Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A Prelims 2020 :...

NABARD Grade A Prelims 2020 : English Language सेक्शन के Must Do टॉपिक्स

NABARD Grade A Prelims 2020 : English Language सेक्शन के Must Do टॉपिक्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NABARD ने NABARD ग्रेड A परीक्षा नोटीफिकेशन 154 रिक्त पदों की भर्ती के  लिए जारी किया है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है, अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए और आवेदन के साथ अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2020 को होने वाला है. NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा में 7 सेक्शन है. जब आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों को सामान महत्त्व देना चाहिए, तभी आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं. हम आज यहाँ बताएँगे कि आप अंग्रेजी भाषा की तैयारी कैसे कर सकते हैं. 
NABARD ग्रेड A भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होने वाली है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा प्रकृति में योग्यता परीक्षा है, जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य  है पर उसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जायेंगे. जबकि मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. आगे बढ़ने से पहले नाबार्ड ग्रेड A के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं जिससे यह समझने में  मदद मिल सके कि अंग्रेजी अनुभाग कितना महत्त्व रखता है:

यह भी देखें :

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स पैटर्न  

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक

सुचना : NABARD Grade A के लिए परीक्षा पैटर्न RDBS, कानूनी सेवा और राजभाषा अधिकारी पद के लिए एक समान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 / 4 नेगेटिव मार्किंग है.

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा : English Language सेक्शन प्रिपरेशन 

अंग्रेजी अनुभाग NABARD Grade A परीक्षा  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि 200 में से 40 अंकों के  प्रश्न अंग्रेजी अनुभाग से पूछे जाते हैं. इसलिए अंग्रेजी अनुभाग की विधिवत तैयारी बहुत आवश्यक है. अंग्रेजी अनुभाग में अच्छा स्कोर करना  आसान है क्योंकि इसमें किसी तरह की कैलकुलेशन नहीं करनी होती है. अगर आपने ग्रामर का बेस मजबूत कर लिया तो आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 

एक अच्छी स्ट्रेटेजी के साथ जब आप आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. स्ट्रेटेजी तैयार करने के लिए जरुरी है यह जानना  कि आपको क्या तैयार करना हैं. हम यहाँ आपको अंग्रेजी के वो टॉपिक्स बताएँगे जिनकी मदद से आप इस खंड में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी अनुभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करें.

English Quiz for Bank Exams 

Must Do Topics For English Language

1. Reading Comprehension
2. Sentence Rearrangement
3. Sentence Formation
4. Error Detection
5. Idioms and Phrases
6. Fillers and Word Usage
7. Cloze Test (New Pattern)

प्रिपरेशन टिप्स 

अंग्रेजी अनुभाग के स्कोरिंग और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जानने के बाद बिना देरी किये आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपकी तैयारी के  लिए हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं: 
  • गत वर्ष के पेपर का अभ्यास करें और महत्वपूर्ण विषयों को नोट करें.
  • प्रत्येक टॉपिक से अधिक से अधिक प्रश्नों का  अभ्यास करें.
  • यहां दिए गए सभी विषयों को अच्छे से तैयार करें.
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक हल करें. आप फुल लेंग्थ के साथ-साथ अनुभागीय मॉक भी जरुर प्रयास करें.
  • डेली क्विज़ हल करें, इससे विषय भी मजबूत होगा साथ ही स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होगा.
  • अपनी गलतियों, कमजोर और मजबूत क्षेत्रों का विश्लेषण करें ताकि आप परीक्षा से पहले सुधार कर सकें और प्रीलिम्स परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकें.
  • सही प्रश्नों का  चुनाव करें. प्रश्न को पढ़ने और आवश्यक जानकारी को समझने की आपकी क्षमता कुशल होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि किस प्रश्न को हल करना है और किसको बाद के लिए छोड़ना  है.
  • प्लान करें कि आप इस अनुभाग को 20 से 25 मिनट में कवर कर सकें क्योंकि 7 सेक्शन के लिए आपके  पास कुल 120 मिनट हैं. 
अच्छे से अभ्यास करें और अपना बेस्ट दें, आप सफल अवश्य होंगे. हमारी तरफ से आप सभी उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं.


All the best!




यह भी देखें :

Register here to get study materials and regular updates!!

NABARD Grade A Prelims 2020 : English Language सेक्शन के Must Do टॉपिक्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: