का सदस्य बनाए जाने की घोषणा की गई है। इस सदस्यता से राष्ट्रीय निकाय अपनी जमीनी स्तर की प्रतिस्पर्धाओं को AFC से मान्यता प्राप्त के रूप में बढ़ावा दे सकेगा

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष: प्रफुल्ल पटेल
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की स्थापना: 23 जून 1937
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ फीफा में 1948 में शामिल हुआ था.
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का मुख्यालय: द्वारका, दिल्ली

17. जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 की मेजबानी करेगा भारत
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
भारत साल 2021 में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा। स्विट्जरलैंड के लुसाने में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation-FIH) ने  यह घोषणा की। यह प्रतियोगिता 2021 के अंत में खेली जाएगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: थियरी वेल
  • हॉकी इंडिया के अध्यक्ष: मोहम्मद मुश्ताक अहमद

विविध

18. दिल्ली पुलिस ने कैब यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उबर के साथ मिलाया हाथ
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1
दिल्ली पुलिस ने कैब में सफर करने वाले नागरिकों की बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी “Uber” के साथ अपनी “Himmat Plus App” को एकीकृत किया है। ये ऐप आपातकालीन स्थिति में ड्राइवर या राइडर की रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी देगी।
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1
Watch Current Affairs Headlines:

All the Best BA’ians for SBI Clerk Prelims!
Daily GK Update 19 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1