Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_2.1संख्यात्मक अभियोग्यता के आज 18 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Table DI  विषय से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं. Adda247 आपको नियमित रूप से डेली मॉक प्रदान करता है, जिसकी सहायता से आप आगामी परीक्षाओं के पैटर्न को समझकर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें:













Directions (1- 5): नीचे दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
तालिका पांच दुकानदारों द्वारा बेचे गए उत्पादों के प्रतिशत वितरण को दर्शाती है. कुछ डेटा प्रतिशत के रूप में तथा कुछ निश्चित मान के रूप में दिया गया है.
नोट: दुकानदार केवल इन तीन उत्पादों को बेचता है.
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. दुकानदार P द्वारा बेची गई घड़ियों की संख्या, दुकानदार T द्वारा बेचीं गई जुराबों की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 812
(b) 802
(c) 902
(d) 822
(e) 912
Q2. दुकानदार Q द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या और दुकानदार S द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 19 : 5
(b) 5 : 19
(c) 17 : 6
(d) 6 : 17
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. यदि दुकानदार T द्वारा बेचे गए जूतों का 4/5 भाग दोषपूर्ण हैं तो उसने कितने जूते ऐसे बेचे जो दोषपूर्ण नहीं हैं?
(a) 784
(b) 844
(c) 744
(d) 764
(e) 754
Q4. दुकानदार S द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या, दुकानदार R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 42%
(b) 38%
(c) 46%
(d) 64%
(e) 52%
Q5. दुकानदार R द्वारा बेची गई कुल घड़ियाँ और जुराबों की संख्या, दुकानदार P द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 0%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 100%
Directions (6-10): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नीचे दी गई तालिका एक महीने में पाँच विभिन्न विक्रेताओं द्वारा 3 विभिन्न प्रकाशनों की बेची गई पुस्तकों का प्रतिशत दर्शाती है:
नोट: पुस्तकें केवल तीन प्रकाशनों द्वारा बेची जाती हैं।
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
 Q6. XY और YZ पब्लिकेशन के विक्रेता B द्वारा एक-साथ बेची गई पुस्तकें, Adda और YZ पब्लिकेशन के विक्रेता E द्वारा बेची गई पुस्तकों से कितनी अधिक/कम हैं?
(a) 360
(b) इनमें से कोई नहीं 
(c) 380
(d) 420
(e) 460
Q7. Adda और XY के विक्रेता C द्वारा एक साथ बेची गई पुस्तकें, विक्रेता D द्वारा बेची गई कुल पुस्तकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 80%
(c) इनमें से कोई नहीं 
(d) 150%
(e) 120%
Q8. Adda पब्लिकेशन के सभी विक्रेताओं द्वारा बेची गई पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 392
(b) 386 
(c) 406 
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) 414
Q9. यदि विक्रेता C द्वारा बेची गई Adda पब्लिकेशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 250 रुपए है और विक्रेता D द्वारा बेची गई XY पब्लिकेशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 220 रुपए है. तो विक्रेता C द्वारा बेची गई Adda पब्लिकेशन की पुस्तकों के विक्रय मूल्य और विक्रेता D द्वारा XY पब्लिकेशन की बेची गई पुस्तकों के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात कीजिए?   
(a) Rs. 4500
(b) Rs. 2900
(c) Rs. 3600
(d) Rs. 3100 
(e) Rs. 4200 
Q10. यदि विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक पर प्राप्त लाभ 44 रुपए है. तो विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए? (यह दिया गया है कि प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 264 रुपये है)
(a) 22%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 30%
Directions (11-15): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

पिछले कुछ वर्षों में एक परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या (हजारों में) और उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत.
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q11. वर्ष 2011 में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या और वर्ष 2018 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के मध्य कितना अनुपात था?
(a) 21 : 2
(b) 2 : 21
(c) 5 : 21
(d) 21 : 5
(e) 3 : 4
Q12. निम्नलिखित में से किस वर्ष में उत्तीर्ण विधार्थियों की संख्या सर्वाधिक थी?
(a) 2018
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2017
(e) 2013

Q13. वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिशत गिरावट कितनी थी?
(a) 50%
(b) 33.33%
(c) 37.25%
(d) 62.5%
(e) 25%
Q14. वर्ष 2015 में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष 2013 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम थी?
(a) 78%
(b) 88%
(c) 84% 
(d) 80% 
(e) 94%
Q15. वर्ष 2016 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों और वर्ष 2012 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 6000
(b) 13500
(c) 8500
(d) 5500
(e) 6500
Solution:

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 18 फरवरी 2020 : Table DI | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *