Latest Hindi Banking jobs   »   Current-Affairs Tonic – 01 से 16...

Current-Affairs Tonic – 01 से 16 जनवरी 2020 Download PDF

Current-Affairs Tonic – 01 से 16 जनवरी 2020 Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1क्या आप बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं?  इसलिए आपको जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी करने के लिए एक अच्छे स्टडी मेटीरियल की तैयारी का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है. यह एक ऐसा स्कोरिंग सेक्शन है जिसमें आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकते हैं.   
इसके लिए हमने पहले ही आपको BPS Clerk Mains 2020 – General Awareness सेक्शन में पूछे गये प्रश्न पब्लिश कर दिए हैं.  साल 2020 की आगामी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स टॉनिक 01 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स को कवर करता है। उम्मीदवार डेली करंट अफेयर्स क्विज़ का प्रेक्टिस भी कर सकते हैं। यह करंट अफेयर्स क्विज़ आपको जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा। 
यहाँ हम आपको करेंट अफेयर्स टॉनिक की PDF दे रहे हैं, जो आपके लिए GA सेक्शन में कैप्सूल के साथ-साथ एक अच्छा स्टडी मेटीरियल है.  इसमें जनवरी 2020 के करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है.  

बैंक परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स टॉनिक : Download PDF

इन्हें भी पढ़ें :

Current Affairs Tonic में हमने imporant current affairs news को highlight किया है, जैसे :

  1. Global Risks Report 2020: Important highlights
  2. National Youth Festival 2020
  3. Kerala became 1st State to pass resolution against CAA
  4. Michael Patra has been appointed the Deputy Governor of RBI
  5. Indore tops national cleanliness rankings for first two quarters
  6. ICC Awards 2019: Check Complete list of Winners
  7. Union Government unveils State Energy Efficiency Index 2019

 Also Check,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *