Latest Hindi Banking jobs   »   स्टेटिक जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न: 20...

स्टेटिक जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न: 20 दिसंबर 2019

स्टेटिक जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न: 20 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 प्रत्येक बैंक / बीमा / एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टैटिक जीके पर आधारित कुछ प्रश्न होंगे। तो, यहाँ हमने  LIC असिस्टेंस मेन्स 2019  परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेटिक  प्रश्न दिए हैं। आप LIC असिस्टेंस मेन्स 2019 परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स क्विज़ भी देख सकते हैं। ये प्रश्न अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

Q1.  लेफ्टिनेंट जनरल पोडली शंकर राजेश्वर ने अंडमान और निकोबार कमांड (CINCAN) के 14 वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला। अंडमान और निकोबार कमान के वर्तमान उपराज्यपाल कौन हैं?
(a) दिनेश्वर शर्मा
(b) प्रफुल्ल पटेल
(c) अनिल बैजल
(d) डी के जोशी
(e) वी.पी. सिंह

Q2. रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस-सीएसआर कॉन्क्लेव को संबोधित किया। निम्नलिखित में से भारत के वर्तमान रक्षा मंत्री कौन हैं?
(a) रामविलासपासवान
(b) अमित शाह
(c) नितिनजयराम गडकरी
(d) डी. वी. सदानंदगौड़ा
(e) राजनाथ सिंह

Q3. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रक्षा उद्योग स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी और 100 प्रतिशत स्टैम्प शुल्क माफी प्रदान करने का निर्णय लिया है। निम्नलिखित में से कौन सा थर्मल पावर स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट
(b) सिमहादरी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट
(c) मेजिया थर्मल पॉवर स्टेशन
(d) सिंगरौली सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन
(e) कोरबा सुपर थर्मल पॉवर प्लांट

Q4. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) बोर्ड ने सर्वसम्मति से  मात्सुगु असकवा  को अपना नया अध्यक्ष चुना है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1962
(b) 1963
(c) 1964
(d) 1965
(e) 1966

Q5. Google के सह-संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने घोषणा की है कि सुंदर पिचाई को अल्फाबेट इंक के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया है, उन्होंने घोषणा की है कि वे मूल कंपनी  Alphabet की नेतृत्वकारी भूमिका से हट रहे हैं। Google की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2000
(d) 2001
(e) 2002

Q6. एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में वॉलमार्ट इंडिया ने अपने बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल “बी2बी कैश एंड कैरी” स्टोर्स के सदस्यों के लिए विशेष रूप से सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जिसमें 50 दिनों तक मुफ्त क्रेडिट की पेशकश की गई। एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कुंभकोणम, तमिलनाडु
(b) मुंबई, महाराष्ट्र
(c) मंगलुरु, कर्नाटक
(d) त्रिशूर शहर, केरल
(e) बैंगलोर, कर्नाटक

Q7.  भारत ने अपनी स्वदेशी रूप से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु-सक्षम पृथ्वी -2 मिसाइल का ओडिशा तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। DRDO का गठन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1960
(b) 1959
(c) 1958
(d) 1957
(e) 1956

Q8. विश्व बैंक समूह की इकाई इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MMFSL) में 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है?   
(a) लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
(b) दुबई, यूएई
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(e) वॉशिंगटन डी.सी., यू.एस.

Q9. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को पिछले साल शुरू किए गए ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान के तहत भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा चार 4 स्टार रेटिंग सहित ‘ईट राइट स्टेशन’ टैग से प्रमाणित किया गया हैं। “ईट राइट स्टेशन” टैग पाने वाला मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश का पहला स्टेशन है। FSSAI का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कलकत्ता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) देहरादून
(e) लखनऊ

Q10. मॉरीशस गणराज्य की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से पृथ्वी राज सिंरुपुन को द्वीप राष्ट्र का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो एक बड़े पैमाने पर औपचारिक पद है। मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम बताइए।
(a) अनिरुद्ध जगन्नाथ
(b) पॉल बेरेंजर
(c) नवीन राम गुलाम
(d) सीवूसगुरुर गुलाम
(e) प्रवीण कुमार जुगनौत

Q11. भारत में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया गया। भारत के नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
(a) एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा
(b) एडमिरल करमबीर सिंह
(c) एडमिरल सुनील लांबा
(d) एडमिरल रॉबिन के. धोवन
(e) एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी

Q12. भोपाल गैस त्रासदी को  35 वर्ष पूरे हुए। त्रासदी किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1987
(e) 1988

Q13. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूली छात्रों के लिए एक ई-लर्निंग मोबाइल फोन एप्लिकेशन ‘मधु’ लॉन्च किया, ताकि वे अपने विषयों को बेहतर और कुशल तरीके से समझ सकें। निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा में स्थित है?
(a) मुरलेन राष्ट्रीय उद्यान
(b) नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान
(c) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(d) इंटक राष्ट्रीय उद्यान
(e) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान

Q14. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?
(a) रोम, इटली
(बी) हेग, द नेदरलैंड
(c) वॉशिंगटन, डी.सी., यू.एस.
(d) बेसल, स्विट्जरलैंड
(e) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Q15. भारत निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों पंजीकरण ट्रैकिंग प्रबंधन प्रणाली (RTMS) को लागू करेगा। भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(a) नसीमजैदी
(b) एच.एस.ब्रह्म
(c) सुनील अरोड़ा
(d) ओ. पी. रावत
(e) ए के जोती




SOLUTIONS:




S1. Ans.(d)
Sol. Admiral Devendra Kumar Joshi, is the Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Islands.


S2. Ans.(e)
Sol. Rajnath Singh is an Indian politician serving as the Defence Minister of India. 


S3. Ans.(d)
Sol. Singrauli Super Thermal Power Plant is located at Shaktinagar in Sonebhadra district in Indian state of Uttar Pradesh. 


S4. Ans.(e)
Sol. The Asian Development Bank (ADB) is a regional development bank established on 19 December 1966, which is headquartered in the Ortigas Center located in the city of Mandaluyong, Metro Manila, Philippines. 


S5. Ans.(a)
Sol. Google was founded in September 1998 by Larry Page and Sergey Brin while they were Ph.D. students at Stanford University in California.


S6. Ans.(b)
Sol. HDFC (Housing Development Financial Corporation) Bank Limited is an Indian banking and financial services company headquartered in Mumbai, Maharashtra.


S7. Ans.(c)
Sol. The DRDO was established in 1958 by amalgamating the Defence Science Organisation and some of the technical development establishments. 


S8. Ans.(e)
Sol. The World Bank Group headquarters building in Washington, D.C.


S9. Ans.(c)
Sol. The FSSAI has its headquarters at New Delhi.


S10. Ans.(e)
Sol. Pravind Kumar Jugnauth is a Mauritian politician who is the current Prime Minister of Mauritius. 


S11. Ans.(b) 
Sol. Admiral KarambirSingh, is the 24th and current Chief of the Naval Staff (CNS) of the Indian Navy. 


S12. Ans.(a)
Sol. The Bhopal disaster, also referred to as the Bhopal gas tragedy, was a gas leak incident on the night of 2–3 December 1984 at the Union Carbide India Limited pesticide plant in Bhopal, Madhya Pradesh, India.


S13. Ans.(e)
Sol. Bhitarkanika National Park is a beautiful place, located in the Kendrapara district of the state of Odisha.


S14. Ans.(c)
Sol. The IFC is a member of the World Bank Group and is headquartered in Washington, D.C. in the United States.


S15. Ans.(c)
Sol. Sunil Arora is the current and 23rd Chief Election Commissioner of India.



 इन्हें भी पढ़ें: 

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.
स्टेटिक जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न: 20 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
स्टेटिक जनरल नॉलेज सम्बंधित प्रश्न: 20 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *