Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ :...

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains 2019 

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है।  LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019   हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 14 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। चार व्यक्ति कोनों पर बैठे हैं जबकि चार किनारे पर बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति बाहर की ओर और मध्य में बैठे व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग फल यानी आम, संतरा, सेब, चेरी, ब्लूबेरी, कीवी, पपीता और आड़ू पसंद हैं।
जो पपीता पसंद करता है, वह P के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है। दो व्यक्ति P और सेब को पसंद करने वाले के बीच में बैठते हैं। जो आड़ू पसंद करता है, वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है। T और Q एक-दूसरे के ठीक बाएं बैठे हैं और Q किसी एक कोने पर बैठा है। जो सेब पसंद करता है वह ब्लूबेरी पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है। S, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठता है। जो संतरा पसंद करता है, वह पपीता और ब्लूबेरी पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जो चेरी पसंद करता है, वह R के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है, R को आड़ू और पपीता पसंद नहीं है। R मेज के कोने पर नहीं बैठता है। कीवी पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी को चेरी पसंद करने वाला व्यक्ति है। W को संतरा पसंद है। जो ब्लूबेरी पसंद करता है वह U के बायीं ओर से तीसरे स्थान पर बैठता है। न तो U और न ही P को कीवी पसंद है। 

Q1. निम्न में से सेब किसे पसंद है? 
(a) U
(b) S
(c) P
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. S के बाएं ओर से गिना जाए, तो  T और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) चार
(b) तीन 
(c) एक
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3.  U के विपरीत कौन बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. निम्न पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं , कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  
(a) Q
(b) S
(c) V
(d) W
(e) P

Q5. कीवी किसे पसंद है? 
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-7): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों के साथ एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक है। कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q6. बच्चों की एक पंक्ति में अमन और आदर्श के बीच कितने बच्चे हैं?
I. पंक्ति में अमन बाईं ओर से बारहवां है
II. आदर्श दाहिने छोर से सातवां है और कुल बच्चे 22 हैं।
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q7. P, Q, R, S,और T में सबसे भारी कौन हैं ? 
I.  R से केवल तीन व्यक्ति हल्के हैं. P, T से हल्का है , T, R से हल्का नहीं है
II. S, R से हल्का और P से भारी है. Q, T से हल्का है.
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q8. एक व्यक्ति किसी महिला से कहता है, “आपके पिता, मेरे पिता की इकलौती सन्तान के ससुर हैं” वह महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ? 
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) पोती/नाती
(c) पत्नी
(d) पुत्री
(e) आंटी

Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दीपक बिंदु A से अपनी यात्रा शुरू करता है, बिंदु B तक पहुंचने के लिए पूर्व की ओर 15 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु C पर पहुंचने के लिए 7 मीटर चलता है। बिंदु C से वह पश्चिम में चलना शुरू करता है और बिंदु D पर पहुंचने के लिए 10 मीटर तक चलता है, अब बिंदु D से वह एक बाएं मुड़ता है और बिंदु E पर पहुंचने के लिए 12 मीटर चलता है, फिर एक बाएं मुड़ता है और बिंदु F तक पहुंचने के लिए 8 मीटर चलता है। बिंदु F से वह दक्षिण दिशा में 15 मीटर चलता है और बिंदु H पर पहुंचता है।

Q9. बिंदु A और H के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q10. बिंदु के सन्दर्भ में बिंदु किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण  -पूर्व
(d) उत्तर- पश्चिम
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

इनपुट: trouble approximately personnel apology price apparatus 21 42 32 10 01
चरण I : personnel trouble approximately apology price apparatus 21 42 32 01 10
चरण II : personnel trouble price approximately apology apparatus 42 32 01 10 21
चरण  III : personnel trouble price approximately apparatus apology 42 01 10 21 32
चरण  IV : personnel trouble price approximately apparatus apology 01 10 21 32 42

और चरण IV उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: aim hour whether apple you amazon 22 47 63 82 95

Q11. दी गयी व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी ? 
(a)पांच
(b)छह
(c)सात
(d)चार
(e)इनमे से कोई नहीं

Q12. निम्न में कौन चरण V में बाएं से तीसरा तत्व है? 
(a)Hour
(b)You
(c)Aim
(d)63
(e)इनमे से कोई नहीं

Q13. निम्न में से कौन सा चरण  दिए गये इनपुट का चरण III है? 
(a)Whether you aim hour apple amazon 82 22 4763 95
(b)Whether hour you aim apple amazon 82 95 22 4763
(c)Whether apple aim hour you amazon 47 63 82 95 22
(d)Whether hour aim apple you amazon 8222 4763 95
(e)इनमे से कोई नहीं

Q14.चरण  IV में कौन सा तत्व ‘apple’ के दायें से तीसरे स्थान पर है?
(a)You
(b)47
(c)22
(d)63
(e)इनमे से कोई नहीं

Q15. चरण II  में कौन सा तत्व ‘amazon’ बाएं से चौथे स्थान पर है? 
(a)whether
(b)aim
(c)hour
(d)apple
(e)you

Solutions:

Sol. (1-5):
 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1.Ans(e)


S2.Ans(d)


S3.Ans(e)


S4.Ans(e)


S5.Ans(c)


S6.Ans(e)
Sol.
From statement I and II we can get our answer

S7.Ans(a)
Sol.
From statement I, we can find T is the heaviest. 
S8.Ans(c) 
Sol.(9-10):
 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S9.Ans(c)

S10.Ans(d)

Solution (11-15):


The machine rearranges one word and one number in each step.
The words are rearranged from the left end and the numbers are rearranged on the right.
First, the words starting from the consonants are rearranged according to the descending order of total numbers of letter in the word and then the words starting from vowels are rearranged according to the decreasing order of total number of letter in the word.
The numbers are rearranged in ascending order on the right end.

Input: aim hour whether apple you amazon 22 47 63 82 95 
Step I: whether aim hour apple you amazon 47 63 82 95 22
Step II: whether hour aim apple you amazon 63 82 95 22 47
Step III: whether hour you aim apple amazon 82 95 22 4763
Step IV: whether hour you amazon aim apple 95 22 47 63 82
Step V: whether hour you amazon apple aim 22 47 63 82 95


S11. Ans.(a)


S12. Ans.(b)


S13. Ans.(b)


S14. Ans.(b)


S15. Ans.(c)

इन्हें भी पढ़े:

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.


LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *