Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 27 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
सात व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न संख्या में गुब्बारे हैं – 9, 15, 25, 31, 36, 53 और 64 (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). P, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसके पास अभाज्य संख्या में गुब्बारे हैं. केवल एक व्यक्ति P और उस व्यक्ति के मध्य बैठा है जिसके पास M से पांच अधिक गुब्बारे हैं. R, S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो M का निकटतम पडोसी नहीं है. P किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है और उसके पास M और N से अधिक गुब्बारे हैं. कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के बाएं नहीं बैठा है जिसके पास 31 गुब्बारे हैं. वह व्यक्ति जिसके पास P से 11 गुब्बारे कम हैं वह S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. R के पास S और M से कम गुब्बारे हैं. Q के पास अभाज्य संख्या में गुब्बारे हैं और वह O के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसके पास तीसरे सबसे कम गुब्बारे हैं वह उत्तर की ओर उन्मुख है. R और S विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. O के पास R से 6 गुब्बारे कम हैं. P और Q, N के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.

Q1. निम्नलिखित में से किसके पास सबसे कम संख्या में गुब्बारे हैं?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. M और तीसरे सबसे अधिक गुब्बारे वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) None

Q3. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. M और S के मध्य गुब्बारों की संख्या के मध्य क्या अंतर है?
(a) 15
(b) 6
(c) 10
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे कम गुब्बारे वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) M
(c) N
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. 
उत्तर दीजिये 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: P ≤ Q, S ≥ T < M < P
निष्कर्ष: I. T < Q II. Q > S

Q7. कथन: M<O, K ≥ M > F ≤ W < Q
निष्कर्ष: I. O > K II. F ≥ O

Q8. कथन: U > T > M > X= S, T ≥ Z>N
निष्कर्ष: I. N >X II. N < U

Q9. कथन: S ≥ Y > Q, Z < Q, X < Y ≥ P
निष्कर्ष: I. X > Z II. P ≤ S

Q10. कथन: O ≥ J < Y = Z > I > R
निष्कर्ष: I. O ≥ I                II. O < I

Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन पूर्वधारणाएं क्रमांक I, II और III दी गई हैं। आपको दिए कथन और नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर निर्धारित करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है और उसके अनुसार उत्तर दीजिये.

Q11. कथन:  ‘X’ ब्रांड के जूतों का प्रयोग करें। यह टिकाऊ हैं और सभी साइजों में उपलब्ध हैं- समाचार पत्र A में    एक विज्ञापन।
पूर्वधारणाएं: 
I. साधारणतः लोगों को टिकाऊ जूते पसंद होते हैं।
II. बहुत कम लोग समाचार पत्र में विज्ञापन पढ़ते हैं।
III. बहुत कम लोग समाचार पत्र A पढ़ते हैं.
(a) कोई अन्तर्निहित नहीं है
(b) केवल I और II अन्तर्निहित हैं
(c) केवल I और या II या III अन्तर्निहित हैं
(d) सभी अन्तर्निहित हैं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q12. कथन: ये सेब इतने सस्ते हैं कि अच्छे होंगे?
पूर्वधारणायें:
I. जब सेब की फसल प्रचुर मात्रा में होती है, तो कीमतें घट जाती हैं।
II. विक्रय मूल्य जितना कम होता है, वस्तु की गुणवत्ता उतनी ही कम होती है।
III. बहुत सस्ते सेब भी अच्छे होते हैं।
(a) कोई अन्तर्निहित नहीं है
(b) केवल I और III अन्तर्निहित हैं
(c) केवल II अन्तर्निहित है
(d) केवल II और III अन्तर्निहित हैं
(e) सभी अन्तर्निहित हैं

Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निषकर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q13. कथन: केवल कुछ सोना सिल्वर है.
    कुछ सिल्वर वाइट है.
सभी वाइट येलो है.
   निष्कर्ष: I. सभी येलो के सिल्वर होने की संभावना है.
II. सभी सोने के सिल्वर होने की संभावना है.

Q14. कथन: केवल प्राइम बैंक है.
   कुछ प्राइम एग्जाम है.
   कोई एग्जाम एसएससी नहीं है.
   निष्कर्ष: I. कोई एसएससी प्राइम नहीं है.    
    II. सभी एसएससी के प्राइम होने की संभावना है.       

Q15. कथन: कोई नीला बैंगनी नहीं है.
सभी बैंगनी हरे हैं.
केवल कुछ हरे सफ़ेद हैं.
   निष्कर्ष:  I. सभी हरे के सफ़ेद होने की संभावना है.
  II. कोई नीला सफ़ेद नहीं है.

Solution:

Sol.(1-5):


IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans.(d)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(b)

S6. Ans.(a)
Sol. I. T < Q (True) II. Q > S (False)

S7. Ans.(d)
Sol. I. O > K (False) II. F ≥ O (False)

S8. Ans.(b)
Sol. I. N >X (False) II. N < U (True)

S9. Ans.(b)
Sol. I. X > Z (False) II. P ≤ S (True)

S10. Ans.(c)
Sol. I. O ≥ I (False) II. O < I (False)

S11. Ans. (e) 
Sol. Any advertisement highlights only the desirable qualities of the product. So, I is implicit. The ‘X’ brand has advertised its product in newspaper A. This implies that a large section of people reads advertisements in newspapers and that news-paper A too has a side circulation. So, neither II nor III is implicit.

S12. Ans.(c) 
Sol. It is mentioned that the apples are so cheap that they cannot be good. This means that the prices of good apples are never too low and that very cheap apples are never good. So, neither I nor III is implicit. Assumption II clearly follows from the statement that apples are of inferior quality because they are cheap. So, it is implicit.


Solutions (13-15):
S13. Ans.(a)
Sol. 
 IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S14. Ans.(b)
Sol. 
 IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S15. Ans.(d)
Sol.

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 27 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *