Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स...

IBPS RRB PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 20 अक्टूबर 2019

IBPS RRB PO/Clerk Main Current Affairs Questions: 10th September


IBPS RRB PO/Clerk Main Current Affairs


करंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे आगे हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्थिर और वर्तमान समाचारों को कवर करते हैं जो चारों ओर हो रहा है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान भाग से होते हैं। वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा यानी एसबीआई क्लर्क मुख्य 2019 परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। आपके सीखने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक महीने की हिंदू समीक्षा बैंकरसडा पर प्रदान की जाती है। क्विज़ का प्रयास करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।

Q1. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सुदीप लखटकिया
(b) सुधीर प्रताप सिंह
(c) अनूप कुमार सिंह
(d) आर.सी. तायल
(e) जे.एन. चौधरी

Q2. चिली के सैंटियागो में इस साल की इंटरपोल आमसभा में रखे गये प्रस्ताव के बाद भारत _____  में 91वीं इंटरपोल आमसभा की मेजबानी करेगा।
(a) 2019
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022
(e) 2023

Q3. निम्नलिखित में से बांग्लादेश के किस विश्व विख्यात चित्रकार का निधन हो गया है?
(a) ज़ैनुल आबेदीन
(b) कालिदास कर्मकार
(c) राशिद चौधरी
(d) नितुन कुंडू
(e) दिलारा बेगम जॉली

Q4. अंडमान और निकोबार कमांड (ANC) द्वारा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास 2019 (DANX-19) का कौन-सा संस्करण शुरु किया गया है?
(a) पहला संस्करण
(b) दूसरा संस्करण
(c) तीसरा संस्करण
(d) चौथा संस्करण
(e) पांचवा संस्करण

Q5. परमाणु ऊर्जा कॉन्क्लेव 2019 के 11वें संस्करण का विषय क्या है?
(a) Nuclear Energy: Inspiration for Growth and Energy Security
(b) Nuclear Power: Towards a Clean & Base Load Energy
(c) Nuclear Power: Growth Prospects
(d) Economics of Nuclear Power: Innovation towards Safer & Cost-Effective Technologies
(e) Creating conditions for rapid capacity addition on nuclear power in India

Q6. 20वीं पशुधन जनगणना 2019 के अनुसार, भारत के किस राज्य में पशुधन संख्या सबसे अधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र

Q7. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNHRC) का नया सदस्य नहीं है?
(a) ब्राज़िल
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया
(e) जापान

Q8. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने __________ को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) के पूर्ण कालीन सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
(a) शशांक सक्सेना
(b) ज्ञानेश्वर कुमार सिंह
(c) राजीव मणि
(d) उन्नीकृष्णन
(e) सुधाकर शुक्ला

Q9. बैले डांसर एलिसिया अलोंसो का हाल ही में निधन हो गया है। निम्नलिखित में से वह किस देश से है?
(a) बहामास
(b) मैक्सिको
(c) क्यूबा
(d) हैती
(e) जमैका

Q10. “Mind Master: Winning Lessons from a Champion’s Life”, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अभिजीत कुंटे
(b) कृष्णन शशिकिरण
(c) पेंताला हरिकृष्ण
(d) विश्वनाथन आनंद
(e) बसकरन अधिबन

Q11. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पहली बार केवल महिलाओं की चहलकदमी को पूरा किया है?
(a) SUPARCO
(b) ROSCOSMOS
(c) JAXA
(d) NASA
(e) ISRO

Q12. संयुक्त राष्ट्र की आमबैठक ने कितने राष्ट्रों को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के लिए चुना है?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 15
(e) 14

Q13. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) कोली सेक
(b) मैरी रॉबिन्सन
(c) बर्ट्रेंड रामचरण
(d) लुईस आर्बर
(e) नवनीतथेम पिले

Q14. अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग संगठन (इंटरपोल) में कितने सदस्य देश हैं?
(a) 190
(b) 191
(c) 192
(d) 193
(e) 194

Q15. यूरोपीय संघ के नेताओं ने किसे यूरोपीय सेंट्रल बैंक का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
(a) मिशेल कैमडेसस
(b) रोड्रिगो राटो
(c) क्रिस्टीन लेगार्ड
(d) डोमिनिक स्ट्रॉस-काह्न
(e) जोहान विट्टेवीन

Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. A senior 1985-batch IPS officer of Gujarat cadre Anup Kumar Singh has been appointed as Director-General of the National Security Guard (NSG).


S2. Ans.(d)
Sol. India will host the 91st Interpol General Assembly in 2022 after a proposal received the overwhelming support of member countries at this year’s congregation at Santinago in Chile.


S3. Ans.(b)
Sol. Internationally acclaimed painter of Bangladesh Kalidas Karmakar passed away in Dhaka.


S4. Ans.(b)
Sol. Andaman and Nicobar Command (ANC) has conducted the 2nd edition of Defence of Andaman & Nicobar Islands 2019 (DANX-19). 


S5. Ans.(d)
Sol.  The theme of the 11th Edition of Nuclear Energy Conclave 2019 is “Economics of Nuclear Power: Innovation towards Safer & Cost-Effective Technologies”. It was organized by India Energy Forum (IEF).


S6. Ans.(a)
Sol. According to 20th Livestock Census 2019, Uttar Pradesh has the highest number of livestock of 67.8 million in India.


S7. Ans.(c)
Sol. The United Nation General Assembly has elected 14 States to the 47 member body of UN Human Rights Council(UNHRC). The Assembly elected Armenia, Brazil, Germany, Indonesia, Japan, Libya, Marshall Islands, Mauritania, Namibia, Netherlands, Poland, Republic of Korea, Sudan and Venezuela.


S8. Ans.(e)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the appointment of Sudhaker Shukla as Whole-Time Member, Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI).


S9. Ans.(c)
Sol. Cuban ballet dancer Alicia Alonso passed away at 98. she is considered one of the greatest 20th Century ballerinas.


S10. Ans.(d)
Sol. Indian Chess player, Viswanathan Anand has penned a book titled “Mind Master: Winning Lessons from a Champion’s Life”.


S11. Ans.(d)
Sol. Nasa astronauts Christina Koch and Jessica Meir have made history by completing the first-ever all-female spacewalk.


S12. Ans.(e)
Sol. The United Nation General Assembly has elected 14 States to the 47 member body of UN Human Rights Council(UNHRC).


S13. Ans.(a)
Sol. The present president of UN Human Rights Council(UNHRC) is Coly Seck.


S14. Ans.(e)
Sol. Interpol is an international police cooperation organisation with 194 member states and 100 years of experience of international cooperation in policing.


S15. Ans.(c)
Sol. European Union leaders confirmed the appointment of Christine Lagarde as the new chief of the European Central Bank.

You may also like to Read:
IBPS RRB PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *