Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Banking Exams...

Current Affairs Questions for Banking Exams | 10th November 2019 | In HINDI

Current Affairs Questions for Banking Exams | 10th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Current Affairs Questions for Banking Exams


करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्टेटिक और अन्य महत्वपूर्ण समाचार को कवर करते हैं, जो आपको अपडेट करते है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान मामलों से होते हैं। बँकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानी IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। सामान्य जागरूकता से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए बैंकर्स अड्डा पर 
प्रत्येक महीने की हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप दी गयी बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली हल करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।



Q1. ____________________ ने गोवा में आयोजित क्षेत्रीय स्तर की खोज और बचाव कार्यशाला और अभ्यास 2019 (ReSAREX- 19) के दौरान अपनी दक्षता और तैयारियों का जायजा किया।
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय तटरक्षक 
(d) भारतीय नौसेना
(e) भारतीय सेना


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य “इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019” की सूची में सबसे ऊपर है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र 
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
(e) केरल


Q3. निम्नलिखित में से किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सेवा देने के लिए मुथूट माइक्रोफाइनेंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडियन बैंक 


Q4. निम्नलिखित में से किसे ABLF ग्लोबल एशियन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया हैं?
(a) रतन टाटा
(b) लक्ष्मी मित्तल
(c) अनिल अंबानी
(d) कुमार मंगलम बिड़ला 
(e) मुकेश अंबानी


Q5. अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी __________________ ने भारत के आर्थिक अनुमान को “स्थिर” से बदलकर “नकारात्मक” कर दिया है।
(a) क्रोल बॉन्ड रेटिंग एजेंसी
(b) डीमोटेक
(c) मूडी
(d) रियलपॉइंट
(e) फिच रेटिंग


Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत 
(c) स्विट्जरलैंड
(d) स्पेन
(e) नीदरलैंड


Q7. निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2019 में दिव्यांगजनों के लिए दिखाई जाएगी?
(a) मिशन मंगल
(b) सुपर 30
(c) लगे रहो मुन्ना भाई 
(d) बाटला हाउस
(e) 3 इडियट्स


Q8. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय रेलवे की एक ऐप नहीं है
(a) UMANG 
(b) भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम
(c) ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम
(d) रेल-रोड़ क्रॉसिंग GAD अप्रोवल सिस्टम
(e) CRS सेंशन मैनेजमेंट सिस्टम


Q9. ब्राजील के ब्रासीलिया में होने वाले 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय क्या है?
(a) ए पावरफुल फैक्टर ऑफ़ ग्लोबल डेवलपमेंट 
(b) बिल्डिंग रेस्पोंसिवे इंक्लूसिव एंड कलेक्टिव सर्विसेज 
(c) स्ट्रांगर पार्टनरशीप फॉर ब्राइटर फ्यूचर
(d) इकोनॉमिक ग्रोथ फॉर एन इनोवेशन फ्यूचर
(e) कोलाब्रेशन for इंक्लूसिव ग्रोथ एंड शेयर्ड प्रोस्पेरिटी


Q10. गूगल इंडिया ने भारत के लिए _____________________ को अपने नए  कंट्री मैनेजर और सेल्स एवं ओपरेशन उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
(a) अनिमेष लाहिर
(b) सतीश कुमार
(c) राजीव कुमार
(d) राजन आनंदन
(e) संजय गुप्ता 


Q11. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में छोटे राज्यों की सूची (जहाँ आबादी एक करोड़ से कम है) में सबसे ऊपर है ?
(a) गोवा 
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
(e) मेघालय


Q12. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला?
(a) रुबीना अली
(b) अनुज अग्रवाल
(c) अरुण कुमार
(d) अरविंद सिंह 
(e) विनीत गुलाटी


Q13. 1999 में नव-नीता पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले लेखक का नाम बताइए।
(a) नवनीता देवसेन 
(b) विक्रम सेठ
(c) सुनीता गुप्ता
(d) रूपा बाजवा
(e) अमित चौधरी


Q14. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम)  ने घाना को देश में पीने योग्य पानी परियोजना के लिए  _______________________  का लाइन ऑफ़ क्रेडिट प्रदान किया है।
(a) 10 मिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 20 मिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 50 मिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 40 मिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 30 मिलियन अमरीकी डॉलर


Q15. निम्नलिखित में से कौन राज्य “इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019” की सूची में सबसे नीचे पायदान पर है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) झारखंड
(e) बिहार


Solutions



S1. Ans.(c)
Sol. The Indian Coast Guard (ICG) tested its efficiency and preparedness during the Regional Level Search and Rescue Workshop and Exercise 2019 (ReSAREX- 19) conducted off the Goa coast.


S2. Ans.(b)
Sol. According to ‘India Justice Report 2019’, Maharashtra is the top state in delivering justice to its citizens followed by Kerala, Tamil Nadu, Punjab and Haryana in the first-ever ranking of states on their capacity to deliver justice to citizens.


S3. Ans.(e)
Sol. Public sector Indian Bank has signed a memorandum of understanding with Muthoot Microfinance to serve Micro, Small and Medium Enterprises(MSME).


S4. Ans.(d)
Sol. Kumar Mangalam Birla, chairman of the Aditya Birla Group, was conferred the ABLF Global Asian Award, for “powerful individual whose business footprint and commitment to excellence have engaged international interest and attention”.


S5. Ans.(c)
Sol. The American financial service company Moody’s has downgraded India’s economic outlook to “Negative” from “Stable”. This downgrade was due to slow growth in the economy. It also predicted that slow growth would be prolonged and would also have debt rises.

S6. Ans.(b)
Sol. India will host the 2023 Men’s Hockey World Cup from 13th to 29th of January. The International Hockey Federation (FIH) India will play host to the men’s tournament while Spain and the Netherlands have been named as the co-hosts of the 2022 Women’s World Cup scheduled to be held from 1st to 22nd of July.

S7. Ans.(c)
Sol. This unique film section for differently-abled in International Film Festival of India (IFFI) will witness the screening of three films, two in Hindi – Lage Raho Munna Bhai and M.S. Dhoni: The Untold Story and one in Konkani- Questao De Confusao in Konkani.


S8. Ans.(a)
Sol. UMANG stands for ‘Unified Mobile App for New–Age Governance’. It is developed by the Ministry of Electronics and Information Technology to promote Digital India initiative.

S9. Ans.(d)
Sol. The 11th BRICS Summit held in Brasilia, Brazil. The theme of the Summit this year is “Economic Growth for an Innovative Future”. 

S10. Ans.(e)
Sol. Google India has appointed Sanjay Gupta as its new country manager and vice-president of sales and operations for India.

S11. Ans.(a) 
Sol. According to ‘India Justice Report 2019’, the list of seven small states (population less than one crore each) was topped by Goa, followed by Sikkim and Himachal Pradesh.


S12. Ans.(d)
Sol. Arvind Singh, a 1988-batch IAS officer of Maharashtra cadre, took charge as the chairman of the Airports Authority of India (AAI). 


S13. Ans.(a)
Sol. Sahitya Akademi awardee writer Nabaneeta Dev Sen passed away. A poet, novelist and short-story writer, Dev Sen won the Sahitya Akademi award in 1999 for her book ‘Naba-Nita’. She was also the recipient of the Padma Shri in 2000. 

S14. Ans.(e)
Sol. The Export-Import (Exim) Bank has provided a USD 30 million (about Rs 210 crore) line of credit to Ghana for a potable water project in the country.

S15. Ans.(c)
Sol. Uttar Pradesh are at the bottom in India Justice Report 2019. 




Current Affairs Questions for Banking Exams | 10th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Current Affairs Questions for Banking Exams | 10th November 2019 | In HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *