Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 20 दिसम्बर 2019

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 20 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz

रीजनिंग अनुभाग कम समय में प्रश्नों को हल करने की आपकी क्षमता की जांचा करता है. रीजनिंग टेस्ट सामन्य बुद्धि की जांच करता है. बढ़ते वर्षों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ता जा रह है. दैनिक रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें और IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एक उचित रणनीति और अध्ययन योजना का पालन करें. यदि अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है तो यह खंड कठिन नहीं है. यह खंड कम समय में अधिक प्रश्न हल करने की आपकी क्षमता की जांच करता है, तो इस खंड में आपकी सहायता करने के लिए हम आपको  IBPS Clerk Main exam 2019 के लिए 20 दिसम्बर 2019 की रीजनिंग की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
9 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, W, U और V, एक 9 मंजिला इमारत में रहते हैं (भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 9 है)।
इन सभी व्यक्तियों के विभिन्न शौक हैं अर्थात-जॉगिंग, कयाकिंग, पतंग उड़ाना, लेटरबॉक्सिंग, लॉन्गबोर्डिंग, मार्शल आर्ट्स, मेटल डिटेक्टिंग, मोटर स्पोर्ट्स और माउंटेन बाइकिंग। U एक सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन शीर्ष सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है तथा उसे ‘मार्शल आर्ट्स’ पसंद नहीं है।  V को पतंग उड़ाना पसंद है।  W के ऊपर व्यक्तियों की संख्या, उस व्यक्ति के नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है जिसे ‘मार्शल आर्ट्स’ पसंद है। C तथा D जिसे जोगिंग का शौक है, इनके बीच एक व्यक्ति रहता है। U तथा E जिसे लेटरबॉक्सिंग पसंद है, इनके बीच दो व्यक्ति रहते हैं। E तल संख्या 4 के ऊपर रहता है। A जिसे लॉन्गबोर्डिंग पसंद  है तथा C जिसे  मोटर स्पोर्ट्स पसंद नहीं है इनके बीच चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं। D, U के ठीक ऊपर रहता है। जिन व्यक्तियों को  ‘कयाकिंग’  और मोटर स्पोर्ट्स पसंद है, इनके बीच तीन व्यक्ति रहते हैं तथा ये दोनों व्यक्ति सम संख्या वाले तल पर रहते हैं। F को मेटल डिटेक्टिंग पसंद है और वह तल संख्या-6 पर रहता है। W और जिस व्यक्ति को जॉगिंग पसंद है, इनके बीच दो व्यक्ति रहते हैं।                     

Q1. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या-7 पर रहता है? 
(a) W
(b) E
(c) B
(d) या तो (a) या (c)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. यदि W को ‘कयाकिंग’ पसंद है, तो निम्नलिखित मे से ‘मोटर स्पोर्ट्स’ किसे पसंद है? 
 (a) जो C के ठीक ऊपर रहता है
(b) जो तल संख्या-4 पर रहता है
(c) जो F के तीन तल नीचे रहता है
(d) (a) और (b) दोनों
(e) सभी सत्य हैं

Q3. निम्नलिखित पांच में चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और एक समूह में आते हैं, निम्नलिखित में से कौन इस समूह में नहीं आता है? 
 (a) AE
(b) UB
(c) WF
(d) CV
(e) DA     

Q4. यदि A का संबंध ‘लेटरबॉक्सिंग’ से है, D का संबंध ‘माउंटेन बाइकिंग’ से है तो इसी तरीके से F का संबंध किससे है? 
 (a) कयाकिंग
(b) लॉन्गबोर्डिंग
(c) मोटर स्पोर्ट्स
(d) कोई सत्य नहीं है
(e) या तो (a) या (c)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, तल संख्या 3 और 8 पर रहने वाले व्यक्ति को दर्शाता है? 
 (a) C और जिस व्यक्ति को लेटरबॉक्सिंग पसंद है
(b) W और जिस व्यक्ति को जॉगिंग पसंद है 
(c) C और W
(d) W और V
(e) F और जिस व्यक्ति को पतंग उड़ाना पसंद है

Directions (6-8): नीचे दिए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उसके अनुसार उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दी गई जानकारी अकेले या कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दी गई जानकारी मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और कथन II में दी गई जानकारी मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q6. छह व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E और F हैं ये सभी एक इमारत में रहते हैं, इस इमारत में भूतल की संख्या 1  है तथा इससे ऊपर के तल की संख्या 2  है तथा आगे भी इसी प्रकार शीर्ष तल की संख्या 6 है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हो।  
तो निम्नलिखित में से कौन तल संख्या-3 पर रहता है?
I. D तल-संख्या 5 पर रहता है। A और E के तलों के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। A और E दोनों तल संख्या-6 पर नहीं रहते हैं।
II. C और D के तलों के बीच दो तल हैं। B, F के तल के ऊपर एक तल पर रहता है

Q7. छह सदस्यों के एक परिवार में, R के दामाद से U का क्या संबंध है? 
I. Q, R की पुत्री है। S, T की बहन है, जो R की ग्रांडचाइल्ड है। U, Q का ब्रदर-इन-लॉ है।
II. P, T का पिता है। Q का कोई सहोदर नहीं है। R, T का ग्रांडफादर है।

Q8. दी गई कूट भाषा में, ‘Gulabjamuns’ के लिए क्या कूट है? 
I. एक कूट भाषा में ‘Khurma gulabjamuns barfi rasmalai’ को ‘jo bi de ka’ लिखा जाता है। समान कूट भाषा में ‘Rasgulla are barfi’ को ‘Ka mo la’ लिखा जाता है।
II. एक कूट भाषा में ‘rasmalai gulabjamuns sugar khurma’ को ‘de bi fu jo’  लिखा जाता है तथा ‘khurma sugar milk’ को ‘Xi fu  bi’ लिखा जाता है।

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माँ है’
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’                                                                         
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प यह प्रस्तुत करता है कि ‘A, C का ग्रांडफादर है’?
(a) A + B – C
(b) A ÷ B – C
(c) A × B + C
(d) A ÷ B + C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प यह प्रस्तुत करता है कि ‘P, Q का नेफ्यू है’?
(a) P ÷ S – Q
(b) Q ÷ S – P
(c) Q × S + P × L
(d) Q ÷ S – P ÷ L
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
आठ मित्र- P,Q,R,S,T,V,W और Y एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि इनमें से चार व्यक्ति मेज के चार कोनों पर बैठे हैं जबकि अन्य चार व्यक्ति मेज की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। जो व्यक्ति मेज के चार कोनों पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि जो व्यक्ति मेज के चार कोनों पर बैठे हैं उनका मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।
S, P के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। P का मुख केंद्र की ओर है। Y, P या S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, R के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। R मेज की किसी भी भुजा पर नहीं बैठा है और साथ ही R, Y का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। P और V के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। V और Y एक-दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं। Y, Q के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी, W के संदर्भ में सत्य नहीं है?            
 (a) Y के ठीक बायीं ओर है
(b) S के दायीं ओर तीसरे स्थान पर है
(c) Q से विपरीत बैठा है
(d) T के बायीं ओर दूसरे स्थान पर है
(e) सभी सत्य हैं

Q12. नीचे दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर मेल खाते हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) YT
(b) PQ
(c) VR
(d) SV
(e) RW

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य नहीं है? 
 (a) W का मुख केंद्र से बाहर की ओर है
(b) T, Q के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) R और V एक-दूसरे के आसन्न बैठे हैं
(d) S का मुख Y की ओर है
(e) V, Y के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है

Directions (14-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतिकों ¥, #, ®, Ω and © का प्रयोग नीचे दिए गए उदाहरण के रूप में निम्नलिखित अर्थों में किया गया है? 
 ‘P#Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो बड़ा है न हो बराबर है’
‘P©Q’ का अर्थ है ‘P , Q से न तो बराबर है न हो छोटा है’
‘P®Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बड़ा है’
‘PΩQ’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P¥Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन निश्चित रूप से सत्य हैं तथा इसके अनुसार उत्तर दीजिए.

Q14.
 कथन : W © S ¥ C ® U Ω M
निष्कर्ष :
I. W © C   
II. U Ω W
III. S © M
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केव I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं

Q15.
 कथन : A Ω B, B ® W, K © W
निष्कर्ष :
I. K © B 
II. W ¥ A
III. A © K
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution:
Sol.
(1-5):

Floors
Persons
Hobbies
9
A
8
W
7
E
6
F
5
D
4
U
3
C
2
B
1
V
S1. Ans.
(b)
S2. Ans.
(d)
S3. Ans.
(e)
S4. Ans.
(e)
S5. Ans.
(c)
S6.
Ans.(e)
Sol. 
The
data in both statement I and II together are necessary to answer the question.
FLOOR
PERSON
   6
B
   5
D
   4
A/E
   3
F
   2
C
   1
E/A
S7.
Ans.(e)
Sol. 
From
both the statements together we get our final answer. U is brother of P, who is
son-in-law of R.
 
IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 20 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S8.
Ans.(d)
Sol. 
If
the data even in both statements I and II together are not sufficient to answer
the question.
S9.
Ans.(e)

S10.
Ans.(d)
Sol.
 IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 20 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Sol. (11-13):

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग क्विज़ : 20 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11. Ans.
(d)
S12. Ans.
(c)
S13. Ans.
(b)
S14.
Ans.(d)
I. W © C
(false) II. U Ω W (false) III.S © M (false)
S15.
Ans.(c)

I. K
© B (true)   II. W ¥ A (true) III. A © K(false)




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *